Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ब्लैक कलर में ब्लाउज की हद से ज्यादा सुंदर 15 डिजाइन (Blouse Gale Jhalar)

ब्लैक कलर में ब्लाउज की हद से ज्यादा सुंदर 15 डिजाइन (Blouse Gale Jhalar)

काला रंग शिष्टता और शक्ति, दोनों का संकेतक हैं. यही कारण है कि स्त्रियों को और पुरुषों को, दोनों को ही काला रंग बेहद पसंद होता है. यह रंग जब आपके पहनावे में जुड़ जाता है, तब इसका सीधा प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि, काला रंग पहनने के बाद इंसान थोड़ा पतला दिखाई देता हैं. इसलिए तो महिलाएं अक्सर अपनी अलमारी में काले रंग के ब्लाउज़ को हमेशा रखती हैं. तो आज हमने सोचा कि आपको काले रंग के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन दिखाये जाएँ.

1. Nature Inspired Black Blouse Design

काले रंग पर जब प्रकृति का रंग चढ़ता है, तब वह और भी खूबसूरत दिखाई देने लगता है. इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है यह ब्लैक ब्लाउज़.

2. Boat Neck Blouse Design

चाहे आपके चहरे का आकार गोल हो, लंबा हो, या फिर अंडाकार हो, बोट नेक लाइन वाले ब्लाउज़ आप पर अच्छे दिखाई देंगे. और इस काले रंग में अगर सुनहरे रंग की कढ़ाई को जोड़ दिया जाए तो फिर इसके क्या कहना!

3. Back Dori Style Blouse Design

पारंपरिक लिबास में बोल्ड अवतार पाने के लिए आप इस डोरी वाले ब्लाउज़ का इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. Floral Embroidered Black Blouse Design

फूलों की बाहर तो हर रंग को सुंदर बना देती है. प्रिंट साड़ी को नया लूक देने के लिए आप इस तरह का एक ब्लाउज़ बनवा लें.

5. One Side High Neck Blouse Design

मॉडर्न और स्टायलिश ब्लाउज़ की बात होगी तो इस ब्लाउज़ डिज़ाइन का जिक्र हमेशा किया जाएगा.

6. Blouse Design with a Translucent Back

नेट या ट्रांसपेरेंट फैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. यदि आपके ब्लाउज़ में आगे की ओर हाइ नेक डिज़ाइन रखा है तो आप पीछे इस प्रकारकी डिज़ाइन को बनवा सकती हैं.

7. High Neck Blouse Design

हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन में यह स्टाइल बहुत ही खूबसूरत लगता है. रेशमी और शिफॉन फ़ैब्रिक में यह और भी आकर्षक लगता है.

8. Front Cross Pattern Blouse Design

आपकी खास साड़ियों के लिए पेश है यह खास डिज़ाइन वाला ब्लाउज़. नई दुल्हन को अगर अपने लिए किसी स्टायलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन की जरूरत है तो उन्हें यह डिज़ाइन जरूर आजमान चाहिए.

9. Top Knot Blouse Design

इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको डोरी वाले ब्लैक ब्लाउज़ का लूक मिलेगा. आप अपनी इच्छा अनुसार ब्लाउज़ की आस्तीन को छोटा और बड़ा करवा सकती हैं.

10. Diamond Neck Blouse Design

अगर आप गोल, बोट नेक और वी नेक ब्लाउज़ पहन कर बोर हो गई हैं तो फिर इस नए डायमंड नेक ब्लाउज़ को ट्राय कीजिये.

11. V-Neck Blouse Design

वी नेक ब्लाउज़ को यदि और खूबसूरत बनाना हो तो अपनी साड़ी को बॉर्डर का रूप देकर उसे ब्लाउज़ की आस्तीन पर लगा दीजिये.

12. Horse Embroidered Back Blouse Design

एनिमल प्रिंट अभी का सबसे लेटैस्ट ट्रेंड है. और इसे अपने ब्लाउज़ पर बनवा कर आप भी अपने लिए स्टायलिश ब्लाउज़ बना सकती हैं.

13. Pot Shape Back Neck Blouse Design

अगर आपके पास हेवी कारीगरी का ब्लाउज़ है तो आपको उसमें ज्यादा डिज़ाइन बनवाने की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ उसके गले के डिज़ाइन को अलग आकार में बना लीजिये.

14. Two Button Back

पीछे की ओर डीप नेक ब्लाउज़ को खूबसूरत बनाने का सबसे अच्छा तरीका है यह डबल बटन डिज़ाइन. सिर्फ दो बटन लगाने की देर है और आपका ब्लाउज़ आम से खास में बदल जाएगा.

15. U-Shape Back Blouse Design

कॉलर नेक ब्लाउज़ के लिए यह बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है। इस तरह का ब्लाउज़ आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़े :

  • लहंगा और साड़ी के लिए शानदार नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन 
  • सफ़ेद रंग के ब्लाउज के 15 खूबसूरत डिजाइन
  • पीले रंग के खूबसूरत ब्लाउज़ डिजाइन

The post ब्लैक कलर में ब्लाउज की हद से ज्यादा सुंदर 15 डिजाइन (Blouse Gale Jhalar) appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

ब्लैक कलर में ब्लाउज की हद से ज्यादा सुंदर 15 डिजाइन (Blouse Gale Jhalar)

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×