Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ayushman Health Card Download – आधार की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड

Ayushman Health Card Download – आधार की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड ! ऐसे करे मोबाइल से अपना हेल्थ कार्ड डाउनलोड !

Ayushman Health Card Download –  दोस्तों ऐसे बहुत से भारतीय लोग हैं, जिन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बना लिया है, लेकिन किसी अपरिहार्य कारणों से उनके पास इस कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं है. ऐसे में यदि आपके पास भी आयुष्मान कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं है. तो इस पोस्ट में बने रहे आज की इस लेख में हम आपकों बताएंगे कैसे आप आधार कार्ड की मदद से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए होना चाहिए आधार मे मोबाइल नंबर लिंक –

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड आपके वर्तमान मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. साथ ही आधार में लिंक मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए क्योंकि आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करते समय जो भी मोबाइल नंबर आधार में लिंक होता है, उस पर एक OTP भेजी जाती है. जो OTP को पोर्टल पर बताए गए स्थान पर डालना होता हैं.

ऐसे करें आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड –

  • आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इस पोर्टल पर https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard चले जाएं।
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको आधार कार्ड का ऑप्शन दिखाई देना आप उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप Scheme वाले ऑप्शन में PMJAY सेलेक्ट कर ले, और अपना स्टेट सेलेक्ट कर ले !
  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर दाल दे और Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • जैसे ही आप Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा।
  • आप इस OTP को Enter कर दे और इसके बाद verify बटन पर क्लिक कर दे।
  • जैसे ही आप verify बटन पर क्लिक करेगे, आपका आयुष्मान कार्ड डिस्प्ले होने लगेगा। अब आप चाहे तो इस कार्ड को डाउनलोड कर के भी इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख सकते है।

Invalid OTP Please try again बताने पर करे ये काम –

Ministry Of Health and Family Welfare ने Ayushman Health Card Download करने की सुविधा अभी अभी सुरु की है, जिसके कारण Ayushman Health Card डाउनलोड करने की सर्विस बराबर काम नहीं कर रही है. तो अगर आपको भी Invalid OTP Please try again वाला error दिख रहा है, तो आपकों परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं आप कुछ दिन बाद फिर से इसी वेबसाइट पर दोबारा से कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश कर सकते है. जब पोर्टल सुव्यवस्थित ढंग से चलने लगे तो आप अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

यह उपयोगी जानकारी भी देखे –

  • Satta Matka के वो 36 नाम जो सबसे ज्यादा किये जाते है सर्च
  • जानिए सट्टा मटका से जुड़ी तमाम जानकारी-Satta Matka Kya Hota Hai

The post Ayushman Health Card Download – आधार की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

Ayushman Health Card Download – आधार की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×