Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आपको भी पसंद है सीफूड तो ज़रूर ट्राई करें ‘Amritsari Fish’

आपके घर में अगर रहते हैं Fish के दीवाने तो आपको Amritsari Fish ज़रूर ट्राई करनी चाहिए। सीफूड खाने के शौकीन लोग वीकेंड पर बनाएं Amritsari करारी मच्छी। इस रेसिपी को बनाकर खाने से आपका पेट तो भर सकता है लेकिन मन नहीं भरेगा। यह एक बेहतरीन स्नैक रेसिपी है जो फटाफट बनकर तैयार हो जाती है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है लजीज और Crispy Amritsari Special Fried Fish

सामग्री 

  • फिश फिलेट / फिश फिंगर 500 gms
  • अदरक लहसुन का पेस्ट 50 ग्राम
  • लाल मिर्च पाउडर 10 ग्राम
  • नींबू का रस 20 ml (मिली.)
  • अजवाइन 5 ग्राम
  • बेसन 200 ग्राम
  • अंडे 2
  • दही 100 ग्राम
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल डीप फ्राई करने के लिए

इस तरह बनाएं ‘Amritsari Fish’

  1. सबसे पहले मछली को साफ करके धोकर फिलेट या फिंगरर्स में काट लें।
  2. अब इसमें नमक, नींबू का रस, अदरक लहसुन का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर लगाएं।
  3. बेसन, दही, अंडे, अजवाइन, नमक और पानी डालकर एक बैटर बना लें।
  4. इस बैटर में मछली को 10 मिनट के लिए मैरीनेट करके रखें।
  5. अब एक पैन में तेल गर्म करके मछली को हल्का भूरा कुरकुरा होने तक डीप फ्राई करें।
  6. अब मछली को चाट मसाला और नींबू वेजेस के साथ गर्मा-गर्म परोसें।

यह भी पढ़ें – सुहाना हो मौसम तो ट्राई करें ‘Brinjal Cutlet’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

The post आपको भी पसंद है सीफूड तो ज़रूर ट्राई करें ‘Amritsari Fish’ first appeared on AbStar News.


This post first appeared on Top News Channels In India| Noida News, please read the originial post: here

Share the post

आपको भी पसंद है सीफूड तो ज़रूर ट्राई करें ‘Amritsari Fish’

×

Subscribe to Top News Channels In India| Noida News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×