Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ब्रायन ट्रेसी के 25 अनमोल विचार । Brian Tracy motivational quotes about life in Hindi

ब्रायन ट्रेसी के 25 अनमोल विचार । Brian Tracy motivational quotes about life in Hindi

1. कुछ सार्थक हासिल करने से पहले आपको बहुत, बहुत……. बहुत से छोटे प्रयास करने होते है जिसे न कोई देखता या सराहना करता है । Brian Tracy motivational quotes

2. सफल लोग बस वे होते है जिनकी सफल आदते होती है ।

3. तुम्हारे अंदर अभी इसी वक्त वो सब कुछ है जो तुम्हे इस दुनिया का सामना करने के लिए चाहिए ।

4. किसी सीमा की कल्पना मत कीजिये… आप ये निश्चय करने से पहले की क्या संभव है निश्चय करिए की क्या सही और क्या इच्छित है ।

5. अपने बारें मै कभी भी कोई ऐसी चीज ना कहें जिसे आप सच नहीं होने देना चाहते ।

6. ये मायने नहीं रखता की आप कहाँ से आ रहे है । बस ये मायने रखते है की आप कहाँ जा रहे है ।

7. अपनी कम्फर्ट झोन से बाहर निकालिए आप तभी ग्रो कर सकते है जब आप……. कुछ नया ट्राई करने में अजीब और सहज महसूस करने को तयार हो ।

8. अगर आप जो कर रहे है वोह आपको आपके लक्ष्य के करीब नहीं ले जा रहा है……. तो वो आपको आपके लक्ष्य से दूर ले जा रहा है ।

9. हर परिस्तिती में हर व्यक्ती मै अच्छाई खोजे । लगभग हमेशा ही आप इसे पा लेंगे ।

10. आप जितनी अधिक सुरक्षा चाहेंगे ,उतनी कम आपको मिलेगी । लेकिन आप जितना अधिक अवसर खोजेंगे…….. उतनी अधिक सम्भावना होगी की आप जो सुरक्षा चाहते है वो आपको मिल जाये ।

11. कभी शिकायत मत करो ,कभी समझाओ नहीं । खुद को डिफेंड करने या बहाना बनाने के लोभ से बचो ।

12. प्लानिंग में लगाया गया हर एक मिनट execution में 10 मिनट बचाता है ।

13. लिखे हुये स्पष्ट लक्ष्य वाले व्यक्ति छोटी अवधि में इतना कुछ अचीव कर लेते है…… की जितना बाकी के लोग कभी सोच भी नहीं सकते ।

14. जितना अधिक क्रेडिट आप दुसरों को देंगे ,उतना अधिक आपके पास वापस आएगा । जितना अधिक आप दूसरों की मदत करेंगे, उतना अधिक वे आपकी मदत करना चाहेंगे ।

15. कोई भी इतना अधिक नहीं जीता की वो हर चीज को एकदम शुरू से सिख सके । सफल होने के लिए, हमें निश्चित तौर पे, उन लोगों को खोजना होगा….. जो पहले ही वो चीजे सीखने की किमत चूका चुके हो…. जो हम अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए सीखना चाहते है ।

16. सफल लोग हमेशा दूसरों की मदत करने के अवसर खोजते रहते है । असफल लोग हमेशा पूछते रहते है की, इसमें मेरे लिए क्या है ?

17. सभी सफल लोग बड़े सपने देखने वाले होते है । वे सोचते है की उनका भविष्य कैसा हो सकता है, हर तरह से आदर्श, और वे हर रोज अपने विज़न, उस लक्ष्य या मकसद के लिए काम करते है ।

18. हम जीस किसी भी चीज की विश्वास की साथ उम्मीद करते है…. वो हमारी स्वतः परिपूर्ण भविष्यवाणी हो जाती है ।

19. सफलता की कुंजी है अपने चेतन मन को उन चिजों पर केन्द्रित करना…. जिन्हें हम चाहते है न की उनपे जिनका हमें भय है ।

20. अगर आप अपने बच्चों को ऐसे बड़ा करते है की वे महसूस कर सके की…. वे जो चाहे वो लक्ष्य या काम पूरा कर सकते है….. तो एक अभीभावक के रूप में आप सफल हो चुके होंगे….. और आप अपने बच्चों को सबसे बड़ा आशीर्वाद दे चुके होंगे ।

21. छोटी अवधि के लिए संतुष्टि को खुदसे दूर रखने के लिए….. अनुशासित रहने की क्षमता रखना ताकि लम्बी अवधि में सफलता का मजा लिया जा सके…. सफलता के लिए अनिवार्य शर्त है ।

22. टीमवर्क इतना जरूरी है की बिना इसमें उत्तम बने ये लगभग असंभव है….. की आप अपनी क्षमताओं के चरम पर पहुंचे या जितना चाहते है उतने पैसे कमाँ पाए ।

23. एहसास के साथ आप जो कुछ भी यकींन करते है वही आपकी हकीकत बन जाती है ।

24. लक्ष्य आपको अपने पक्ष में परिवर्तन की दिशा नियंत्रित करने की अनुमति देते है ।

25. अपने  भविष्य की गारंटी करने के लिए अपनी कमाई का 3 प्रतिशत हिस्सा अपने उपर खर्च करे ।

और कुछ प्रेरणादायी कहानी :

  • Bruce Lee Motivational Quotes in Hindi । ब्रूस ली के ३३ प्रेरणादायी विचार
  • “लक्ष्य” पर अनमोल विचार । Inspirational Quotes for students in Hindi
  • Motivational Quotes । Shayari in Hindi । प्रेरणादायी शायरी और विचार
  • Motivational Shayari in Hindi । कुछ प्रेरणादायी पंक्तिया सफलता के लिए

यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail ([email protected]) करें.
यदि आपको ये Motivational Quotes पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.

The post ब्रायन ट्रेसी के 25 अनमोल विचार । Brian Tracy motivational quotes about life in Hindi appeared first on SPOT yourstory.



This post first appeared on Spotyourstory, please read the originial post: here

Share the post

ब्रायन ट्रेसी के 25 अनमोल विचार । Brian Tracy motivational quotes about life in Hindi

×

Subscribe to Spotyourstory

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×