Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भारत का सबसे गरीब राज्य कौन है। Bharat Ka Sabse Garib Rajya

India Ka Sabse Garib Rajya क्या आपको पता हैं. भारत का सबसे गरीब राज्य कौन हैं. नहीं तो आज भारत के कुछ गरीब राज्य (Poor State) के बारे में इस लेख में जानेगे. भारत में कुल राज्यों की संख्या 29 हैं. जिसमें कुछ राज्यों (States) की आज भी स्थिति बहुत ही ख़राब हैं. भारत में गरीब (Poor) और गरीब होते जा रहें हैं और अमीर (Rich) और अमीर होते जा रहें हैं. आइए जानते हैं भारत के उन कुछ राज्यों के बारे में जो काफी (Backward States) पिछड़े राज्य की श्रेंणी में आते हैं, और उन राज्यों (States) में गरीबों की संख्या भारत के और राज्यों से ज्यादा हैं. छतीसगढ़ – वर्ष 2000 में यह मध्यप्रदेश से अलग होकर यह राज्य बना था. यह राज्य भारत के स्टील के उत्पादन (Steel Production) का 15 प्रतिशत उत्पादन करता हैं. इस राज्य की एक तिहाई जनसंख्या (Population) गरीबी रेखा से निचे हैं. एक आकड़ें के अनुसार छतीसगढ़ में 93% प्रतिशत (Population) आबादी गरीब हैं. झारखण्ड – यह राज्य वर्ष 2000 में बिहार से अलग होकर बना था. इस राज्य में आपार प्राकृतिक खनिज संपदा हैं. फिर भी यह राज्य गरीब राज्य (Poor State) की श्रेंणी में आता हैं. एक आकड़ों के अनुसार यहाँ 36.96 प्रतिशत आबादी गरीब हैं. मणिपुर – इस राज्य (State) का गठन 1972 में हुआ था. इस राज्य में 36.89 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से निचे हैं. इस राज्य में बुनियादी सुविधा (Basic Facilities) की बहुत ही कमी हैं. जिसके चलते इस राज्य का विकाश (Development) नहीं हो पा रहा हैं. अरुणाचल प्रदेश – इस राज्य का गठन 1987 में हुआ था. यहाँ 34.67 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के निचे हैं. अरुणाचल प्रदेश राज्य (State) में सबसे ज्यादा आबादी कृषि (Agriculture) पर निर्भर हैं. बिहार – इस रज्ये का गरीब राज्य (Poor State) की सूचि में पांचवां स्थान हैं. इस राज्य की 33.74 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से निचे हैं. ओडिशा – इस राज्य में 32.59 प्रतिशत की आबादी गरीबी रेखा से निचे हैं. असम – इस राज्य में 31.98 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से निचे आपना जीवन व्यतीत करते हैं. यह भी पढ़ें:- अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है। उत्तरप्रदेश में कितने जिले है। बिहार की कुल जनसंख्या कितनी है। दिल्ली का पुराना नाम क्या था। निवेदन: – आपको यह Bharat Ka Garib Rajya, Bharat Ka Sabse Garib Rajya कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे। Bharat Ka Garib Rajya, Bharat Ka Sabse Garib Rajya, India Ka Sabse Garib Rajya, Bharat Mein Sabse Garib State, India Ka Sabse Garib Rajya Konsa Hai.



This post first appeared on Motivational Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

भारत का सबसे गरीब राज्य कौन है। Bharat Ka Sabse Garib Rajya

×

Subscribe to Motivational Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×