Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दुनिया का सबसे गरीब देश कौन है। Duniya Ka Sabse Garib Desh

Duniya Ke Sabse Garib Desh Ka Naam दोस्तों क्या आप जानते हैं. दुनिया का सबसे गरीब देश कौन हैं. उस देश का नाम क्या हैं. और यह देश कहाँ पर स्थित हैं. आज इस लेख (Article) में इन सभी प्रश्नों की जानकारी दी गई हैं. यूनाइटेड नेशन (United Nation) के एक आकड़ें के अनुसार वर्ष 2019 में विश्व का सबसे गरीब देश (Poor Country) कांगो जिसे डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो नाम से जाना जाता हैं. यह देश अफ्रीका महादेश में स्थित हैं. कांगो देश की राजधानी किशंसा हैं. 30 जून 1960 को यह देश बेल्जियम से आजाद हुआ था. इस देश का कुल क्षेत्रफल 23,45,409 वर्गकिलोमीटर हैं. इस देश की कुल जनसंख्या 10 करोड़ हैं. क्षेत्रफल के आधार पर अफ्रीका महाद्वीप (African Continent) का यह तीसरा सबसे बड़ा देश हैं. और विश्व (world) का 11 वां सबसे बड़ा देश हैं. कांगो की गरीबी का मुख्य कारण वहाँ की राजनीति अस्थिरता (Political Instability) हैं. विशेषज्ञों का मानना हैं, की कांगो में आपार बहुमूल्य खनिज (Precious Minerals) उपलब्ध हैं. विभिन्न आर्थिक संस्थाओं और विशेषज्ञों (Institutions and Experts) के अनुसार अगर कांगो देश की राजनीति व्यवस्था ठीक हो जाती हैं. तो इस देश (Country) में इतनी मात्रा में बहुमूल्य खनिज संपदा हैं. की यह देश बहुत ही कम समय में अफ्रीका महाद्वीप का सबसे धनी देश (Rich Country) बन सकता हैं. कांगो देश (Congo Country) में गृहयुद्ध (Civil War) की स्थति बहुत ही ख़राब हैं. गृहयुद्ध के चलते कांगो में 1960 से लेकर अभी तक 54 लाख लोग मारे जा चुके हैं. और बहुत सारे लोग यहाँ की इस स्थति को देखकर यहाँ से (Getaway) पलायन कर रहें हैं. इस देश में गरीबी की भयंकर स्थिति हैं. एक आकड़ें के अनुसार यहाँ लगभग 70 लाख लोग (Starvation) भुखमरी के शिकार हैं. 40 लाख बच्चे जो पांच वर्ष से कम हैं, वह कुपोषण (Malnutrition) के शिकार हैं. इस देश में ज्यादातर औरतें और बच्चे (Women and children) एनीमिया के शिकार हैं. दुनिया के कुछ और गरीब देशों (Poor Countries) के नाम जो निचे दिए गए हैं. हैती – इस देश में कुल जनसंख्या के 77 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के निचे रहते हैं. इक्वेटोरियल गिनी – अपनी कुल आबादी का 76.8 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के निचे रहते हैं. जिम्बाब्वे – इस देश में 72 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा (Poverty Line) से निचे रहते हैं. स्वाजीलैंड – इस देश में 69.2 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा (Poverty Line) के निचे रहते हैं. यह भी पढ़ें:- अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है। उत्तरप्रदेश में कितने जिले है। बिहार की कुल जनसंख्या कितनी है। दिल्ली का पुराना नाम क्या था। निवेदन: – आपको यह Duniya Ka Sabse Garib Desh, Vishwa Mein Sabse Garib Desh Kaun Sa Hai कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे। Vishwa Mein Sabse Garib Desh Kaun Sa Hai, Duniya Ke Sabse Garib Desh Ka Naam, World Mein Sabse Garib Desh Konsa Hai, Vishwa Mein Sabse Garib Desh Konsa Hai.



This post first appeared on Motivational Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

दुनिया का सबसे गरीब देश कौन है। Duniya Ka Sabse Garib Desh

×

Subscribe to Motivational Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×