Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक अगले साल फरवरी में होगी लॉन्च, बजट में होगी कीमत

Royal Enfield बहुत जल्द भारत में कई नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है, लेकिन इनमें से एक भी इसी साल लॉन्च नहीं होगी. कंपनी की आगामी बाइक लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है जो रॉयल एनफील्ड Himalayan एडवेंचर मोटरसाइकिल का किफायती वर्जन है. हिंदुस्तान टाइम्स ऑटो की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा. नई मोटरसाइकिल का नाम स्क्रैम 411 (Scram) होगा, लेकिन अबतक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

Scram 411 मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी

रॉयल एनफील्ड साल 2022 के लिए अपनी मोटरसाइकिल के लॉन्च की शुरुआत स्क्रैम 411 से करने वाली है. बाइक के स्टाइल और डिजाइन की जानकारी पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुकी है और कुल-मिलाकर बाइक मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी ही होगी. जहां हिमालयन पूरी तरह ऑफ-रोड के लिए तैयार की गई मोटरसाइकिल है, वहीं स्क्रैम 411 को कंपनी ने सड़क पर चलाने के हिसाब से भी बनाया है और इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

इंटरनेट पर हुई लीक
न्यू लॉन्च होने वाली बाइक पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। उपलब्ध जानकारी के आधार पर इसके कई एक्सटीरियर डिजाइन डिटेल्स का भी कमोबेश अनुमान लगाया जा चुका है। इस समय स्क्रैम 411 के बारे में सबसे प्रमुख डिटेल इसका हिमालयन एडीवी-आधारित बाहरी डिजाइन है। इसमें कुछ समानताएं भी हैं और कई बड़े अंतर भी होंगे। इसे हिमालयन का अधिक किफायती, या सड़क-आधारित वर्जन कहा जा रहा है।

बाइक के अहम फीचर्स
Scram 411 में लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक, बड़े फ्रंट व्हील और ऐसे कुछ अन्य फीचर्स नहीं होंगे। इन फीचर्स से हिमालयन एक एडवेंचर बाइक कहलाती है। इसके बजाय, नई बाइक में छोटे पहियों, कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल-सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल का इस्तेमाल किया जाएगा। जो इसे और अधिक सड़क योग्य बनाने के लिए, और बेहतर हाईवे क्रूजिंग मशीन बनाएगा।

इंजन और पावर
रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक के इंजन डिटेल्स की जानकारी का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें उसी LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 411cc का पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन और गियरबॉक्स के साथ इसके ओवरऑल आउटपुट में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है।




कितनी होगी कीमत
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसकी कीमत हिमालयन से कम रखी जाएगी, जिससे यह ज्यादा किफायती पेशकश बन जाएगी।



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक अगले साल फरवरी में होगी लॉन्च, बजट में होगी कीमत

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×