Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

टोयोटा का अनोखा पेमेंट सिस्टम, मक्का या सोयाबीन देकर ले जाओ Fortuner!

चैतन्य भारत न्यूज

जापान की ऑटो कंपनी टोयोटा मोटर ने दक्षिण अमेरिका के इस देश में ऐतिहासिक कदम उठाया है। कंपनी ने यहां एक अनोखा पेमेंट सिस्टम शुरू किया है जिसमें लोग कार्ड या कैश नहीं बल्कि मक्का और सोयाबीन से कार खरीद सकते हैं। जानें पूरी बात…

टोयोटा के ब्राजील ऑपरेशन ने ये अनोखा पेमेंट सिस्टम शुरू किया है। रूरल बैकग्राउंड के कस्टमर के बीच सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने चुनिंदा मॉडल की पेमेंट मक्का और सोयाबीन में लेनी शुरू की है। कितनी मक्का या सोयाबीन लगेगी एक कार के लिए।

टोयोटा ब्राजील ने अपनी इस स्कीम का नाम टोयोटा बार्टर रखा है। Motor1 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए खेती-किसानी करने वाले ग्राहकों को कार के मूल्य के बराबर का मक्का या सोयाबीन तुलवाना होगा। हालांकि कंपनी के लिए सोयाबीन और मक्का दोनों का मूल्य एक समान होगा। किन-किन गाड़ियों पर मिल रहा ऑफर

टोयोटा ब्राजील की ये स्कीम कुछ ही मॉडल पर उपलब्ध है। इसमें Hilux पिकअप ट्रक के अलावा Corolla Cross SUV या SW4 SV शामिल हैं। SW4 SV वही गाड़ी है जो कंपनी भारत में Fortuner के नाम से बेचती है। कंपनी ने क्यों निकाली ये स्कीम

Toyota का दावा है कि ब्राजील में उसकी डायरेक्ट सेल में 16% हिस्सेदारी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले या खेती-किसानी करने वाले ग्राहकों की है। ऐसे में इस नई स्कीम से उसकी सेल और बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन इस स्कीम में एक पेंच भी है।।।

Toyota की मक्का और सोयाबीन में पेमेंट लेने वाली इस स्कीम में एक पेंच है। कंपनी ग्राहक को कार देने से पहले ये चेक करेगी कि वो व्यक्ति खेती-किसानी करने के लिए सर्टिफाइड है या नहीं, दूसरा उसकी मक्का या सोयाबीन सस्टेनबल प्लांटेशन और बढ़िया क्वालिटी की है या नहीं।



This post first appeared on Chaitanya Bharat News, please read the originial post: here

Share the post

टोयोटा का अनोखा पेमेंट सिस्टम, मक्का या सोयाबीन देकर ले जाओ Fortuner!

×

Subscribe to Chaitanya Bharat News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×