Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

adsense me or-baih-10 ko kaise fix kare

 adsense एक ऑनलाइन मनी earn करने का साधन है इससे यूट्यूब वेबसाइट या फिर एंड्राइड ऐप्प में इस्तेमाल किया जाता है पर 100 डॉलर के करीब आने पर इसमें payment method add करने के लिए कहा जाता है जब पेमेंट मेथड ऐड करते समय error or-BAIH-10 आने लगता है payment method add नही होता जब payment detaill add करके save करने पर We couldn t complete this action contact us learn more OR-BAIH-10 आने लगता है.

इसके बीच मे learn more लिखा हुआ है इसके ऊपर क्लिक करने पर गूगल pay में redirect होता है वँहा change or remove bank account पेज पर ले जाता है हमे लगता है बैंक एकाउंट चेंज करना पड़ेगा पर ऐसा नही है .

जब adsense को ओपन करते है वँहा red color में To receive payouts please choose a valid payment method ये लिखा जाता है मेरे साथ भी ऐसा हुआ मेने इस error or-BAIH-10 को कैसे ठीक किया ये बताएंगे आप भी कैसे fix कर सकते हो.

वैसे तो एडसेंस में पेमेंट डिटेल ऐड करते है तो बहुत सारे error देखने को मिलते है लेकिन उनकी बात नही करेंगे कंयोकि आज का टॉपिक or-BAIH-10 error in adsense के बारे में चर्चा होगी इस एरर को कैसे फिक्स किया जाए 100% हल है इस स्टेप को फॉलो करेंगे तो इस error को रिमूव करके payment method add कर पाएंगे अपने adsense एकाउंट में.



or-baih-10 error kya hai adsense me

what is error or-baih-10 in adsense or-baih- एक एरर है जो एडसेंस में पेमेंट मेथड ऐड करते है जब डिटेल ऐड नही होती है ये एरर आ जाता है इसमें learn more  पर क्लिक करते ही google pay पर रेडिरेक्ट हो जाता है उस पेज पर लिखा होता है change or remove bank account फिर आप सोचते है हमें बैंक एकाउंट को चेंज करना पड़ेगा.

अगर एडसेंस में बैंक एकाउंट चेंज करेंगे तो भी वह एरर आएगा बैंक एकाउंट ऐड नही होगा इसके साथ एक ओर भी एरर आता है confirm personal information ये भी error इसके साथ ही आता है कुछ लोगो को आता है और कुछ लोगो को नही आता इसमें आप सोचते है हमने तो अपनी पहचान सत्यापित करा दी है फिर हमें कंयो आता है.

जब एडसेंस पेज में जाएंगे तो वेरीफाई done लिखा होगा  अगर अपने अपना पिन वेरीफाई कर दिया तो भी ये देखने को मिलेगा अगर पिन वेरीफाई नही किया तो error आना जायज है एडसेंस पिन आ जाये तो पहले वेरीफाई करे.

हम उन लोगो की बात कर रहे है जिन्होंने एडसेंस पहले एक या इससे अधिक पेमेंट ले ली फिर पेमेंट डिटेल डिलीट करके दोबारा डालने पर error or-BAIH-10 आ गया या फिर एक भी पेमेंट नही ली फिर पेमेंट मेथड ऐड करते है तो भी एरर आता है.

अब आपको जानना चाहिए ये error or -baih-10 adsense में कब आता है कैसे आता है क्या ऐसी गलती हो गई जिसके कारण ये error का मुंह देखना पड़ा और इसके साथ confirm personal information का error भी कैसे आता है इसको कैसे ठीक किया जाए.

adsense में or-baih-10 error कैसे आता है

एडसेंस में ये एरर कंयो आता है ये भी जान लेना चाहिए ताकि आगे से ऐसी कोई गलती न करे और अपने दोस्तों को भी रोके 

आप गूगल pay यूज़ करते है तो ही आपको ये एरर आएगा जिस नाम से गूगल एडसेंस एकाउंट बनाया है यानी जो बैंक एकाउंट एडसेंस में दिया है वही बैंक एकाउंट को गूगल pay में यूज़ करते है एक ही मोबाइल फ़ोन में उसी फ़ोन में एडसेंस ओपन है और गूगल pay चलाते हो तो कुछ दिन बाद google pay से एक ईमेल आएगा cofirm personal information  का उसमें लिखा होगा सरकार द्वारा जारी की गई gov id सत्यापित करवाएं.

उसमें कुछ ऑप्शन होंगे जैसे pan card, voter id ओर भी कुछ हो सकते है अगर जब तक id सत्यापित नही करवाते तब तक google pay, google adsense, google ads, google pay एकाउंट बंद रहेंगे आप कोई भी लेन देन नही कर सकते.

इससे आप परेशान रहेंगे आप सोचेंगे मेने तो अपना पिन वेरीफाई करवा दिया फिर ऐसा कंयो हुआ फिर अगर आप adsense payment method जो पहले ऐड किया हुआ है उसे डिलीट कर देते है फिर दोबारा जोड़ना चाहते है तो आपको error or-baih-10 आएगा पेमेंट डिटेल ऐड नही होगी.

या फिर आपके साथ ऐसा भी हो सकता है आपके एडसेंस में 10 डॉलर होने से पहले google pay चलाते हो सैम एडसेंस बैंक एकाउंट को गूगल पाय में जोड़ रखा है बाद में एडसेंस में 10 डॉलर हो जाते है तो बैंक एकाउंट जोड़ने के लिए एडसेंस वार्निंग देगा फिर बैंक एकाउंट ऐड करते है एडसेंस में तो भी error or-baih-10 आता है बैंक एकाउंट ऐड नही कर पाएंगे.

ये प्रॉब्लम को हल करने के लिए ये पोस्ट आपके लिए तैयार की है

adsense में error or-BAIH-10 को फिक्स कैसे करे

adsense में error or-baih-10 को कैसे ठीक करें इसका हल बताएंगे ये पता चल गया ये error कैसे आता है

इसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे सबसे पहले आपको confirm personal information के बारे में बताते है आपको अपनी पहचान सत्यापित कैसे करवाते है.

confirm personal information.

google pay app को open कीजिये प्रोफाइल पिक पर क्लिक करके सेटिंग में जाकर submit documents पे क्लिक करके choose file ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर मोबाइल गैलरी खुलेगी अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड, या फिर वोटर id सेलेक्ट करके नीचे submit कर दे submit document का ऑप्शन गूगल पाय में आगे पीछे भी हो सकता है आप चेक कर सकते है अगर ऐसा नही करना चाहते तो गूगल पाय से बात करे अपनी भाषा मे अगर आपकी भाषा हिंदी है तो हिंदी में भी बात कर सकते है.

google pay से बात करने के लिए फ़ोन के ब्राउज़र में जाये ध्यान रहे जो ईमेल आईडी से गूगल pay एकाउंट बनाया है वही ईमेल आईडी उसी ब्राउज़र में लॉगिन होनी चाहिए तो क्रोम ब्राउज़र ले सकते है फिर सर्च बार मे टाइप करें google pay help और सर्च करें.

google pay help वेबसाइट को सेलेक्ट करे फिर नीचे जाए contect us पे क्लिक करके बॉक्स में कुछ भी लिख सकते है help please भी लिख सकते है फिर next कर दे ऑप्शन में other को सलेक्ट करके next step कर दे एक बॉक्स दिखेगा उप पर chat लिखा होगा उसको सेलेक्ट करें दो बॉक्स आएंगे एक मे help ओर दूसरे में please लिखा होगा उसको नही छेड़ना बस नीचे submit पर कर दे 5 सेकंड में उसी पेज पर एक बॉक्स खुलेगा जो chat बॉक्स होगा उसमें पहले से यूजर होंगे मेरे केश में 50थे आपको 10 मिनेट तक इंतजार करना है फिर हिंदी में चैट कर पाएंगे .

confirm personal information के बारे में उनको बताये फिर आपको लिंक भेजेंगे आपकी ईमेल पर वँहा से पैन कार्ड या वोटर कार्ड सबमिट करने पर 24 hours में personal confirm information वाली प्रॉब्लम हट जाएगी.

fix error or-baih-10 in adsense.

इस error को फिक्स करने के लिए आपको गूगल पाय नही बस google play help से बात करनी होगी जब आपको ईमेल आता उसमें google play का नाम भी रहता है जब google play से बात करते समय कुछ बात का अलग से ध्यान रखना होगा चाहे आपके पास गूगल प्ले का एकाउंट हो या ना हो.

1. अपने ब्राउज़र में जाकर google play help टाइप कीजिये ओर सर्च करें




2. बिल्कुल नीचे जाकर contect us को सेलेक्ट करेंगे सेम प्रोसेस दोहराएंगे help please टाइप करके next करेंगे ओर option में other को सेलेक्ट करने पर नीचे बॉक्स में google play apps को सेलेक्ट करें फिर next step करें




3. दोबारा next step करेंगे दो ऑप्शन आएंगे chat ओर email आपको chat सेलेक्ट करना है फिर चैट बॉक्स खुलेगा चैट करके अपनी प्रॉब्लम बताये 24 hours में ठीक कर देंगे.


अंतिम शब्द.

इसका हल मेने 6 month में पाया एडसेंस में पेमेंट डिटेल ऐड नही हो रही थी पेमेंट दिन भर बढ़ रही थी पेमेंट निकालने का कोई मार्ग नही था मार्ग था तो वो पेमेंट मेथड ऐड नही हो रहा था तो हमने सोचा adsense me or-baih-10 ko kaise फिक्स करें जब इसका हल मिला तो सोचा उसको शेयर करे ताकि सभी की हेल्प हो इस पोस्ट को ज्यादा शेयर करे आप भी ताकि हर किसी की हेल्प हो कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट करके पूछ सकते है.

adsense add code banaye


blogger me adsense ki header add chalaye


adsense account banaye





This post first appeared on New Informe, please read the originial post: here

Share the post

adsense me or-baih-10 ko kaise fix kare

×

Subscribe to New Informe

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×