Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

क्यों टूटते हे हे रिश्ते और क्यों अधुरा रह जाता हे प्यार..Why Break Relationship And Love

लिखने वाले ने सोच समझ कर ही लिखा हे की “उम्मीद तो यह थी की में रांजा तेरा तू मेरी हीर बने, पर खुदा को मंजूर नहीं था की तू मेरी तकदीर बने”. आजकल छोटी-छोटी बातों से relationship टूट जाता हे और ना चाहते हुए भी प्यार अधुरा रह जाता हे. प्यार एक अहसास से जिसे हो जाये फिर तो हर जगह उसे अपनी दिलरुबा का चेहरा नजर आता हे, चेहरे पे अच्छी वाली smile आ जाती हे, हर काम अच्छा लगने लगता हे. लेकिन जब वही अधुरा रह जाता हे या छोड़ के चला जाता हे तो इंसान टूट जाता हे. आखिर ऐसी क्या वजह हे की आजकल relationship जल्दी टूटने लगे हे और प्यार कमजोर पड़ने लगा हे.


बेशक रिश्ता कितना भी मजबूत हो, उसमे खूब सारा प्यार हो, चाहे रिश्ते की डोर कितनी ही मजबूत हो लेकिन कुछ बातें हे जिनसे प्यार भरे रिश्ते में भी दरार आ ही जाती हे. रिश्ते में छोटी-छोटी बातें भी बहुत मायने रखती हे. अगर आप उसे ignore करेंगे तो वो आपके रिश्ते को बर्बाद कर देगी. आईये जानते हे कुछ ऐसी बातों के बारे में जो relationship को तोड़ने के लिए जिम्मेदार हे.

Why Break Relationship And Love

1. पार्टनर को बदलने की कोशिश करना
हम एक-दुसरे को बदलने की कोशिस करते हे, जो की रिश्ते के टूटने की वजह बन जाती हे. जो जैसा हे उसे उसके हाल में ही स्वीकार करना असली प्यार हे. बुरी आदतों को बदलना अच्छी बात हे, लेकिन उन्हें अपने जैसा बनाना गलत बात हे.

2. सोशल लाइफ में दखलंदाजी
आप पार्टनर से अपने लिए ज्यादा वक्त की उम्मीद करते हे यह बात स्वभाविक हे लेकिन इससे अगर उसकी सोशल लाइफ पर असर पड़ता हे तो कई बार यह भी breakup की वजह बन जाता हे. ऐसे टाइम में अगर आप उसे अच्छे से समझ पाते हो और उसकी मज़बूरी को जान लेते हो तो रिश्ता बरक़रार रह सकता हे.

3. विश्वास
हमेशा हर relationship में विश्वास रहना चाहिए. विश्वास ही हर रिश्ते की नींव हे. विश्वास की डोर इतनी नाजुक होती हे की यह छोटी से बात पे भी टूट जाता हे.

4. उसे अपने हिसाब से बदलना
तुम यह मत पहनो, वो मत पहनो, ऐसे रहो, ऐसे मत रहो वगेरह-वगेरह बातें भी रिश्ते में दरार पैदा कर देती हे. वो आपके इशारों पर नाचने वाली कठपुतली नहीं हे, बल्कि वो भी एक इंसान हे जिसकी अपनी इच्छाएं होती हे.

5. call या message का जवाब ना दे पाना
कभी-कभी busy होने की वजह से call या message का जवाब नहीं दे पाते हे तो यह बात भी आपके पार्टनर को बुरी लगने लगती हे.

6. रिश्ते को टाइम ना दे पाना
अगर आप ज्यादा टाइम social sites पर बिताते हे और अपने पार्टनर को time नहीं देते हो तो यह भी आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकता हे.

सबसे बड़ी और अहम बात misunderstanding, जो की हर रिश्ते को बर्बाद कर देती हे. अपने प्यार को हर हाल में समझना, उसकी मजबूरियों को जानना, उसके साथ रहना, उसकी फीलिंग्स को जानना, उसकी care करना और हर बात उसके साथ share करना यही तो हे असली प्यार. रिश्ते में हमेशा सारे शक दूर हो तो ही अच्छा हे.
“किसी से रिश्ता तोड़ने से पहले खुद से एक सवाल जरुर पूछना की अब तक आप इस रिश्ते में क्यों थे”. 


This post first appeared on Hindi News, please read the originial post: here

Share the post

क्यों टूटते हे हे रिश्ते और क्यों अधुरा रह जाता हे प्यार..Why Break Relationship And Love

×

Subscribe to Hindi News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×