Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Devutthana Ekadashi in Hindi: इस दिन मनाई जाएगी देवोत्थान एकादशी, यहां जानिए इससे जुड़ी व्रत कथाएं

देवउत्थान एकादशी के दिन किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक तुलसी विवाह भी है. (Devutthana Ekadashi in Hindi)

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत (Devutthana Ekadashi in Hindi) का खास महत्व है. प्रतिवर्ष कुल 24 एकादशी व्रत आते हैं लेकिन अधिकमास या मलमास पड़ने पर इन व्रतों की संख्या बढ़कर 26 हो जाती है. आषाढ शुक्ल एकादशी को देव-शयन एकादशी के बाद से प्रारम्भ हुए चातुर्मास का समापन कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन को देवोत्थान एकादशी उत्सव के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है. देवोत्थान एकादशी को देव प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी पुकारा जाता है. यह भारत में मनाये जाने वाले प्रमुख पर्वों में से एक है और यह पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है. यह एकादशी कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी को मनाई जाती है.

हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यता है कि अषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु अपने चार महीने की निद्रा में चले जाते है और इसके बाद वह कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन नींद्रा से उठते है. यही कारण है कि इस दिन को देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. वैष्णव संप्रदाय के लोगो द्वारा इसे बेहद ही उत्साह के साथ मनाया जाता है.

देवउठनी एकादशी समय– Devutthana Ekadashi in Hindi

देवउत्थान एकादशी- 14 नवंबर (रविवार)

शुभ मुहूर्त -14 नवंबर के दिन सुबह 5.48 बजे से आरंभ

समापन – इसका समापन अगले दिन 15 नवंबर को 6.39 बजे सुबह में होगा.

देवउठनी एकादशी व्रत एवं पूजन विधि

प्रबोधिनी एकादशी, देवउठनी एकादशी (Devutthana Ekadashi in Hindi) या देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस पूजा अर्चना में भगवान विष्णु से जागने का आह्वान किया जाता है.

  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और फिर भगवान विष्णु का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें.
  • आंगन में भगवान विष्णु के चरणों की आकृति बनाएं लेकिन धूप आने पर चरणों को ढ़क दें.
  • जिसके बाद एक ओखली में गेरू से चित्र बनाकर फल, मिठाई, ऋतुफल और गन्ना रखकर एक डलिया से ढक दें.
  • इस दिन रात्रि के समय अपने घरों के बाहर और पूजा स्थल पर दीया आवश्यक रूप से जलाएं.
  • रात में पूरे परिवार के साथ भगवान विष्णु और अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करें.
  • पूजा में सुभाषित स्त्रोत पाठ, भगवत कथा और पुराणादि का श्रवण व भजन आदि गाएं.
  • रात्रि के दौरान भगवान विष्णु को शंख, घंटा-घड़ियाल आदि बजाकर उठाएं.

तुलसी विवाह और देवउत्थान एकादशी– Devutthana Ekadashi in Hindi

देवउत्थान एकादशी (Devutthana Ekadashi in Hindi) के दिन किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक तुलसी विवाह भी है. इस एकादशी की संध्या पर तुलसी विवाह करने का एक अनुष्ठान है. यह तुलसी विवाह भगवान शालिग्राम (भगवान विष्णु के अवतार) और तुलसी (पवित्र पौधे) के बीच होता है. तुलसी को भी ‘विष्णु प्रिया’ के रूप में ही श्रद्धेय माना जाता है. कथाओं और हिंदू ग्रंथों के अनुसार  जिन जोड़ों के पास संतान के रूप में बेटी या लड़की नहीं है, उन्हें कन्यादान का पुण्य पाने के लिए अपने जीवनकाल में एक बार तुलसी विवाह का अनुष्ठान जरूर करना चाहिए.

देवउत्थान एकादशी से जुड़ी कहानी

हिंदू धर्म की पौराणिक कथा के अनुसार एक बार देवी लक्ष्मी ने भगवान विष्णु से कहा कि हे भगवान! आपकी अनिश्चित नींद और जागृति का समय पूरी दुनिया को परेशान करता है. कभी-कभी तो आप सालों तक सोते हैं और कभी-कभी कई दिन और रात जागते हैं. इस कारण पृथ्वी पर सभी चीजों में बाधा उत्पन्न हो रही है. यह मेरे विश्राम में बाधक है और मुझे आराम करने का समय बिल्कुल भी नहीं मिलता है. इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आपको समय पर सोना चाहिए.

यह बातें सुनकर भगवान विष्णु ने मुस्कुराया और देवी से कहा कि अब से मैं चार महीने के लिए सो जाऊंगा. पौराणिक मांन्यता है कि जो भक्त भगवान विष्णु की जागृति और नींद के समय उनके प्रति अत्यधिक समर्पण और उत्साह के साथ पूजा करते हैं वह भगवान विष्णु का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और भगवान विष्णु उनके घर में निवास करते हैं.

इसे भी पढ़े :

  • देवउठनी ग्यारस 2021 : महत्व, पूजा विधि और कथा | Dev Uthani Gyaras Mahatva
  • देवउठनी एकादशी की पूजा विधि । Dev Uthani Ekadashi Pooja Vidhi
  • देवउठनी एकादशी 2021 विवाह मुहूर्त । Devuthani Ekadashi 2021 Vivah Muhurat
  • देवउठनी एकादशी पर यह 20 उपाय करें, खुल जाएंगे भाग्य के बंद दरवाजें

The post Devutthana Ekadashi in Hindi: इस दिन मनाई जाएगी देवोत्थान एकादशी, यहां जानिए इससे जुड़ी व्रत कथाएं appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

Devutthana Ekadashi in Hindi: इस दिन मनाई जाएगी देवोत्थान एकादशी, यहां जानिए इससे जुड़ी व्रत कथाएं

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×