Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Twitter new Feature: अपनी आवाज में पोस्ट करें ट्वीट, बस करना होगा ये आसान काम

Twitter New Feature: अपनी आवाज में पोस्ट करें ट्वीट, बस करना होगा ये आसान काम

ट्विटर ने पिछले साल वॉयस ट्वीट्स पेश किया था ताकि यूज़र्स अपनी आवाज में ट्वीट पोस्ट कर सकें, साथ ही उस हिस्से को छोड़ सकें जहां उन्हें ट्वीट लिखना है. हालांकि, यह सुविधा अपनी स्थापना के बाद से iOS यूजर्स तक ही सीमित है, इसके Android या डेस्कटॉप पर आने के बारे में कोई संकेत नहीं है. ट्विटर ने हाल ही में वॉयस ट्वीट्स के साथ ऑटो-जनरेटेड लाइव ट्रांसक्रिप्शन देने की क्षमता भी जोड़ी है. अब, जबकि एंड्रॉइड और डेस्कटॉप यूजर्स के पास वॉयस ट्वीट पोस्ट करने की क्षमता नहीं है, वे आईओएस यूज़र्स के द्वारा पोस्ट किए गए वॉयस ट्वीट्स को सुन सकते हैं. कंपनी ने पिछले साल जून में voice tweets फीचर शुरू किया था.

इस फीचर को लेकर Twitter की काफी आलोचना हो रही थी कि कंपनी अपने उन यूजर्स का ध्यान रख पाई है जो लिख नहीं सकते. ट्विटर ने कहा है कि अब voice tweets के साथ उसका कैप्शन भी आएगा. कंपनी ने फीडबैक के आधार पर इस फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश की है. इसलिए, यदि आप अपने iPhone और iPad पर Twitter का उपयोग करते हैं और सोच रहे हैं कि आप इस सुविधा का उपयोग कैसे कर सकते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि यह कैसे करना है -

इतने मिनट का होगा ट्वीट
इन ट्वीट्स को यूजर पढ़ने के बजाए सुन सकते हैं. इससे सिर्फ ट्वीट करने वाला ही नहीं बल्कि फॉलोवर्स को भी अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा. हालांकि इसमें यूजर्स सिर्फ दो मिनट और 20 सेकंड तक के वॉयस ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं. अगर कोई यूजर इस टाइमिंग से ज्यादा का पोस्ट रिकॉर्ड करता है तो ये ट्वीट अपने आप एक थ्रेड में डाल दिया जाएगा.

 

iOS यूजर्स के लिए है अवेलेबल
Twitter का ये खास फीचर अभी iOS यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है. वहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये कब रोलआउट होगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. 
हालांकि डेस्कटॉप, एंड्रॉयड और दूसरे प्लेटफॉर्म पर यूजर इन ट्वीट्स को सुन सकेंगे. 

 

ऐसे करें इस फीचर को यूज
इस वॉइस ट्वीटर फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले iPhone या iPad पर Twitter ऐप को ओपन करें.
अब नीचे राइट साइड से Tweet Compose आइकन पर टैप करें.
इतना करने के अब की-बोर्ड के ऊपर दिए गए ‘वेवलेंथ’ वॉइस ट्वीट आइकन को हिट करें. 
ये करते ही मैसेज रिकॉर्ड होना शुरू होने लगेगा.
जब आप अपना मैसेज कंप्लीट कर लें तब टैप कर लें.



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

Twitter new Feature: अपनी आवाज में पोस्ट करें ट्वीट, बस करना होगा ये आसान काम

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×