Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? | Shramik card vs eShram Card

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? | Shramik card vs eShram Card | what is different of shramik card and eShram card | Labour card vs UAN card

नमस्कार दोस्ताें जैसा कि आप सभी लोग इस बात से भली भांती परिचित है कि, हाल ही में सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए ई श्रम कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की है. लाखों श्रमिकों ने अपना ही श्रम कार्ड बनवा भी लिया है, लेकिन ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि क्या इस श्रम कार्ड और श्रमिक कार्ड दोनों एक ही है या अलग अलग है या ए श्रम कार्ड और श्रमिक कार्ड में क्या अंतर है, इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि इस श्रम कार्ड और श्रमिक कार्ड में क्या अंतर है.
श्रमिक कार्ड क्या है ?
What is shramik card ?
श्रमिक कार्ड के अंतर्गत ऐसे मजदूर आते हैं किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करते हैं उदाहरण के तौर पर – लोहार, बढ़ाई, बुनकर, पेंटर आदि.
Shramik card vs eShram Card
श्रमिक कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है ?
Shramik card eligibility
यदि आप एक मजदूर हैं और आपने कहीं पर भी 90 दिनों का निर्माण कार्य किया है तो आप लोग श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं.
श्रमिक कार्ड बनवाने के दस्तावेज
Shramik card document required
 
  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • नियोजन प्रमाण पत्र 
नियोजन प्रमाण पत्र क्या है ?
What is niyojan praman Patra ?
 
दोस्तों आपने जिस भी ठेकेदार के यहां 90 दिनों तक यानी तीन माह तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य किया है आपको उसी से एक कागज पर लिखवा लेना है और साथ ही उसके दस्तावेज करवा लेने हैं इसी को नियोजन प्रमाण पत्र कहते हैं. इतना ही नहीं यदि आपने नरेगा में 90 दिनों का कार्य किया है तो आपको नियोजन प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपना नरेगा कार्ड भी लगा सकते हैं.
श्रमिक कार्ड की सभी योजनाएं
Shramik card all schemes
 
श्रमिक कार्ड में बहुत सी योजनाओं का लाभ मिलता है जैसे कि….
  1. मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  2. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  3. मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  4. शौचालय सहायता योजना
  5. चिकित्सा सुविधा योजना
  6. महात्मा गांधी पेंशन योजना
  7. अंत्येष्टि सहायता योजना
  8. गंभीर बीमारी सहायता योजना
  9. चिकित्सा सुविधा योजना
  10. सौर ऊर्जा सहायता योजना
  11. कन्या विवाह अनुदान योजना
  12. आवासीय विद्यालय योजना
  13. कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  14. मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  15. पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
  16. आपदा राहत सहायता योजना
दोस्तों यह तो हो गई श्रमिक कार्ड की बात अब हम बात करेंगे कि इस श्रमिक कार्ड क्या होता है और इसकी पात्रता क्या है कौन-कौन बनवा सकता है और इससे हम लोगों को क्या लाभ मिलेगा.
ई श्रम कार्ड क्या है ?
What is eShram card
यह एक प्रकार का कारण होता है जिसमें मजदूर का सभी डाटा एकत्रित रहता है. कार्ड के जरिए श्रमिक का पूरा डाटा सरकार के पास रहता है जिससे कि सरकार किसी भी योजना का लाभ सीधे श्रमिक को दें सके.
Shramik card vs eShram Card
ई श्रम कार्ड कौन-कौन बनवा सकते हैं ?
eShram card eligibility
eShram Card को असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी मजदूर लोग बनवा सकते हैं, असंगठित क्षेत्र किसे कहते हैं जो किसी भी प्राइवेट सेक्टर में मजदूरी करता हो, जो सरकार के अंडर में कार्य करता हो उसे संगठित क्षेत्र कहते हैं.
ई श्रम कार्ड बनाने के दस्तावेज
eShram card document
ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड होना चाहिए और उसमें आपका एक मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और इसके अलावा आपका खाता किसी भी बैंक में होना चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नम्बर
  • बैंक खाता
ई श्रम कार्ड के फायदे
eShram card benefits
  • eShram Card श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना.
  • श्रम योगी मानधन योजना.
  • प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने में मदद मिलेगी.
दोस्तों आपकों जानना जरूरी है कि, वर्तमान में eShram card मैं ज्यादा योजनाएं नहीं है लेकिन आने वाले समय में हो सकता है सरकार इसमें और योजनाओं को भी शामिल कर दें.
आपके सवाल हमारे जवाब
Your questions my answers
 
क्या लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड, मजदूर कार्ड, श्रमिक डायरी एक ही है या अलग अलग है ?
जी हां यह सब एक ही होते हैं और इन्हें कई नामों से जाना जाता है, जबकि नरेगा जॉब कार्ड अलग होता है.
क्या जिनका श्रमिक कार्ड बना हुआ है उन्हें भी श्रम कार्ड बनवाना पड़ेगा ?
जी हां जिनका श्रमिक कार्ड पहले से बना है वह लोग भी ई श्रम कार्ड को बना सकते हैं.
क्या श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड एक ही है या अलग अलग है ?
श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड अलग-अलग है और इनको बनाने का प्रोसेस भी अलग है और इनकी योजनाएं भी अलग है.
मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है क्या मैं ई श्रम कार्ड बना सकता हूं ?
नहीं, ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है.
क्या विद्यार्थी भी eShram card बनवा सकते हैं ?
नहीं, eshram card सिर्फ मजदूरों के लिए होता है.

इसे भी पढ़े :

  • ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन और इसके फायदे – UNA Card Registration Online Form 2021
  • E Shram Card Online Registration 2021 – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

The post श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? | Shramik card vs eShram Card appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? | Shramik card vs eShram Card

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×