Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

तालिबान के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, अफगान सेना को चेताया

तालिबान के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, अफगान सेना को चेताया

अफगानिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान का कहर जारी है। इस बीच, पाकिस्तान ने अब तालिबान का खुलकर समर्थन किया है। पाकिस्तान ने अफगान सेना को तालिबान के खिलाफ कोई कार्रवाई करने पर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान वायु सेना ने कहा है कि अगर अफगान सुरक्षा बल स्पिन बोल्डक क्षेत्र में तालिबान की चौकियों पर हमला करते हैं, तो उसे हमारी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि स्पिन बोल्डक को पाकिस्तान में चमन बॉर्डर के नाम से जाना जाता है। हाल ही में तालिबान ने अफगान सेना को खदेड़कर इस सीमा पर कब्जा कर लिया है।

अफगानिस्तान के पहले उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि अब पाकिस्तान की वायुसेना तालिबान को कई इलाकों में प्रत्यक्ष तौर से मदद प्रदान कर रही है। पहले उप राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा कि 'पाकिस्तान वायुसेना ने आधिकारिक रुप से अफगान आर्मी और एयरफोर्स को चेतावनी दी है कि तालिबान को स्पीन बोलदाक इलाके से हटाने की कोई भी कोशिश की गई तो पाकिस्तान की वायुसेना इसका जवाब देगी। पाकिस्तान एय़रफोर्स अब तालिबान को कई इलाकों में मदद कर रही है।'

इससे पहले आज पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफीज चौधरी ने इस बात की पुष्टि की थी कि अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके के शहर पर तालिबान का कंट्रोल हो चुका है। बुधवार को स्थानीय मीडिया में यह रिपोर्ट आई थी कि तालिबान ने दक्षिण कंधार के पास पाकिस्तान से लगने वाली मुख्य सीमा के पास अपना कब्जा जमा लिया है। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि तालिबानी संगठन ने सीमा पर लगे अफगानिस्तान के झंडे को उतार कर अपना झंडा भी फहराया है। यह सीमा अफगान के टाउन ऑफ वेश और पाकिस्तान के टाउन ऑफ चमन को जोड़ती है। 

इसी बॉर्डर पर तालिबान को मिले 3 अरब रुपये
अफगानिस्‍तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्‍डाक इलाके में बनी सीमा चौकी पर कब्‍जा करने के बाद तालिबान के हाथ तीन अरब रुपये लगे हैं. ये पैसा अफगान सेना छोड़कर भाग गई थी, जिस पर अब तालिबान आतंकियों का कब्‍जा हो गया है. तालिबान ने एक बयान जारी करके इस पैसे के मिलने की पुष्टि की है.

तालिबान के प्रवक्‍ता जबिउल्‍लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी करके कहा, 'तालिबान ने सीमा पर कंधार प्रांत में बसे कस्‍बे वेश पर कब्‍जा कर लिया है. इस स्पिन बोल्‍डाक और चमन-कंधार के बीच स्थित महत्‍वपूर्ण सड़क पर कब्‍जा होने के बाद वहां का कस्‍टम विभाग भी तालिबान के कब्‍जे में आ गया है.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा के प्रमुख रास्ते को किया बंद
इस बीच पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत से सटी अफगानिस्तान की सीमा के प्रमुख रास्ते को बंद कर दिया है. अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों द्वारा महत्वपूर्ण 'स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग' पर कब्जा जमाने की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. चमन के सहायक आयुक्त आरिफ काकर ने मीडिया को इस बात की पुष्टि की कि अफगानिस्तान से सटे चमन बॉर्डर पर 'मैत्री द्वार' रास्ते को बंद कर दिया गया है.



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

तालिबान के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, अफगान सेना को चेताया

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×