Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शारदीय नवरात्रि में करनी हो अपनी मनोकामना पूरी, तो करें इन सिद्धी मंत्रों का जाप

शारदीय नवरात्रि में करनी हो अपनी मनोकामना पूरी, तो करें इन सिद्धी मंत्रों का जाप । Navratri Chant These Mantras Please Goddess Durga In Hindi

मोबाइल युग चल रहा है, इंसान आधुनिक में जीवन में चिंता, कष्ट और इनके कारण होने वाली अस्थिरता एक सामान्य बात हो गई है. लेकिन हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शारदीय नवरात्रि एक ऐसा सुयोग माना जाता है, जब इन सामान्य दिखने वाले असामान्य कष्टों को दूर करने का उपाय व साधन हर व्यक्ति के पास होता है. नवरात्र के नौ दिनों तक यदि व्यक्ति माँ दुर्गा के नौ रूपों को स्मरण करता हुआ कुछ मंत्रों का जाप करें तो इन कष्टों से मुक्ति बेहद ही आसानी से मिल जाती है. इतना ही नहीं इंसान को जीवन के हर मुश्किल हालत का मुकाबला करने की हिम्मत और रास्ता दिखाई पड़ता है. जीवन के हर पड़ाव पर सफलता दिलवाने वाले यह मंत्र इस प्रकार हैं:

पति प्राप्ति के लिए मंत्र

पत्नी प्राप्ति के लिए मंत्र

पत्‍‌नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥

संतान-सुख पाने के लिए

दोस्तों यदि परिवार में संतान-सुख की कमी है तब इस नवरात्रि माँ दुर्गा को इस मंत्र से प्रसन्न किया जा सकता है:

नन्दगोपगृहे जाता यशोदागर्भ सम्भवा।
ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिनी

वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए इस मंत्र का जाप करें

इतना ही नहीं यदि आपके वैवाहिक जीवन में बेहद ही उथल-पुथल मची है. परिवार से सुख-शांति का वातावरण पूर्ण रूप से लौट गया है, तो ऐसी स्थिति को सुधारने के लिए माँ दुर्गा के इस मंत्र का सच्चे मन से जाप करना चाहिए:

या देवि! सर्वभूतेषु शांति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

जीवन में प्रसन्न रहने के लिए

तनाव भरे जीवन में भी हमेशा खुश रहने के लिए माँ दुर्गा के इस मंत्र का जाप किया जा सकता है:

प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि।
त्रैलोक्यवासिनामीडये लोकानां वरदा भव।।

परिवार की बाधाओं की शांति के लिए मंत्र

जब बड़े जतन के बाद भी परिवार में कष्टों का वास हो तब माँ दुर्गा को इस मंत्र से संतुष्ट करके इन बाधाओं को दूर किया जा सकता है:

सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥

धन की कमी को दूर करने के लिए मंत्र

परिवार में आए धन के संकट को दूर करने के लिए शारदीय नवरात्रि में इन मंत्रो का जाप लाभकारी सिद्ध हो सकता है:

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो:
स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्र्यदु:खभयहारिणि का त्वदन्या
सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽ‌र्द्रचित्ता॥

रोगमुक्त शरीर और घर में सुख-सौभाग्य:

परिवार का हर सदस्य सदा रोगमुक्त रहे तब ही घर में सुख-सौभाग्य का वास रह सकता है। इस नवरात्रि के दिनों में पूजा के साथ इन मंत्रो का जाप करने से आपका यह उद्देश्य पूरा हो सकता है:

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥

हर मनोकामना पूरी करने के लिए:

जीवन में अगर प्रत्येक मनोकामना को निर्विध्न पूरा करना चाहते हैं तब इस मंत्र का विधि-विधान से इस नवरात्रि जाप किया जा सकता है:

या देवि! सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

इसे भी पढ़े :

  • घर में सुख – शांति के लिए बेहद ही चमत्कारी मंत्र
  • बुखार उतारने के लिए शक्तिशाली रोगनाशक मंत्र
  • नमामि शमीशान निर्वाण रूपं : शिव रुद्राष्टकम 

The post शारदीय नवरात्रि में करनी हो अपनी मनोकामना पूरी, तो करें इन सिद्धी मंत्रों का जाप appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

शारदीय नवरात्रि में करनी हो अपनी मनोकामना पूरी, तो करें इन सिद्धी मंत्रों का जाप

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×