Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चंडीगढ़ के सिद्धांत दास ने शुरू किया ऑनलाइन किराना स्टोर

56 Views

चंडीगढ़ के सिद्धांत दास ने शुरू किया ऑनलाइन किराना स्टोर

SoulBowl चंडीगढ़ में शुरू हुआ एक ऑनलाइन किराना स्टोर है| जहाँ से लोगो को डेली लाइफ की ग्रोसरी उनके घर तक पहुचाई जाती है| जिसमे अलग अलग ब्रांड के 8000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट है|

SoulBowl की website पर जाकर लोग सामान को खरीदते है उसके बाद SoulBowl उस सामान की होम डिलीवरी कर देता है| जिससे कस्टमर को समय और ट्रैफिक में फसने दोनों से बच जाता है|

होम डिलीवरी के ये ideas आजकल बहुत popular हो रहे है| आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नही कि वो ट्रैफिक में फसकर किराना का सामान लेने जाये|

इसीलिए लोगो को इसी problem के solution को business idea में कन्वर्ट कर दिया गया|

SowlBowl को खड़ा करने के पीछे हाथ है चंडीगढ़ के सिद्धांत दास का| सिद्धांत ने आर्ट बैकग्राउंड से पढाई की है| उनके परिवार के पास एक पेट्रोल पंप है| घर वाले भी चाहते थे की वे फैमिली बिज़नेस से ही जुड़े|

लेकिन सिद्धांत कुछ अलग करना चाहते थे इसीलिए E-Commerce business को अपने लिए चुना|

Read More : 20 साल के दो दोस्तों ने टी-शर्ट बेचकर कमा लिए 20 करोड़, अब शुरू करेंगे अपना ऑफलाइन स्टोर

कैसे आया आईडिया : Startups in Chandigarh

चंडीगढ़ में ट्रैफिक की समस्या रहती है| यदि कोई आदमी सामान खरीदने जाता है तो ऐसे में खासकर के मार्केट में लोगो का खरीददारी से ज्यादा समय तो ट्राफिक में बर्बाद हो जाता है| और ऐसे में लोगो के 1 से 2 घंटे ऐसे ही ख़राब हो जाते है|

बस इसी समस्या से लोगो को निजात दिलाने के लिए उन्होंने और ट्रैफिक जैम में लोगो का समय बर्बाद न हो इसीलिए उन्होंने E-कंपनी बना डाली|

SoulBowl की शुरुआत में business काफी धीमा था| कस्टमर्स धीरे-धीरे जुड़ रहे थे| उन्होंने अपनी website का कोई भी प्रचार नही किया और न ही कोई advertisement किया| वे ग्राहकों को अपनी services के कारण जोड़ना चाहते थे|

इसीलिए सारे कस्टमर्स सिर्फ उनकी website के कारण उनसे जुड़े| आज उनकी यह website हर महीने अच्छी कमाई कर रही है| एक बेस प्राइस से ऊपर शौपिंग करने के बाद वह कस्टमर से कोई डिलीवरी charges नही लेते|

उन्होंने अपने कस्टमर्स के लिए कई डिस्काउंट ऑफर्स भी दिए है| आर्डर प्लेस करने के बाद सामान की 2-3 घंटे में डिलीवरी हो जाती है| सामान की डिलीवरी भी Electric Rickshaw से की जाती है|

Web Design and development...."contact-us"

Source : wiyss

The post चंडीगढ़ के सिद्धांत दास ने शुरू किया ऑनलाइन किराना स्टोर appeared first on Achiseekh.



This post first appeared on Achiseekh, please read the originial post: here

Share the post

चंडीगढ़ के सिद्धांत दास ने शुरू किया ऑनलाइन किराना स्टोर

×

Subscribe to Achiseekh

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×