Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ब्राजील के इस सांप के जहर से खत्‍म हो सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च में खुलासा

कोरोना वायरस(corona virus) ने पूरी दुनिया को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर दिया है। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इन दिनों महामारी पर लगातार नई रिसर्च कर रहे हैं। इसके बचाव के लिए दुनिया के कई देशों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू है। इसी बीच ब्राजील के शोधकर्ताओं ने पाया है कि एक खास प्रकार के सांप का जहर कोरोना वायरस को खत्म कर सकता है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि जहर में मौजूद एक मॉलेक्यूल ने बंदर के सेल में कोरोना वायरस को बढ़ने से काफी हद तक रोक लिया। शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि इंसान पर भी इसकी जांच की जा सकती है।

दरअसल, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है, वैज्ञानिक पत्रिका मोलेक्यूल्स में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि जराकुस पिट वाइपर सांप द्वारा निर्मित एक अणु ने बंदर कोशिकाओं में वायरस की क्षमता को 75% तक रोक दिया था।

साओ पोलो यूनिवर्सिटी (University of Sao Polo) में प्रोफेसर और स्टडी के लेखक राफेल गीडो ने बताया कि हम यह दिखाने में सक्षम हुए कि सांप के जहर का यह हिस्सा वायरस के खास प्रोटीन को रोक सकता है।

सांकेतिक तस्वीर : सोर्स गूगल

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि आने वाले समय में शोधकर्ता जहर के मॉलेक्यूल की अलग-अलग मात्रा पर इसकी प्रभाविकता की जांच करेंगे और देखेंगे कि क्या यह वायरस को पहले चरण में कोशिका के भीतर प्रवेश करने से रोकने में सक्षम है या नहीं। साओ पाउलो की स्टेट यूनिवर्सिटी ने इसकी जानकारी दी जो इस रिसर्च में शामिल है। हालांकि इसे लेकर कोई समय नहीं बताया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि यह प्रकार से अमीनो एसिड की एक चेन है, जो कोरोना वायरस की खास प्रकार की एंजाइम से जुड़ जाता है। अन्य सेल्स को नुकसान पहुंचाए बगैर यह वायरस के बढ़ने में काफी अहम भूमिका निभाता है। हालांकि साथ ही एक्सपर्ट्स ने इसके चलते सांपों का शिकार करने और उन्हें पकड़ने को गैर-जरूरी बताया है।

बता दें कि जराकुस सांप ब्राजील के सबसे लंबे सांपों में से एक है। इसकी लंबाई करीब 6 फीट तक होती है। ये सांप तटीय अटलांटिक वनों में रहते हैं और ये बोलीविया, पराग्वे और अर्जेंटीना में भी पाए जाते हैं। फिलहाल इस दावे के बाद कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के उपायों पर एक बार फिरसे चर्चा शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़े :

  • मछलियाें ने चमकाई मछुआरे की किस्‍मत, एक ही रात में बन गया करोड़‍पति
  • मथुरा के एक गांव में वायरल बुखार ने ली 10 लोगों की गई जान
  • Hartalika Teej 2021: पहली बार हरतालिका तीज कर रही हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें

The post ब्राजील के इस सांप के जहर से खत्‍म हो सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च में खुलासा appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

ब्राजील के इस सांप के जहर से खत्‍म हो सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च में खुलासा

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×