Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आपकी ब्रा के स्ट्रैप आपकी ड्रेस के बाहर नहीं झलकें: जानें बेहद ही प्रभावी टिप्स

आपकी ब्रा के स्ट्रैप आपकी ड्रेस के बाहर नहीं झलकें: जानें बेहद ही प्रभावी टिप्स । Tricks to Ensure Bra Straps are not Visible in hindi

रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार अनेक कारणों से आपकी ब्रा के स्ट्रैप कंधों पर ठीक से फिट नहीं हो पाती, और गले से झांकती हुई दिखाई देती हैं, जो बेहद भद्दा लगने के साथ साथ आपके पूरे साज संवार पर पानी फेर देता है. कई बार यह परेशानी ऐसी जगह आती है कि, हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. खैर चिंता की कोई बात नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से बहुत हद तक निजात पा सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं उपाय-

न्यूड ब्रा:

न्यूड ब्रा का मतलब है आपकी त्वचा के रंग से हुबहू मेल खाती ब्रा. इसे आवश्यक रूप से आपने साथ रखें. इस प्रकार की ब्रा किसी भी तरह की ड्रेस के नीचे छिप जाती है. खास कर सफेद रंग के ब्लाउज, टॉप या ड्रेस के नीचे सदैव न्यूड ब्रा पहनने की आदत बनाए. बेहद ही पारदर्शी फैब्रिक की ड्रेस के नीचे भी न्यूड ब्रा आवश्यक रूप से पहने.

सिलिकॉन ब्रा:

यह ब्रा स्ट्रैपरहित ब्रा होती है जिनके कप में सिलिकॉन लगा होता है. इसकी अंदरूनी सतह पर चिपकने वाला पदार्थ होता है, जो ब्रा को वक्ष स्थल पर टिका रहता है. यह सिलिकॉन ब्रा बैकलेस, गहरे गले के ब्लाउज़, टॉप या ड्रेस अथवा ऑफ़ शोल्डर टॉप अथवा ड्रेस के नीचे पहनने का बेहतरीन विकल्प होती है. सिलिकॉन ब्रा आरामदेह होती हैं.
इसे कभी-कभी ही पहनना चाहिए कारण इसे पहनने से आपको इरिटेशन की परेशानी हो सकती है. ध्यान रहे कि, नियमित रूप से पहनने से आपको को एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है. इस ब्रा को 8 घंटे से अधिक देर तक कतई नहीं पहनना चाहिए.

पारदर्शी स्ट्रैप वाली ब्रा:

आजकल बाजार में पारदर्शी (ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप) वाली ब्रा भी आती हैं, जो अपनी पारदर्शिता के कारण आपके ब्लाउज, टॉप अथवा ड्रेस के गले से नहीं झांकती.

सही फ़िटिंग की ब्रा पहनें:

हमेशा आप सही शेप और साइज़ की ब्रा पहनें. ब्रा के कप का साइज़ भी मानक होना चाहिए. सही कप साइज़ की ब्रा नहीं पहनने से उसके स्ट्रैप कंधों पर अच्छी तरह से फिट नहीं होंगे, जिससे उनके आपके ब्लाउज़, टॉप या ड्रेस की नेकलाइन पर बाहर दिखने के चान्स अधिक रहती है.

मैचिंग कलर की ब्रा पहने:

अपनी ब्रा के स्ट्रैप को आपके गले से झांकने से बचाने के लिए अपने ब्लाउज, टॉप अथवा ड्रेस के रंग की ब्रा खरीदने की आदत बनाएं. ऐसा करने पर यदि आप बड़े गले के ब्लाउज़ अथवा स्पेगेटी टॉप या स्लीवलैस टॉप अथवा ड्रेस पहनेंगी, तो वे बाहर दिखने पर भी बेकार नहीं लगेंगी.

स्ट्रैप होल्डर:

अपने ब्लाउज, टॉप या ड्रेस मैं गले के दोनों तरफ छोटे-छोटे स्ट्रैप होल्डर सिलवाएं, जिससे आपकी ब्रा के स्ट्रैप उनके भीतर रह सकें और गले से बाहर न दिखें. स्ट्रैप होल्डर छोटी-छोटी संकरी पट्टी होती हैं जो गले के दोनों तरफ कंधे पर एक तरफ से सिली हुई होती हैं और दूसरी ओर उसमें एक टिच बटन या हुक लगा होता है.स्ट्रैप होल्डर की सहायता से आप के स्ट्रैप इन के भीतर रहेंगे और बाहर नहीं दिखेंगे.

सेफ्टीपिन अथवा पेपर पिन का उपयोग:

एक गहरे मुड्डो वाला स्लीवलेस ब्लाउज़, ड्रेस अथवा रेसर बैक टैंक टॉप पहनने जा रही हैं, और आप चाहती हैं कि आप की ब्रा के स्ट्रैप किसी को नहीं दिखाई दें, तो इसके लिए आप पीठ पर ऊपर की ओर एक सेफ्टीपिन अथवा पेपर क्लिप का इस्तेमाल कर दोनों स्ट्रैप को सेफ़्टीपिन अथवा पेपर क्लिप में घुसा दें. इस प्रकार पिन या क्लिप में घुसाने से आपके स्ट्रैप टैंक टॉप के संकरे ऊपरी हिस्से के भीतर छुप जाएंगे और बाहर कतई नहीं दिखाई देगी.

ब्रा क्लिप:

यदि आप अपनी पीठ पर ब्रा के दोनों स्ट्रैप्स को सेफ्टीपिन या पेपर क्लिप की मदद से उन्हें छिपाने के ख्याल से असहज महसूस करती हैं, तो उस स्थिति में ब्रा क्लिप एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी मदद से आपकी पीठ पर दोनों स्ट्रैप पास पास आ जाएंगे और आप अपना रेसर बैक टैंक टॉप अपने स्ट्रैप के पीछे से दिखाई देने का डर नहीं रहेगा.

कन्वर्टर:

यदि आप बहुत डीप बैक का ब्लाउज, टॉप अथवा कोई ड्रेस पहनना चाहती हैं तो उस स्थिति में एक ब्रा स्ट्रैप कनवर्टर जरूर खरीदें. यह कनवर्टर आपकी ब्रा की बैक पट्टी से जोड़ कर उन्हें नीचे रखेगा, जिससे आपकी ब्रा का पिछला हिस्सा पीछे की गहरी नेक लाइन से नहीं झलकेगा.

इसे भी पढ़े :
  • भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड 2021, जानें खासियत – Best Bra Brands in India
  • कॉटन की ब्रा बनाने का आसान तरीका

The post आपकी ब्रा के स्ट्रैप आपकी ड्रेस के बाहर नहीं झलकें: जानें बेहद ही प्रभावी टिप्स appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

आपकी ब्रा के स्ट्रैप आपकी ड्रेस के बाहर नहीं झलकें: जानें बेहद ही प्रभावी टिप्स

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×