Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया, पहले दिन रहा सन्नाटा, 114 लोगों ने लिए पर्चे

पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर मंगलवार की सुबह 11 बजे से नामांकन शुरू हुआ। पहले दिन केवल 114 लाेगों ने पर्चे लिए। एक भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं आया। परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। ​​​​​​ दौरान कलेक्ट्रेट परिसर छावनी बना रहा।

नामांकन के पहले दिन रहा सन्नाटा

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री ने बताया कि नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। 114 लोगों ने पर्चे खरीदे। इसमें 254-फाफामऊ विधानसभा सें 9 लोगो ने, 255-सोरांव विधानसभा से 6 लोगों ने, 256-फूलपुर विधानसभा से 10 लोगों ने, 257-प्रतापपुर विधानसभा से 14 लोगों ने, 258-हंडिया विधानसभा से 6 लोगों ने, 259-मेजा विधानसभा से 9 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।

260-करछना विधानसभा से 4 लोगों ने, 261-इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा से 14 लोगों ने, 262-इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा से 15 लोगों ने, 263-इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा से 15 लोगों ने, 264-बारा विधानसभा से 9 लोगों ने, 265-कोरांव विधानसभा से 3 लोगों ने पर्चे लिये। संजय खत्री ने बताया कि प्रत्याशी की सुविधा के लिए इस बार ऑनलाइन नामांकन की भी व्यवस्था भी की गई है। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है।

बसपा के 3 प्रत्याशियों ने खरीदे परचे

अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हुए नामांकन के पहले दिन बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) से 3 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे। प्रतापपुर के घनश्याम पांडेय, शहर उत्तरी से संजय गोस्वामी और फूलपुर से राम तौलन यादव ने नामांकन पत्र खरीदा है। अगले एक-दो दिन में यह प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं। बसपा ने अपने सभी 12 विधानसभा सीटों से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।

मंडल की 61 विधानसभा सीटों पर शुरू हुआ नामांकन

उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की अधिसूचना 1 फरवरी को जारी हो गई। इसके साथ ही पांचचें चरण के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी समेत 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इसी कड़ी में प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को देखते हुए 1 फरवरी, 2022 से प्रारंभ होने वाले नामांकन की कार्यवाही के लिए बनाये गये कक्षों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नामांकन स्थलों पर बैरिकेडिं, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को परखा। इसके साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन के समय कोविड-19 की गाइन लाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। बैरिकेडिंग का कार्य पूरा करा लिया गया है। प्रयागराज में 46 लाख से अधिक मतदाता 12 विधानसभा सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जानिए किस विधानसभा का कहां हो रहा नामांकन

  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254-फाफामऊ के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय प्रयागराज कक्ष संख्या-10 में होगा।
  • 255-सोरांव (अनुसूचित जाति) के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रयागराज कक्ष संख्या-04।
  • 256-फूलपुर के लिए न्यायालय उप संचालक चकबंदी प्रयागराज कक्ष संख्या-11।
  • 257-प्रतापपुर के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रयागराज कक्ष संख्या-32।
  • 258-हंडिया के लिए न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज कक्ष संख्या-5।
  • 259-मेजा के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति प्रयागराज कक्ष संख्या-36।
  • 260-करछना के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रयागराज कक्ष संख्या-8।
  • 261-इलाहाबाद पश्चिम के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-3।
  • 262-इलाहाबाद उत्तर के लिए न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-5।
  • 263-इलाहाबाद दक्षिण के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रयागराज कक्ष संख्या-9।
  • 264-बारा (अनुसूचित जाति) के लिए न्यायालय नायब तहसीलदार उत्तरी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-7।
  • 265-कोरांव (अनुसूचित जाति) के लिए न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट, प्रयागराज कक्ष संख्या-6 को नामांकन स्थल बनाया गया है।


This post first appeared on Chaitanya Bharat News, please read the originial post: here

Share the post

प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया, पहले दिन रहा सन्नाटा, 114 लोगों ने लिए पर्चे

×

Subscribe to Chaitanya Bharat News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×