Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बाहर से न खरीदें, इस बार घर पर ही बनाएं ‘Kaju katli’

त्यौहार का समय है ऐसे में मीठे के बिना रहना तो नामुमकिन है। बाज़ार में मिलावटी खोया मिलना आम बात है। इस बार वैसे भी Corona का खतरा थोड़ा कम है लेकिन फिर भी कोशिश कीजिए कि बाहर से न तो खाने पीने का कोई सामान खरीदें और न ही मीठा। आपका मन अगर तीखे और चटपटे खाने से भर गया है, तो आप मिठाई में Kaju katli ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। लेकिन लोगों को Kaju katli बनाना थोड़ा मुश्किल लगता है ऐसे में परेशान न हों आज हम आपको Kaju katli बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप भी इसे कम वक़्त में ही बना सकते हैं।

सामग्री 

  • Kaju– 1 कप
  • चीनी – 1/2 कप
  • पानी – 1/4 कप
  • दूध – 2 चम्मच
  • घी – 1/2 चम्मच
  • इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच

इस तरह बनाएंKaju katli’

  1. Kaju को मिक्सर में ग्राइंड कर लें।
  2. अब चाशनी बनाने के लिए एक पैन में पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें।
  3. इसमें चीनी डाल दें और एक तार की चाशनी बना लें।
  4. गैस को धीमा कर दें और इसमें दूध डालकर Kaju को अच्छे से मिलाएं।
  5. जब यह गाढ़ा होने लगे तो इसमें घी और इलायची पाउडर डालकर चलाएं।
  6. यह मिश्रण पैन छोड़ने लगे और कंसिस्टेंसी भी अच्छी हो जाए तब इसे गैस से उतार दें।
  7. बटर पेपर लें और उस पर इसे फैला दें और ऊपर से एक और बटर पेपर लगाकर उसे बेलन या किसी और चीज से बराबर कर लें।
  8. अब बटर पेपर हटाकर बर्फी या मनचाहे आकार में सांचे से पीस काट लें।
  9. सर्व करने से पहले चाहें तो इस पर चांदी की वर्क भी लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें – Chinese Food नहीं, इस बार ट्राई करें ‘Idli Manchurian’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

The post बाहर से न खरीदें, इस बार घर पर ही बनाएं ‘Kaju katli’ first appeared on AbStar News.


This post first appeared on Top News Channels In India| Noida News, please read the originial post: here

Share the post

बाहर से न खरीदें, इस बार घर पर ही बनाएं ‘Kaju katli’

×

Subscribe to Top News Channels In India| Noida News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×