Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Gold Rate Today 12 nov: धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, जानिए नया रेट

Gold Price Today 12 Nov: सोने और चांदी की कीमतों (Today Gold Price) में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा जारी रहता है. हर दिन सोने और चांदी की कीमतों (Aaj Ka Sone Ka Bhav) में बदलाव होता है. देश के कई हिस्सों में धनतेरस (Dhanteras 2020) आज मनाया जा रहा है. तो कहीं कल यानी 13 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस (Dhanteras 2020 Wishes) के मौके पर सोने और चांदी (Today Silver Price) खरीदने का रिवाज है. ऐसी मान्यता है कि धनतरेस पर पीली धातू (Gold) खरीदने से लक्ष्मी मां खुश होती हैं और घर में बरकत होती है. बता दें कि एक दिन पहले यानी बीते 11 नवंबर को सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखी गई. वहीं, चांदी के दाम में भी कमी आई है.

MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 50169 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। गुरुवार को यह 146 रुपये की तेजी के साथ 50290 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 50264 रुपये का न्यूनतम स्तर और 50347 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सुबह दस बजे यह 121 रुपये की तेजी के साथ 50290 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। फरवरी डिलीवरी वाला सोना भी 193 रुपये की तेजी के साथ 50430 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 50, 758 (प्रति/10 ग्राम) पर बाजार खुला और बंद होने के दौरान इसमें मामूली गिरावट देखी गई और 50 रुपये की कमी ये बाद यह 50,708 पर बंद हुआ. वहीं, चांदी की शुरुआती कीमत 62,895 (प्रति/किलोग्राम) रही और 62,440 (प्रति/किलोग्राम) पर बाजार बंद हुआ

सोने की उपभोक्ता मांग 35.8 प्रतिशत बढ़ी

भारत में सोने की उपभोक्ता मांग चालू कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 35.8 प्रतिशत बढ़कर 86.6 टन पर पहुंच गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें सोने के आभूषण, छड़ और सिक्के शामिल हैं। हालांकि, सालाना आधार पर सोने की उपभोक्ता मांग अभी काफी पीछे है। लेकिन इस बार तीसरी तिमाही की मांग पिछले साल इसी अवधि स 30.1 प्रतिशत कम रही। रिपोर्ट के अनुसार चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ माह में सोने की उपभोक्ता 49.2 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में शुद्ध स्वर्ण आयात में पिछली तिमाही की तुलना में उल्लेखनीय सुधार हुआ। देश में सोने की कुल आपूर्ति में इसका हिस्सा 85 से 90 प्रतिशत रहता है। इससे पिछली तिमाही में शुद्ध सर्राफा आयात में भारी गिरावट आई थी।

धनतेरस 2020 पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
धनतेरस 13 नवंबर, शुक्रवार को है. इस दिन सुबह 06:42 बजे से शाम 05:59 बजे तक सोना खरीद सकते है. यानी सोना खरीदने के लिए कुल 11 घंटे 16 मिनट का समय है.

The post Gold Rate Today 12 nov: धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, जानिए नया रेट appeared first on Gazabhai.



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

Gold Rate Today 12 nov: धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, जानिए नया रेट

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×