Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

DGP कौन होता है DGP Full Form,Exam Pattern और DGP कैसे बने ?

हेलो दोस्तो, Zaidi Tech में आपका स्वागत है क्या आप जानते है कि DGP कौन होता है , DGP Full Form , Exam Pattern , Salary ,Qualifucation क्या है और DGP कैसे बने ?

अपनी पिछली पोस्ट मैं मैने आपको RBI क्या है और RBI Full Form के बारे में बताया था आप उसे भी ज़रूर पढ़े .

दोस्तो DGP का पद पुलिस विभाग में highest level का होता है जिसके under मैं police विभाग के बहुत से अधिकारी कार्य करते है .

अगर आप भी DGP बनना चाहते है लेकिन आपको DGP कैसे बने ये नही पता है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है .

क्योंकि आज इस आर्टिकल हम इसी बारे में जानेंगे कि DGP Full Form क्या है और DGP कैसे बने .

DGP कौन होता है ? DGP Full Form in Hindi

दोस्तो जैसे कि मैंने आपको बताया है कि DGP पुलिस विभाग में एक बड़े और ऊंचे पद का अधिकारी होता है जो कि आपको सभी राज्यो के पुलिस विभाग में मिल जाता है .

  • Must Read — BDO क्या है ? BDO Full Form, Exam Pattern, Salary – BDO Officer कैसे बने ?
  • DM कौन होता है ? Full Form,Exam Pattern,Salary और DM कैसे बने ?

देश के प्रत्येक राज्य में DGP की नियुक्ति Police head के रूप में होती है जो कि पुलिस के सबसे ऊंचे पदों में से एक होता है क्योंकि DGP एक IPS अधिकारी होता है .

DGP Full Form – Director General of Police

DGP Full Form in Hindi – पुलिस महानिदेशक

दोस्तो DGP के अंतर्गत बहुत सारे पुलिस विभाग के अधिकारी कार्य करते है जो कि dgp के निर्देश पर हमेशा कार्य करने को तैयार रहते है .

DGP कौन होता है और DGP ka Full Form क्या होता है ये तो आपको अब पता चल गया होगा तो आइये अब देखते है कि DGP कैसे बने .

DGP कैसे बने ? DGP Exam Pattern

दोस्तो DGP बनने के लिये आपको UPSC द्वारा कराई जाने वाली Civil Services की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा .

इस परीक्षा में सम्मिलित होकर आपको इसे पास करना होता है जिसके बाद आप एक IPS officer बन जाते है और उसके कुछ time बाद आपका promotion होकर आप DGP बन जाते है .

लेकिन इस परीक्षा में बैठने के लिये कुछ योग्यता और आयु सीमा दी गयी है जिसके आधार पर अभियर्थियों का चयन किया जायेगा .

DGP बनने के लिये क्या योग्यता होनी चाहये

दोस्तो UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज के एग्जाम में बैठने के लिये सबसे पहले तो आपको किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी है .

जब आप स्नातक (graduation ) की डिग्री ले लेते है तो फिर आप इस परीक्षा में बैठ सकते है और एग्जाम दे सकते है .

Read Also —

  • Online Internet से पैसे कैसे कमाये – Internet से पैसे कमाने के 20 Best तरीके
  • Share Market क्या है ? What is share market in hindi ?

DGP बनने के लिये आयु सीमा (Age Limit )

इस परीक्षा में बैठने के लिए जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहये लेकिन OBC वर्ग के लिये इस आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गयी है .

और SC/ST वर्ग के लोगो के लिये ये आयु सीमा बढ़ाकर 5 वर्ष कर दी गयी है .

DGP की सैलरी (income )

दोस्तो क्योंकि DGP एक आईपीएस अधिकारी होता है इसलिए उनकी सैलरी भी उसी स्केल में आती है जिसमे एक ips अधिकारी की होती है .

एक अंदाज़े से बताया जाये तो dgp की salary लगभग 50,000 से 1.5 लाख के बीच मे होती है और इसके अलावा भी उन्हें बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिलता रहता है .

DGP Exam की तैयारी कैसे करे

दोस्तो DGP exam की तैयारी करने के लिये आप नीचे दिये गये points को पढ़ सकते है इससे आपको किस तरह से तैयारी करनी है ये समझने में आसानी होगी .

1.आपको शुरू से ही अपनी जनरल नॉलेज को strong करके रखना होगा .

2.आपको current अफेयर्स पर भी ध्यान रखना होगा इसके लिये आप daily newspaper पढ़ सकते है .

3.Self study हर एग्जाम में ज़रूरी होती है इसके बिना आप कोई भी एग्जाम clear नही कर सकते है इसीलिए अपनी self study हमेशा बनाये रखे .

4.पढ़ते समय जो भी आपको महत्वपूर्ण लगे उसे एक मार्कर लेकर मार्क ज़रूर करदे इससे आपको revesion करने में भी आसानी होगी .

5.पुराने एग्जाम पेपर्स को भी ज़रूर देखे और सॉल्व करने की कोशिश करे .

Conclusion ( निष्कर्ष )

तो दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने पूरी कोशिश करी है कि आपको DGP Full Form और DGP कैसे बने से सम्बंधित ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी आपको दे सकूं .

मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि DGP कौन होता है , DGP Full Form , Exam Pattern , Salary ,Qualifucation क्या है और DGP कैसे बने ?

Must Read – 20+ Small Business Ideas in Hindi – कम खर्चे में शुरू करने वाले व्यवसाय

लेकिन अगर आपको इससे Related कोई परेशानी है तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते है .

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करे जिससे कि उन्हें भी Full Form of dgp और dgp कैसे बने से सम्बंधित जानकारी मिल सके .

The post DGP कौन होता है DGP Full Form,Exam Pattern और DGP कैसे बने ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

DGP कौन होता है DGP Full Form,Exam Pattern और DGP कैसे बने ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×