Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BADLAAV

इन  हवाओं को कहदो तूफानों में  बदल जाओ ,
महख़ानों को कहदो तहखानों में बदल जाओ ,
बदल गई जो आज नज़र किसी की ,
इन उजालों को कहदो वीरानों में बदल जाओ। 

इन तीरों को कहदो निशानों में बदल जाओ ,
पीरों को कहदो हैवानों में बदल जाओ ,
जीते-जी आज फिर कोई मरा है ,
इन महफ़िलों को कहदो शमशानों में बदल जाओ। 

इस कदर बदल जाने दो आज काइनात यह सारी ,
इस कदर बदल जाने दो आज कुदरत यह सारी ,
कि आज किसी भी सागर में दरिया ना मिले ,
किसी दरिया में कोई नदियाँ ना मिले ,
बहती जाये आज लहरों की मार से ,
किसी भी नाव को कोई मलाह न मिले।
कि आज किसी भी शायर को कोई कलम न मिले ,
किसी कलम को कोई अलफ़ाज़ न मिले ,
मिल भी जाये अगर किसी अलफ़ाज़ को आवाज़ ,
तो उस आवाज़ को सुर - साज़ ना मिले।
इस कदर बदल जाने दो आज असूल सारे ,
बदल जाने  दो आज दस्तूर सारे,
इन्सान की फ़ितरत तो बदलने से रही ,
जाओ उस ख़ुदा को कहदो शैतानों में बदल जाओ ।।
इन  हवाओं को कहदो तूफानों में  बदल जाओ ,
महख़ानों को कहदो तहखानों में बदल जाओ।।



This post first appeared on Alfaz 4 Life, please read the originial post: here

Share the post

BADLAAV

×

Subscribe to Alfaz 4 Life

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×