Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने हेतु आवेदन पत्र | Request Letter for Drainage Construction, Cleaning

शिकायती पत्र या यूँ कहें आवेदन पत्र, ये आप किसी भी विषय पर बेहद ही आसानी से लिखा जा सकता हैं, यह आवेदन पत्र आप शिकायत, अधूरे कार्यों को पूर्ण करने, किसी प्रभारी की शिकायत या पुलिस से किसी प्रकार की सहायता हेतु आदि जैसे कई विषयों पर लिख सकते है. उदाहरण के लिए आज हम आपको इस पोस्ट (ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने हेतु आवेदन पत्र | Request Letter for Drainage Construction,Cleaning) में ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने हेतु पत्र कैसे लिखा जाता है ये बताएँगे. आशा है ये आवेदन पत्र आपकी सहायता ज़रुर करेगा.

ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने हेतु आवेदन पत्र | Application Letter for Drainage Construction, Cleaning

सेवा में ,
जलकार्य एवं सीवरेज विभाग प्रभारी
नागदा नगर, जिला उज्जैन
मध्यप्रदेश

विषय – अधूरी ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने के संदर्भ में।

महोदय ,

सविनय अनुरोध है कि, हम बिड़लाग्राम के रहवासी पिछले कुछ समय से ड्रेनेज की समस्या से परेशान हैं. ड्रेनेज लाइन चोक या जाम हो जाने कारण हमारे घरों और बोरिंगो में ख़राब पानी आ रहा हैं. बीते वर्ष नगर पालिका द्वारा नई ड्रेनेज लाइन का कार्य किया था. लेकिन बारिश अत्यधिक होने के कारण हमारी लाइन में कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया था. अर्थात कार्य पूर्ण नहीं हुआ था. पूरानी ड्रेनेज लाइन के बार-बार चोक होने से यह गन्दा पानी भूमिगत जल और नलो तक पहुँच जाता है ,जिससे पेयजल में दूषित पदार्थ पहुँच कर स्थिति को विकट बना देते हैं.

महोदय ,हमने इस सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी से भी शिकायत की और साथ ही स्थानीय विधायक से भी बहुत बार शिकायत की लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया .अत: आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द हमारी लाइन में अधुरी ड्रेनेज लाइन का कार्य पूर्ण करवाया जाए , जिससे हमारे जीवन यापन में सुधार हो सके .आपसे इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा हैं .

सधन्यवाद
भवदीय
एड्रेस – गर्वनमेंट कॉलोनी बिड़लाग्राम, बाबा रामदेव मंदिर के सामने
वार्ड क्रमांक – 12
सभी रहवासी संघ की सिग्नेचर प्राथना पत्र के पीछे देखें

इसे भी पढ़े :

  • बिजली बिल की शिकायत हेतु आवेदन पत्र | Complaint letter for high electricity bill in hindi
  • प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें | How To Write Letter to Prime Minister In Hindi
  • ऑफिस में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Leave Application Letter For Office In Hindi

The post ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने हेतु आवेदन पत्र | Request Letter for Drainage Construction, Cleaning appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने हेतु आवेदन पत्र | Request Letter for Drainage Construction, Cleaning

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×