Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

वर्ष 2021 के अंत तक, कोरोना वैक्सीन के 200 करोड़ से अधिक डोज : सरकार

कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के दौर में देश में इस वर्ष अगस्‍त से दिसंबर माह तक Vaccine की 200 करोड़ से अधिक डोज उपलब्‍ध होने की संभावना है. सरकार के एक शीर्ष सलाहकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इससे भारत में टीकाकरण (Vaccination) की तैयारियों में आया गतिरोध दूर होने की उम्‍मीद बंध गई है. सरकार के सलाहकार वीके पॉल ने गुरुवार को एक न्‍यूज कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि इन वैक्‍सीन (Vaccine ) में 75 करोड़ AstraZeneca की वैक्‍सीन (Covishield) शामिल होंगे, जिसका निर्माण देश में सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा Covaxin की करीब 55 करोड़ डोज भी इसमें होंगी. Covaxin का निर्माण भारत बायोटेक (Bharat Biotech ) द्वारा आईसीएमआर के सहयोग से किया जा रहा है.

दो अरब डोज (216 crore) अगले पांच माह में भारत में देश के लोगों के लिए बनाए जाएंगे. NITI Aayog के सदस्‍य वीके पॉल ने कहा कि Vaccine अब सबके लिए उपलब्‍ध होगी. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगले वर्ष यानी 2022 के पहले क्‍वार्टर में यह संख्‍या 300 करोड़ तक पहुंच सकती है. Vk paul ने कहा, “मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि रूस की Vaccine स्‍पूतनिक-V के अगले हफ्ते बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि रूस से जो सीमित आपूर्ति हुई है, उसकी बिक्री अगले सप्ताह शुरू होगी.” उन्‍होंने कहा कि आगे Vaccine की आपूर्ति होती रहेगी और इसका उत्पादन जुलाई में शुरू होगा. उन्होंने कहा कि इस अवधि में स्‍पूतनिक-v की अनुमानित 15.6 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी.

गौरतलब है कि वैक्‍सीन निर्माण का global hub होने के बावजूद भारत अब तक 3% से भी कम आबादी को कोरोना का टीका (Vaccination) लगा पाया है. इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) को विपक्ष की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विदेश में Vaccine देने को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया है. इस समय जब केंद्र सरकार ने Vaccine का ‘भार’ राज्‍य सरकारों पर डाल दिया है, कई जगह Vaccine का स्‍टॉक की कमी होने की शिकायतें सामने आ रही है. राज्‍य को Vaccine के लिए विदेश से निविदा आमंत्रित करनी पड़ रही है.

देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस केसों की संख्‍या में इजाफा हुआ है और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा पर दबाब बढ़ता जा रहा है. देश के ज्‍यादातर शहरों के अस्‍पताल इस समय बेड व Oxygen की समस्‍या का सामना कर रहे हैं. Lockdown जैसे तमाम उपायों के बीच देश में कोरोना वायरस केसों की संख्‍या कुछ कम हुई है लेकिन अभी भी तीन लाख से अधिक केस देश में रोजाना दर्ज हो रहे हैं.पिछले 24 घंटे में भारत में Corona virus के 3,62,727 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 4120 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3710525 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 355181 लोग Corona virus से ठीक हुए हैं.

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है 

The post वर्ष 2021 के अंत तक, कोरोना वैक्सीन के 200 करोड़ से अधिक डोज : सरकार first appeared on .


This post first appeared on Top News Channels In India| Noida News, please read the originial post: here

Share the post

वर्ष 2021 के अंत तक, कोरोना वैक्सीन के 200 करोड़ से अधिक डोज : सरकार

×

Subscribe to Top News Channels In India| Noida News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×