Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Online Gas Booking कैसिंल कैसे करे | HP, Indane, Bharat गैस बुक कैसे करें

Online Gas Booking कैसिंल कैसे करें | HP, Indane, Bharat गैस बुक कैसे करें । Online Gas Booking Cancel Kaise Kare

दोस्तों भागदौड़ भरी जिदंगी एक अहम हिस्सा गैस सिलेंडर भी है. जैसा कि हम सभी को विधित है कि, तकनीकि युग में सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं, फिर चाहे वह बिजली बिल जमा करना हो या नगर पालिका का जलकर सभी कार्य के लिए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है. आप सभी के मन में जिज्ञासा होगी कि, आख़िर ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करें? यदि हां तो हमारा यह लेख आप सभी के लिए बेहद ही मददगार साबित होने वाला है. पोस्ट के जरिए आज हम केवल इसी विषय में जानेंगे की आख़िर कैसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन गैस बुकिंग और उसे कैसिंल किस प्रकार कर सकते हैं. तो फिर चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं, Online Gas Cylinder Booking की जानकारी.

ऑनलाइन गैस बुक कैसे करें (एचपी, इंडेन, भारत)?

दाेस्तों वर्तमान समय में अब आप अपने LPG cylinder की बुकिंग घर बैठे बेहद ही आसानी से कर सकते हैं. वह भी मोबाइल के कुछ buttons को click करके. सभी Gas Providers जैसे की Indane Gas, HP Gas और Bharat Gas के अपने अपने online LPG booking services, जिनमें जाकर उपभोक्ता अपना account बनाकर Online भी apply कर सकते हैं.

हमारे द्वारा पोस्ट के जरिए नीचे आपकों कुछ steps बताए गए हैं, जिन्हें follow कर आप अपना LPG cylinder प्राप्त कर सकते हैं.

1.  दोस्तों सर्वप्रथम आपकों इन तीनों Gas providers में से किसी एक में खुद को Register करना है, जिसके बाद ही आप Online book कर सकते हैं.

2.  Account बनाने के बाद उसमें पहले logged in करना होगा.

3.  एक बार आप logged in हो जाने के बाद आपके सामने आपके Account के सारे information प्रदर्शित होंगे.

4.  इसके बाद आपको बहुत सारे option देखने को मिलेंगे जहां पर आप दर्जनों services का लाभ मिल सकेगा.

5.  यदि आपको Gas Booking ही करना है तब आपको सबसे पहले option चुनना होगा जो की है Order/Track your refill.

6.  उसे चुनने के बाद आपको वो payment के option भी देगा, जहाँ आप Online या फिर Cash on delivery का इस्तमाल कर सकते हैं.

7.  एक बार आपने payment option चुन लिया तब आप सामने एक screen आ जायगा जहाँ पर आपके distributer का नाम, delivery date, Email, PAN Number, Phone number इत्यादि.

8.  ऐसा करते ही आपने अपने Gas booking के लिए Online Order कर दिया है.

Online Gas Booking के लिए आपका Pancard आपके Gas Account के साथ जुड़ा होना अनिवार्य है अन्यथा आप Online booking नहीं कर सकते हैं. दोस्तों रजिस्टर होने के बाद आप बुकिंग के अनुरुप ही कैसिंल कर सकते हैं. एक बार सिलेंडर बुक होने के बाद कुछ घंटों के भीतर आप उसे कैसिंल कर सकते हैं

Online Gas Booking करने के क्या फायदे हैं?

दोस्तों तो चलिए अब जानते हैं की Online Gas Booking करने के क्या benefits यानी कि फायदे होते हैं.

  • इसके लिए को additional charges देने की बिल्कुल जरुरत नहीं होती है.
  • यह एक बेहद ही Safe यानी की सुरक्षित और convenient प्रक्रिया है एलपीजी booking और refill करने का.
  • इसमें आपको बार बार gas agency जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और distributer के साथ constant follow-ups भी नहीं करना पड़ता है.
  • Refill के लिए आप book कहीं पर भी और कभी भी कर सकते हैं.
  • इसमें payment method भी काफी आसान होता है.
  • इसके साथ आप अपने Delivery की tracking भी कर सकते हैं.

गैस सिलेंडर हम किन-किन माध्यमों से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं?

मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कर के, गैस बुकिंग नम्बर प्राप्त कर के, मोबाइल एप्प के माध्यम से, मैसेज भेज कर आदि से गैस सिलेंडर रिफील के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

यदि हमें मोबाइल एप्प से गैस सिलेंडर बुक करना है तो हमे क्या करना होगा?

मोबाइल एप्प से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले आपकों आपके संबंधित सिलेंडर प्रोवाइडर एप्प को डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद एप्प में रजिस्ट्रेशन करें. फिर सभी जानकारियों के सत्यापन के बाद आप एप्प का इतेमाल कर सकते हैं. अधिक जानकारी पोस्ट में दी गई है उम्मीदवार दिए गए लेख के माध्यम से आसानी से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमें पूर्ण विश्वास है कि, हमारे द्वारा आप लोगों को ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. हम अनुरोध करते हैं कि, आप लोगों को HP गैस बुक कैसे करें के बारे में ठीक तरीके से समझ आ गया होगा.

इसे भी पढ़े :

  • E Shram Card Online Registration 2021 – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • जमीन किसके नाम पर है, ऑनलाइन कैसे पता करें | How to check land owner name online in hindi

The post Online Gas Booking कैसिंल कैसे करे | HP, Indane, Bharat गैस बुक कैसे करें appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

Online Gas Booking कैसिंल कैसे करे | HP, Indane, Bharat गैस बुक कैसे करें

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×