Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जानिए कोरोना संकट के दौरान मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ऐसे कर रहा है लोगों की मदद ।

जानिए कोरोना संकट के दौरान मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ऐसे कर रहा है लोगों की मदद – आजकल Covid19 की वज़ह से जहां एक ओर देश भर में Lockdown की स्थिति बनी हुई है वही दूसरी ओर मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी मंदिर के कपाट भी बंद हैं।

ऐसी परेशानी में भी श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट दिन रात परिश्रम और कोशिशें कर रहा है। ट्रस्ट अपनी ओर से सभी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुएँ और राशन सामग्री उपलब्ध करा रहा है।

श्री मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री किशोर पुरी जी महाराज ने मुख्यमंत्री मंत्री राहत कोष में 73 लाख रुपये की राशि ट्रस्ट की ओर से जमा करायी है ताकि कोरोना की मार झेल रहे इस वक़्त में जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके।

पूरे विश्व में फैले कोरोना (Covid19) के संक्रमण की वज़ह से पूरे देश में इस समय Lockdown की स्थिति बनी हुई है।

ऐसे में कभी भी न बंद होने वाले Mehandipur Balaji के दर्शनों को जनहित में Shri Mehandipur Balaji Mandir Trust की ओर से बंद करा दिया गया है। विगत 17 मार्च से मंदिर के कपाट बंद हैं।

दूसरी ओर मंदिर परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुजारियों द्वारा मंदिर में Social Distancing को अपनाकर के आरती और पूजा का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।

साथ ही बालाजी महाराज को नियमित रूप से भोग और प्रसादी भी लगायी जा रही है। ऐसे में साल भर भक्तों के आने से गुलजार रहने वाले मेहंदीपुर बालाजी धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है और मंदिर परिसर पूर्ण रूप से खाली है।

दरअसल मेहंदीपुर बालाजी के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं और इतने दिनों तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

ऐसे में भक्तगण अपने आराध्य से इस संकट से मुक्ति की प्रार्थना कर रहे हैं। Lockdown के चलते पूरे देश में कारोबार और धंधे प्रभावित हो गए हैं जिसकी वजह से बहुत से व्यक्तियों के समक्ष रोजी रोटी और आजीविका का घोर संकट खड़ा हो गया है।

ऐसे में श्री मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट लगातार लोगों की सहायता कर रहा है। दरअसल 30 मार्च से मंदिर ट्रस्ट ने लोगों को मदद पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया था। जिसके तहत हर रोज हजारों लोगों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।




मंदिर ट्रस्ट करौली प्रशासन के सहयोग से रोजाना 1100 खाने के पैकेट जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं। तो वहीं भरतपुर प्रशासन के साथ मिलकर मंदिर ट्रस्ट 38000 से ज्यादा खाने के पैकेट उपलब्ध करवा रहा है।

मंदिर ट्रस्ट इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों और पशु पक्षियों के लिए भी भरसक प्रयास कर रहा है। जिसके तहत बन्दरों, गौ और पक्षियों के लिए दाना पानी उपलब्ध करवा रहा है।

मंदिर ट्रस्ट का लक्ष्य है कि मुश्किल की इस घड़ी में इंसानों के साथ साथ कोई भी पशु पक्षी भी भूख से व्याकुल होकर भूखा न सोये और हर किसी को भोजन प्राप्त हो सके।

भले ही मंदिर के कपाट बंद हों लेकिन बालाजी महाराज की पूजा अर्चना विधि विधान से की जा रही है। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन आदि क्रिया कलाप भी किए जा रहे हैं। हवन में हनुमान चालीसा के पाठ की आहुति भी दी जा रही हैं। बालाजी से प्रार्थनाएं की जा रही है कि वे इस संकट की घड़ी से सभी को मुक्ति प्रदान करें।

ऐसी मान्यता है कि हवन आदि का धुआं वातावरण को शुद्ध करता है और सूक्ष्म हानिकारक तत्वों का नाश करता है। हवन के दौरान Social Distancing का ध्यान भी बखूबी रखा जा रहा है। मंदिर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

मंदिर को समय समय पर sanitize भी किया जा रहा है। बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और महंत श्री किशोर पुरी जी महाराज ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संकट के समय लोग घरों में रहें और कोरोना warriors का सहयोग करें।

जानिए कोरोना संकट के दौरान मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ऐसे कर रहा है लोगों की मदद ।

The post जानिए कोरोना संकट के दौरान मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ऐसे कर रहा है लोगों की मदद । appeared first on Mehandipur Balaji Blog Website.



This post first appeared on Mehandipur Balaji, please read the originial post: here

Share the post

जानिए कोरोना संकट के दौरान मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ऐसे कर रहा है लोगों की मदद ।

×

Subscribe to Mehandipur Balaji

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×