Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दिल्ली में ज़ोरदार बारिश, टूटा 70 साल पुराना रिकॉर्ड

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश (Rain) ने मई के महीने में ही अपने तेवर दिखा दिए हैं. आलम यह है कि कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है तो कुछ जगहों पर सड़क धंस गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 1951 के बाद से मई महीने में दिल्ली में अब तक की सबसे अधिक 119.3 मिमी बारिश हुई है. बारिश को लेकर दिल्ली में अलर्ट भी जारी किया गया है. नजफगढ़ इलाके में खैरा मोड़ पर सड़क धंस गई. इस हादसे में एक मकान भी ढह गया और एक ट्रक गड्ढे में धंस गया. इस लोकेशन पर मेट्रो के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था.

चक्रवाती तूफान टाउते (Cyclone Tauktae) का भारी असर दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) और अन्य राज्यों में भी देखने को मिला है. इसके चलते अचानक मौसम (Mausam) में ना केवल बड़ा बदलाव हुआ, बल्कि बेमौसम बारिश (Rain) भी लगातार जारी है. इसके चलते बारिश और तापमान के पुराने रिकॉर्ड भी लगातार टूटते जा रहे हैं.

गुरुवार को सुबह 10 बजे तक बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह मई में किसी एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड है। दो दिन से हो रही बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है। 

इसी बीच नजफगढ़ के खैरा मोड़ पर बारिश के चलते बीती रात सड़क धंस गई और उसी वक्स वहां से गुजर रहा ट्रक गड्ढे में गिर गया। सड़क धंसने से कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस जेसीबी की मदद से ट्रक को निकालने का काम कर रही है। इस हादसे से जनता को काफी परेशानी हो रही है। पुलिस ने यहां का ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया है।


दिल्ली में टूटा 70 साल का रिकॉर्ड 
आमतौर पर गर्मी के मौसम में दिन के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड रखा जाता है। लेकिन, इस बार अधिकतम तापमान में गिरावट का रिकॉर्ड भी कायम हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्ष 1951 से मौजूद आंकड़े बताते हैं कि यह मई के महीने का सबसे कम अधिकतम तापमान है। वर्ष 1982 के मई महीने की 13 तारीख को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सफदरजंग में 19 मई को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यह 1951 के बाद अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले सबसे कम अधिकतम तापमान 13 मई, 1982 को रिकॉर्ड किया गया था. यह 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग (Safdarjung) इलाके में कल रात्रि 8:30 बजे तक 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जोकि 1976 के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. 24 मई 1976 को 1 दिन में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी उस रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया 



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

दिल्ली में ज़ोरदार बारिश, टूटा 70 साल पुराना रिकॉर्ड

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×