Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

केस फिर 3.5 लाख से नीचे, मौत का आंकड़ा भी घटा, जानें 24 घंटे का हाल

भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर जारी है, मगर आज थोड़ी सी राहत देखने को मिली है। देश में गुरुवार को Corona virus नए केसों और मौतों के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है जो कि राहत की खबर है। भारत में गुरुवार को करीब 4 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona infection) से मौत हो गई। कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट नहीं आई है, जिससे अब भी दहशत का माहौल है। मगर देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 343,288 नये मामले सामने आए हैं। जबकि Corona virus संक्रमण से 3999 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,62,239 पर पहुंच गई है। इस दौरान तीन लाख 37 हजार 487 मरीज ठीक हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है जबकि infection से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 12 मई तक 30,94,48,585 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,6,594 नमूनों की बुधवार को जांच की गई।

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश (Delhi, Haryana ,Uttar Pradesh) उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,62,727 नए मामलों में से 72.42 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, West Bengal और राजस्थान भी इन 10 राज्यों की सूची में शामिल हैं। Maharashtra से एक दिन में 46,781 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 43,529 जबकि कर्नाटक में 39,998 नए मामले दर्ज किए गए। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है। मौत के नए मामलों में से 74.30 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं। स्वस्थ होने वाले नए मरीजों में से 72.90 प्रतिशत भी 10 राज्यों में हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में मिले ब्लैक फंगस के पांच मरीज, पटना AIIMS ने किया खुल्लासा

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है 

The post केस फिर 3.5 लाख से नीचे, मौत का आंकड़ा भी घटा, जानें 24 घंटे का हाल first appeared on .


This post first appeared on Top News Channels In India| Noida News, please read the originial post: here

Share the post

केस फिर 3.5 लाख से नीचे, मौत का आंकड़ा भी घटा, जानें 24 घंटे का हाल

×

Subscribe to Top News Channels In India| Noida News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×