Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

संकट वालों के लिए होली का खास उपाय – Mehandipur Balaji Blog Website

दोस्तों आज हम एक नई जानकारी लेकर आए हैं। होली आने वाली है तो हमने सोचा कि पहले से पहले बालाजी जाने वाले ऐसे श्रद्धालुओं को जानकारी दे दी जाए जिन्हें संकट की परेशानी है ताकि उन्हें –

होली पर क्या क्या उपाय करने चाहिए?

किस प्रकार संकटों का उपाय करना चाहिए?

किस प्रकार संकट दूर हो जाते हैं?

किस तरह से संकटों का असर कम हो जाता है?

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको होली का उपाय बताएंगे जिससे संकट का असर कुछ कम हो जाता है और संकट वालों को थोड़ी सी राहत मिलती है।

बालाजी जाने वाले भक्तों के हमारे पास बहुत संख्या में फोन आते हैं और हमे पता चलता है कि वे बहुत सी गलतियां कर जाते हैं। जिनमें गलत ढंग से अर्जी लगाना शामिल है। भक्त गण गलत तरीके से उतारा करके अर्जी लगा रहे हैं।

ऐसे भक्तों से निवेदन है कि सही जानकारी लेकर ही अर्जी लगायें। वहां बालाजी मंदिर में मौजूद किसी पुजारी से या सही व्यक्ति से इसकी जानकारी ले लें या अर्जी लगाने का तरीका जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

  • जानिए कैसे लगती है मेहंदीपुर बालाजी में अर्जी और अर्जी लगाने का तरीका

आपके लिए यह जानना बहुत आवश्यक है कि वहां आजकल भीड़ बहुत रहती है और अर्जी लगाने का समय सीमित रहता है इसलिए अधिक अर्जी बेचने के चक्कर में दुकानदार भक्तों को अर्जी का सही तरीका नहीं बताते और उसका खामियाजा संकट वालों को भुगतना पड़ता है।

इसलिए आपके लिए यह जरूरी है कि आप दुकानदारों की बातों के बहकावे मे न आयें और सही तरह से अर्जी लगायें। अगर आपको कोई नहीं बता पा रहा हो तो अपने साथ ऐसे व्यक्ति को ले जायें जो अर्जी लगा चुका हो और पहले बालाजी जा चुका हो और अर्जी, दरख्वास्त और सभी प्रकार के भोग लगाने की पूरी विधि जानता हो।

आपको बता दें कि सारे भोग और अर्जी अपनी इच्छा से नहीं लगते हैं। ये भोग वहां से पूछ कर ही लगाने चाहिए।

  • बालाजी महाराज का भोग या अज्ञारी कैसे लगाते हैं ?

  • मेहंदीपुर में बालाजी महाराज को भोग में क्या क्या और कितना कितना जीमाते हैं?

होली दहन वाली सुबह का उपाय

भक्तों होली आने वाली है और होली के दिनों में संकट सबसे अधिक परेशान करते हैं क्योंकि होली के समय में बंधन मुक्त होते हैं और तीज त्योहारों जिनमें होली, दिवाली और दशहरा पर संकट सबसे ज्यादा परेशान करते हैं।

तो सभी भक्तों से निवेदन है कि सभी भक्तगण होली वाले दिन अपने घर में 48 घंटों की अखण्ड ज्योत अवश्य जलाएँ।

यह ज्योत होली वाले दिन सुबह छह सात बजे के करीब बालाजी महाराज को दरख्वास्त लगाकर जलाएँ और यह अखंड ज्योत 48 घंटे की होनी चाहिए। होली दहन वाले दिन सुबह 6 बजे से रंग वाले दिन से अगले दिन सुबह 6 बजे तक जरूर प्रज्वलित रहनी चाहिए।




बालाजी महाराज की यह अखण्ड ज्योत आपके घर परिवार की रक्षा करेगी। कोई भी संकट या विपत्ति या बाहर का कोई भी संकट आपको परेशान नहीं कर सकेगा।

होली दहन वाली रात का उपाय

बालाजी महाराज के भक्त जो संकट से ग्रस्त हैं उनके लिए एक बहुत ही प्रभावशाली उपाय आपको बताने जा रहे हैं। जिनके ऊपर संकट है या आर्थिक तंगी है या जिस प्रकार की भी समस्या है वो एक सूखा नारियल लें और उसे एक कलावे से बाँध लें और उसे अपने ऊपर से सात बार उतार कर बालाजी महाराज से विनती करें कि हे बाबा! मेरे ऊपर जो भी कष्ट है, जो संकट है, जो आर्थिक तंगी है, बीमारी है या जो भी परेशानी है उसको बाबा इस नारियल के माध्यम से दूर करें।




बाबा का ध्यान करते हुए उस नारियल को अपने ऊपर से सात बार उतार लें और उस नारियल को होली में रख आयें। एक बात आपको अवश्य ध्यान रखनी है कि जब आप उतारा करें तो उस बीच आपको कोई बीच में नहीं टोकना चाहिए और जब उस नारियल को आप होली में रखने जाये तो उस बीच में भी कोई टोक न लगे।

नारियल रखने के बाद आपको सीधे अपने घर लौट कर आ जाना चाहिए अर्थात चुपचाप जाना है चुपचाप वापिस आ जाना है।

यह करने से आपकी बीमारी या परेशानी धीरे धीरे कम होने लगेगी और आपको लाभ मिलता दिखाई देना प्रारंभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

  • Mehandipur Balaji ke Niyam In Hindi – Poori Jankari

The post संकट वालों के लिए होली का खास उपाय – Mehandipur Balaji Blog Website appeared first on Mehandipur Balaji Blog Website.



This post first appeared on Mehandipur Balaji, please read the originial post: here

Share the post

संकट वालों के लिए होली का खास उपाय – Mehandipur Balaji Blog Website

×

Subscribe to Mehandipur Balaji

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×