Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Pure EV EScooter: कंपनी ने पहला फ्लैगशिप स्टोर eBOX Motors खोला है, जिसकी ड्राइविंग रेंज 120 km

Pure EV EScooter: कंपनी ने पहला फ्लैगशिप स्टोर EBOX Motors खोला है, जिसकी ड्राइविंग रेंज 120 Km

Pure EV Electric Scooter :  भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनियां पहले से ज्यादा सक्रिय हैं। इसी क्रम में हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता प्योर ईवी ने दिल्ली में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर eBOX Motors शुरू किया है। बता दें, यह कंपनी का राजधानी में पहला स्टोर है। वहीं वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में चार मॉडल हैं। जिनमें दो हाई-स्पीड मॉडल EPluto 7G और Etrance Neo और दो लो-स्पीड मॉडल EPluto और ETrance+ शामिल हैं।

फीचर्स और कलर विकल्प

प्योर ईवी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मॉडल में पोर्टेबल चार्जर के साथ मेटल केसिंग में पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए केवल पांच-एम्पीयर इलेक्ट्रिक सॉकेट की जरूरत होती है। इसके साथ ही सभी मॉडलों में एरोडायनामिक बॉडी, मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप, 4-इंच एलसीडी स्क्रीन, राउंडेड मिरर्स और फैट रबर टायर्स में 10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इन मॉडल्स  में छह रंगों सफेद, लाल, नीला, काला, ग्रे और सिल्वर को शामिल किया गया है।

नए स्टार्टअप बिल्कुल नए उत्पादों के साथ पहले से ज्यादा सक्रिय हैं। इसी कड़ी में हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Pure EV (प्योर ईवी) ने दिल्ली में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर eBOX Motors खोला है। यह राजधानी में कंपनी का पहला स्टोर है। बता दें, आईआईटी हैदराबाद के परिसर से आई कंपनी लिथियम-आयन बैटरी भी बनाती है।


120 किमी की ड्राइविंग रेंज
प्योर ईवी के सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन असिस्टेंट जनरल मैनेजर राज श्रीवास्तव का कहना है कि "इन मॉडलों को शहरी आवागमन को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिए टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे रखी गई है। वहीं इन स्कूटर की ड्राइविंग रेंज 120 किलोमीटर तय की गई है।" गौरतलब है कि, प्योर ईवी कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और लिथियम बैटरी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 2022 तक एक नया प्लांट खोलने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही कंपनी देशभर में अपने स्टोर खोलने की योजना बना रही है। 

प्योर ईवी में एक इन-हाउस बैटरी निर्माण और एक रिसर्च सेट-अप सुविधा है जहां विभिन्न टीमें लंबी दूरी और उच्च-प्रदर्शन लिथियम बैटरी प्राप्त करने के लिए बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम और पावरट्रेन के मुख्य क्षेत्रों पर काम करती हैं।



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

Pure EV EScooter: कंपनी ने पहला फ्लैगशिप स्टोर eBOX Motors खोला है, जिसकी ड्राइविंग रेंज 120 km

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×