Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ATM क्या है , Full Form और ATM कैसे काम करता है ?

ATM Full Form in Hindi – दोस्तो ATM एक ऐसी चीज़ है जिसका इस्तेमाल हम अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी मे हर दूसरे या तीसरे दिन करते है आपको ये तो पता होगा कि ATM का इस्तेमाल हम पैसे निकालने के लिये करते है .

लेकिन क्या आप जानते है कि ATM Full Form क्या है और ATM कैसे काम करता है , ATM के फायदे और नुकसान क्या-क्या है ?

दोस्तो आजकल हर व्यक्ति का बैंक account तो होता ही है क्योंकि बैंक हमे बहुत सी सुविधाएं देता है जैसे कि बैंक में आप अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते है जिसका आपको interest भी मिलता है .

इसके अलावा आप बैंक से ज़रूरत पड़ने पर loan भी ले सकते है और बैंक से आप जब चाहे अपने पैसे निकलवा सकते है .

लेकिन पहले आपको पैसे निकालने के लिये बैंक में जाकर पैसे निकालने वाली slip भरकर एक लंबी सी लाइन में लगना पड़ता था जिसमे की आपको काफी घण्टे तक लग जाते थे .

लेकिन आज आप ATM की मदद से जब चाहे अपने पैसे बहुत ही आसानी से निकाल सकते है और इसके लिये आपको किसी फॉर्म को भरना नही पड़ता है और न ही किसी लम्बी लाइन में लगना पड़ता है .

तो आइये जानते है कि ATM क्या है , ATM Full Form क्या है और ATM कैसे काम करता है ?

ATM क्या है ? ATM Full Form in Hindi

दोस्तो ATM एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल मशीन है जिसका इस्तेमाल बैंक account से वित्तीय लेन-देन के लिये किया जाता है मतलब की इन मशीनों का इस्तेमाल किसी व्यक्ति या संस्था के बैंक खाते से पैसे निकालने के लिये किया जाता है .

Atm की मदद से बैंकिंग प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गयी है क्योंकि ये मशीने automatic होती है और इसमें किसी व्यक्ति की ज़रूरत नही होती है .

  • Read also — Photoshop से पैसे कैसे कमाये जाते है 5 बेस्ट तरीके
  • Youtube से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी

दोस्तो ATM Machines भी दो तरीके की होती है एक वो होती है जिनसे हम सिर्फ पैसे निकाल सकते है और दूसरी वो जिनसे हम पैसे निकाल भी सकते है और जमा भी कर सकते है .

लेकिन आज कुछ ऐसी मशीने भी आ गयी है जिनसे आप अपने बैंक account का स्टेटमेंट भी देख सकते है .

  • ATM Full Form – Automated Teller Machine
  • ATM Full Form in Hindi – स्वचालित टेलर मशीन

दोस्तो ATM क्या है और ATM Full Form के बाद आइये अब जानते है ATM के इतिहास के बारे मे .

ATM का इतिहास क्या है ? History Of ATM in Hindi

दोस्तो Automated Teller Machine का अविष्कार John Shepherd Barron ने किया था जिनका जन्म भारत मे ही हुआ था .

दुनिया की पहला ATM Machine लंदन शहर के बारक्लेज बैंक में 27 जून 1967 मैं लगाई गई थी .

लेकिन भारत मे पहली ATM मशीन HSBC (Hongkong and Shanghai Banking Corporation) द्वारा मुम्बई शहर में सन 1987 में लगाई गयी थी .

जॉन शेफर्ड बैरोन ने पहले Automated Teller Machine के लिए 6 अंकों का पिन नंबर रखने के बारे में सोचा था लेकिन उनकी पत्नी के लिए 6 अंकों का पिन याद रखना आसान नहीं था .

इसलिए बाद ने उन्होंने 4 अंकों का ATP पिन नंबर तैयार करने का फैसला किया जो कि आज तक 4 अंको तक ही सीमित है .

Atm के आविष्कार के बाद से ही सभी बैंकों ने इसका लाभ उठाना शुरू कर दिया था क्योंकि इससे उनके समय की भी बचत होती थी और कोई भी व्यक्ति अपने पैसे बहुत ही आसानी के साथ निकाल सकता था .

ATM कैसे काम करता है ? How ATM Works in Hindi

दोस्तो ATM machine से पैसे निकालने के लिये आपको atm मशीन के अंदर अपना plastic atm card डालना होता है जो कि आपको बैंक की तरफ से दिया जाता है .

कुछ atm machine में आपको अपना कार्ड गिराना होता है और कुछ machines में कार्ड को swipe करना होता है .

Read Also —

  • Online Internet से पैसे कैसे कमाये – Internet से पैसे कमाने के 20 Best तरीके
  • Share Market क्या है ? What is share market in hindi ?

इन cards में एक magnetic strip के रूप में आपके खाते से सम्बंधित जानकारी होती है इसीलिए आप जब भी अपना कार्ड स्वाइप करते है तो मशीन को आपके खाते की जानकारी मिल जाती है .

जिसके बाद वो आपसे आपका pin number मांगती है जिसके सफलतापूर्वक डालने के बाद आप atm से पैसे निकाल या जमा कर सकते है .

ATM Machine के क्या-क्या फायदे है ?

दोस्तो ATM ( Automated Teller Machine ) के फायदे आप नीचे दिए गए points के माध्यम से आसानी से समझ सकते है .

1.स्वचालित टेलर मशीन का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आप किसी भी समय atm मशीन से अपने पैसे आसानी से निकल और जमा कर सकते है .

2. आप Atm का इस्तेमाल पैसे निकालने के साथ-साथ अपना balance चेक करने के लिये भी कर सकते है .

3.Atm की मदद से आप इंटरनेट की सहायता से घर बैठे ही कुछ भी online खरीद सकते है या फिर किसी को पैसे भेज सकते है .

4.atm machine से आप अपना atm पिन भी चेंज कर सकते है और अपने account का स्टेटमेंट भी निकाल सकते है .

5.आज आप atm से ही अपने मोबाइल का रिचार्ज और बिल पेमेंट भी कर सकते है .

6.Atm की वजह से ही हमे बैंक की लाइन में नही लगना पड़ता है और हम अपने समय की बचत करते हुए आसानी से पैसे भी निकाल सकते है .

Must Read – 20+ Small Business Ideas in Hindi – कम खर्चे में शुरू करने वाले व्यवसाय

तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि ATM क्या है , ATM Full Form क्या है और ATM कैसे काम करता है ?

लेकिन अगर आपके मन मे इससे related अभी भी कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में comment करके पूछ सकते है .

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी share करे जिससे उन्हें भी ATM Full Form और ATM कैसे काम करता है इससे सम्बन्धित जानकारी मिल सके .

The post ATM क्या है , Full Form और ATM कैसे काम करता है ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

ATM क्या है , Full Form और ATM कैसे काम करता है ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×