Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

RTGS Full Form And Meaning – आर. टी. जी. एस क्या है ?

दोस्तों आज हम What is RTGS meaning in Hindi के बारे में बात करेंगे इसके अलावा हम आपको इस पोस्ट में RTGS Full Form in Hindi और RTGS Full Definition In Hindi भी बताएंगे.

RTGS Full Form And Meaning


RTGS Full Form = Real Time Gross Settlement होता है। इसे हिंदी में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट कहा जाता हैं । यह रियल टाइम के अनुसार Fund Transfer करता हैं जिसका क्रम आदेश अनुसार होता हैं। इसका इस्तेमाल कंपनी या कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं Fund Transfer करने के लिए यह सुविधा देता हैं के आप किसी भी bank के बीच आसानी से Transfer कर सके पर इसके लिए बहुत आवश्यक हैं इसके time, charges और ऐसी जानकारी आपके पास हो जिससे आसानी से आप अपना कार्य पूर्ण कर सके । यह सुविधा तब इस्तेमला होती हैं जब राशि बहुत अधिक हो और तुरंत funds transfer हो सके। RTGS किसी भी banks के बीच Balance transfer कर सकती हैं पर इसके लिए दोनों ही बैंक एक ही देश में होनी चाहिए ।

RTGS मैं physical लेनदेन नहीं होता क्यूंकि यहाँ एक Electronic Fund transfer system हैं जिसमे सीधे लेनदार मैं राशि जमा हो जातो हैं और वही देनदार बैंक से राशि घटा दी जाती हैं। इस सिस्टम के द्वारे transfer करने के लिए Minimum amount 2 lakh हैं और maximum 10 लाख हैं और amount transfer पर निर्भर होता हैं ।

RTGS Timing & Charges :

यद् कोई व्यक्ति या कंपनी 2 लाख से लेके 5 लाख के बीच राशि transfer करते हैं तो 25 रूपी चार्जेस हैं और अगर funds 5 लाख से 10 लाख के बीच हो तो 50 रूपी है। RTGS चार्जेस में GST अलग से लगता हैं ।

इस सर्विस के दौरान 30 minute में ही राशि transfer हो जाती हैं |जैसे ही लेनदार बैंक के पास राशि आती हैं वो जल्द से जल्द account में transfer कर देते हैं ।

RTGS के लिए सुबह 08 :00 से लेके शाम के 04 : 30 के बीच ही ट्रांसक्शन करना चाहिए। यह बैंक के अनुसार काम करता हैं इसलिए Bank holiday हो या 2nd and 4th Saturday हो तो Transaction नहीं करना चाहिए। जैसे बैंक में संडे बैंक बंद रहती हैं उसी तरह RTGS भी उस दिन नहीं हो सकता ।

यदि जिस account में transfer किया हैं वो बंद हैं और राशि transfer नहीं हो पा रही है तो ऑवर में ही वो वापस देनदार बैंक में जमा हो जाती हैं ।

RTGS एक ऐसा सिस्टम हैं जहा transaction तुरंत हो जाता हैं पर इसके लिए transfer RTGS के business hours के दौरान ही होना चाहिए ।

दोस्तों उम्मीद करते है की आपको आपके RTGS Full Form In Hindi, RTGS Full Definition और RTGS meaning in Hindi से जुड़े हुए सभी  सवालों का सही जवाब मिल गया होगा. अगर आपके RTGS Full Form In Hindi से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है तो आप हमे कमेंट में जरुर बताएं. आप और Short form के Full form और Hindi Meaning के बारे में और ज्यादा यहाँ Click करके पढ़ सकते है ।

The post RTGS Full Form And Meaning – आर. टी. जी. एस क्या है ? appeared first on Gazabhai.



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

RTGS Full Form And Meaning – आर. टी. जी. एस क्या है ?

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×