Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नवरात्रि व्रत में कब और कैसा खाना चाहिए । Navratri Vrat Recipes in Hindi

नवरात्रि व्रत में कब और कैसा खाना चाहिए । Navratri Vrat Recipes in Hind

माता की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरू होने को हैं. हिंदू परिवार के सभी घरों में मां दुर्गा का व्रत रखा जाता है. ऐसे में आराधकों के मन में सवाल उठता है कि, नवरात्रि व्रत में कब और कैसा खाना चाहिए ? Navratri Vrat Recipes in Hind. सभी को जानने की जरुरत है की व्रत के समय में क्या खा सकते है और वो कौन से व्यंजन है जो आसानी से बन भी जाते हैं.

नवरात्रि व्रत में इस बात का ध्यान रखना  जरुरी होता है बिना अनाज वाला खाना कदापि नहीं खाए. व्रत में प्याज़, लहसुन का भी परहेज करना होता है. उपासकों को केवल फलहार का आहार ही ग्रहण करना चाहिए. नवरात्रि व्रत में केवल शुद्ध और शाकाहारी भोजन ही खाया जाता है. धर्म के अनुसार नवरात्रि उपवास करने वाले आराधकों को केवल शाम के समय ही भोजन करना फलदायी बताया गया है. माता की आरती के बाद भोजन करना शुभ होता है. व्रत के दौरान दिन भर मुंह चलाना यानी की कुछ-कुछ खाना व्रत का अनादर होता है.

इसे भी पढ़े : नवरात्रि पर निबंध 200 शब्दों में | essay on navratri in hindi 200 words

व्रत में सभी लोग अलग अलग तरह के पकवान और खाना बनाते है. आज हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसे व्यंजन जिन्हें आप नवरात्री में और अन्य व्रत के समय बना सकते है. आप खुद भी खा सकते और अपने परिवार के बाकि सदस्यो को भी खिलाकर खुश कर सकते हैं. 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए newsmug.in पर विस्तार से पढ़ें# धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें.

नवरात्रि व्रत में कब और कैसा खाना चाहिए । Navratri Vrat Recipes in Hind

  1. साबूदाना खिचड़ी नवरात्रि व्रत में  सबसे स्वादिष्ट व्यंजन है साबूदाना खिचड़ी है. यह शरीर को ताकत देता है साथ ही इसे खाने के बाद पूरे दिन बिना कुछ खाये रहा जा सकता है. व्रत में नमक का सेवन करने वाले लोगों के लिए साबूदाना खिचड़ी बहुत फायदेमंद है.
  2. आलू टिक्की – व्रत में नमक का सेवन करने वाले लोग आलू की टिक्की  बनाकर खा सकते है. यह बनाने में बहुत ही आसान है. टिक्की में अधिक सामग्री नहीं लगती है.टिक्की को आप दही या व्रत के नमक से बनी चटनी के साथ खा सकते है.
  3. कुट्टू की पूरी – करीब करीब सभी व्रतों में अनाज का सेवन वर्जित है.ऐसे में आप कुट्टू से बनी चीज़े खा सकते है. जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन है कुट्टू की पूरी. कुट्टू के आटे की मदद से बना सकते है. इसे बनाना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है लेकिन इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है तो इसे सभी शौक से और पेट भरकर खाते है.
  4. मखानों की खीर – मखाने, दूध और अन्य मेवा डालकर बनाई गई यह खीर बहुत ही स्वादिष्ट होती है. नमक का सेवन नहीं करते वो इसे बनाकर खा सकते और अपने घर के बाकि सदस्यो को भी खिला सकते है. मीठे में यह सबसे बेस्ट रहती है.
  5. नारियल के लड्डू – नारियल के लड्डू का आप अपने भगवान को भोग भी लगा सकते है और खुद बहु खा सकते है. ऐसा जरुरी नही होता की हर समय आप कुछ बना ही पाये इसके लिए आप व्रत शुरू होने पर नारियल के लड्डू बनाकर रख लें.
  6. व्रत की नमकीन – कुछ लोग ऐसे भी होते है जो व्रत तो रखते है लेकिन उनसे ज्यादा देर तक भूका नहीं रहा जाता. व्रत की नमकीन बहुत बेस्ट है. व्रत शुरू होने पर बनाकर रख ले और अपने व्रत में रोजाना इसका सेवन करे. 
  7. आलू का हलवा-आलू का हलवा बेहद ही स्वादिष्ट होता है. यह ज्यादातर व्रत के समय में बनाया जाता है. बनाना भी बहुत ही आसान है.

इसे भी पढ़े :

  • Shardiya Navratri 2020: जानें क्या है मां दुर्गा के 9 शस्त्रों का रहस्य
  • Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू? नवमी तक का कार्यक्रम जानें
  • Navratri 2020: नवरात्रि पर शुभकामना संदेश Jai Mata Di Status, Shayari, Quotes, Message in Hindi

The post नवरात्रि व्रत में कब और कैसा खाना चाहिए । Navratri Vrat Recipes in Hindi appeared first on Nagda News - NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

नवरात्रि व्रत में कब और कैसा खाना चाहिए । Navratri Vrat Recipes in Hindi

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×