Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ब्लैकहेड्स ,आँखों के काले घेरे, झाइयाँ दूर करने के घऱेलू उपाय

सुन्दर दिखना हर किसी की चाहत भी है और आधुनिक समाज की जरुरत भी है जब सुंदरता की बात आती है तो हमारा ध्यान सबसे पहले हमारे  स्किन की ओर जाता है हर कोई स्वास्थ्य ग्लोइंग स्पॉटलेस और गोरी और सुन्दर त्वचा चाहता है लेकिन ब्लैकहेड्स, आँखों के कालेघेरे, झाइयां, हमारे चाँद  से चेहरे पर जो दाग की तरह होते हैं जो महगें उत्पाद इस्तेमाल करने पर भी नहीं जाते! इसलिए मै आपके लिए कुछ आसान टिप्स लायी हूँ जिनको इस्तेमाल करके आप सुन्दर और स्वस्थ त्वचा पा सकते हैं!
ब्लैकहेड्स दूर करने के उपाय
1.अंडे के सफेद भाग में बहुत सारे पोषक तत्वों के साथ भरी हुई है। चमकदार त्वचा के लिए ये सबसे अच्छे .प्राकृतिक उपचारों में से एक है, यह रोम छिद्रों को कसने में भी उपयोगी है, जिससे ब्लैक हेड्स की संख्या कम होती है। एक कच्चा अंडा लें और उसके सफेद भाग को निकाल लें और ब्लैक हेड्स से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। आप एक सप्ताह में दो बार इस फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।
    2.ओटमील त्वचा की मृत कोशिकाओं और अत्यधिक तेल को निकालने में मदद करता है। एक चम्मच ओटमील, दो चम्मच टमाटर के रस और एक चम्मच शहद से एक स्क्रब बनाएँ। इन्हें एक छोटे बर्तन में अच्छे से मिलाएं और चेहरे को धोने के बाद प्रभावित क्षेत्र पर अच्छे से लगाएं और चेहरे को धीरे धीरे रगड़े। 10 मिनट के बाद इसे धो लें। यह उपाय सप्ताह में 3 बार करें।
      3.दालचीनी और शहद दोनों ही त्वचा के लिए बहुत अच्छे प्राकृतिक तत्व माने जाते हैं। दालचीनी एक मसाला है जिसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं और शहद में महान त्वचा लाभ होते हैं। इन दोनों को (प्रत्येक का एक बड़ा चमचा) बराबर मात्रा में लें और एक पेस्ट बनाएं। आप इस पेस्ट को अच्छे से त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अब अपने चेहरे को धो लें और एक स्वस्थ त्वचा के लिए हफ्ते में 2-3 बार दोहराएँ।
        4.एक- दो चम्मच टूथपेस्ट एक कटोरी में निकाले इसमें आधा चम्मच मिलाये अब चेहरे और और नाक पर उँगलियों के सहारे लगातार ५ मिनट तक रगड़े फिर साधारण पानी से धो ले ! यह साधारण सा उपाय बहुत जल्दी असर करता है!
          आँखों के  काले घेरे दूर करने के उपाय 
           1 छोटे कच्चे आलू का रस निकालें। रूई के पैड रस में डुबोकर काले घेरों पर रखें। १५ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
           2 नींबू के रस के बराबर मात्रा के साथ ककड़ी का रस मिलाएं और काले घेरों पर लगायें| १० से १५ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें। एक 
            सप्ताह या दस दिनों के लिए यह उपाय करें|
           3  चम्मच बादाम का पेस्ट और थोडा दूध मिलाएं। प्रभावित क्षेत्र पर यह पेस्ट लगाकर १० से १५ मिनट के लिए छोड़ दें| फिर ठंडे पानी से धो लें|
           4 आंखों के आसपास ठंडी चाय बैग लगाकर १० मिनट के लिए छोड़ दें। यह हर दिन करें।
           5 बादाम का तेल और शहद मिलाएं और आंखों के नीचे लगायें।
          6  सुबह में खाली पेट २ गिलास पानी पीए|
          7  दिन में एक बार और हो सके तो सुबह में १ गिलास पानी में १ नींबू का रस और शहद मिलाकर पीए|
          झाइयाँ दूर करने के उपाय 
          1.१चम्मच शहद,१चम्मच कच्चा दूध,१ चम्मच नींबू का रस को एक कांच की कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स      कर ले अब इस मिश्रण को नहाने से पहले या रात
           को सोने से पहले लगाए 15 से 20 मिनट लगा रहने दे फिर नार्मल पानी से धो ले !इसका प्रयोग आपको दिनों तक करना है ! झाइयाँ है तो खत्म हो जाएँगी अगर नहीं है तो इसके निरंतर प्रयोग से कभी नहीं होंगी
           2. दही २ चम्मच,काफी पाउडर (१रुपय पाउच ),१ नींबू का रस एक कांच की कटोरी में मिलाएं अब इस मिश्रण       से १० मिनट तक थोड़े सख्त हाथों से चेहरे को
             मसाज करे फिर नार्मल पानी से धो ले ! अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह में 2 से तीन बार इस्तेमाल करें !
          3.१चम्मच चावल का आटा, २ चम्मच दही,१ टमाटर का रस इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर अपने फेस पर    15 से 20 मिनट तक लगाए फिर हल्के हाथों से
            रगड़कर हटा दे ! फिर पानी से चेहरा धो ले और फेस पर एलोवेरा जेल या मॉइश्चराइजर लगाए ! अच्छे           परिणाम के लिए सप्ताह में 2 से तीन बार इस्तेमाल
          करें !
          4.चेहरे की झाइयाँ दूर करने के लिए थोड़ी अरहर की दाल का पाउडर, दही व पिसी हल्दी में मिलाकर कुछ देर चेहरे पर लगाएं । इस प्रयोग को दिन में दो-तीन बार दोहराए। कुछ दिन के नियमित प्रयोग से झाइयाँ दूर होती हैं और त्वचा पर कांतिमय लालिमा झलकने लगती है। 5.चेहरे की झाइयाँ दूर करने के लिए पेट का साफ रहना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए सुबह-शाम त्रिफला चूर्ण की फंकी लेकर ऊपर से गुनगुना दूध पिएं। दिन में पानी खूब पिएं। दिन में दो बार गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पिएं।
          6.१चम्मच मिली के बीजों को कच्चे दूध में भिगोकर रात भर के लिए रख दे ! सुबह इस पीसकर बारीक़ पेस्ट बना ले और फेस पर लगा ले ! 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे फिर फेस को पानी से धो ले ! हो सकता है इस पेस्ट को लगाने पर आपको थोड़ी सी जलन महसूस हो क्योंकि मिली के बीज तेज होते हैं
          लेकिन यह पुरानी से पुरानी झांइयों को भी जड़ से खत्म कर देता है इसे यूज़ करने के बाद अगर आप बाहर धूप में जा रही हैं तो सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाए! आप इसे सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकती हैं ! धन्यवाद ! Look Beautiful Stay Beautyful


          This post first appeared on Beauty & Wellness, please read the originial post: here

          Share the post

          ब्लैकहेड्स ,आँखों के काले घेरे, झाइयाँ दूर करने के घऱेलू उपाय

          ×

          Subscribe to Beauty & Wellness

          Get updates delivered right to your inbox!

          Thank you for your subscription

          ×