Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

LTE और VOLTE क्या है ? LTE Full Form क्या है और LTE और VOLTE मैं क्या अंतर है ?

क्या आप जानते है कि LTE और VOLTE क्या है ? LTE Full Form क्या है और LTE और VOLTE मैं क्या अंतर है ?

अगर आप इन सभी सवालों से अभी तक अनजान है या आप ये पता लगाना चाहते है के LTE FULL FORM क्या है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है आज हम यही जानेंगे कि LTE और VOLTE क्या है ?

दोस्तो जबसे Reliance Jio ने अपना Unlimited Calls और Data देने वाला ऑफर लांच किया था तभी से हर व्यक्ति ये जानना चाहता था कि उनका Phone 4G है या नही और उनका Phone LTE है या VOLTE .

अब जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदते है तो हम ये ज़रूर चेक कर लेते है कि वो Lte या Volte है या नही जिससे कि हमे बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े .

    • Read Also –
    • Adnow क्या है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
    • Online Internet से पैसे कैसे कमाये – Internet से पैसे कमाने के 20 Best तरीके
    • DP क्या है ? Full Form Of DP in Hindi

हम सभी Lte और Volte Phone का इस्तेमाल तो करने लगे है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ये LTE और VOLTE क्या है ये कैसे काम करता है और LTE Full Form क्या है .
तो आइये आज इसी बारे में चर्चा करते है की Lte और volte क्या है और full form of lte and volte in hindi .

LTE क्या है ? LTE Full Form In Hindi

दोस्तो LTE एक 4G मोबाइल नेटवर्क है जो कि Mobile User को High Speed Internet प्रदान करता है जिसमे की आपको 50-100Mbps तक कि इंटरनेट speed मिल सकती है .

जिसमे की download speed 100 Mbps और Uploading Speed 50 Mbps मानी जाती है लेकिन ये अभी तक सिर्फ theory तक ही सीमित है .

LTE Full Form – Long Term Evolution है, Lte के द्वारा हम voice calling भी कर सकते है लेकिन इसके लिए मोबाइल user को अपने नेटवर्क में थोड़ा बदलाव करने की ज़रूरत पड़ती है जिसके लिए voice और data के लिए अलग-अलग बैंड की आवश्यकता पड़ती है .

दोस्तो LTE को हम Normal 4G भी कह सकते है क्योंकि इसे सिर्फ इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ही बनाया गया था ,अगर आप एक Lte स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है और आपके पास कोई call आ जाता है तो ऐसे में आपका इंटरनेट नही चलता है.

मतलब की आप एक समय मे Lte phone के द्वारा एक ही काम कर सकते है या तो आप इंटरनेट चला सकते है या फिर आप calling कर सकते है .

अगर आप LTE फ़ोन में VIDEO CALLING करते है तो इसके लिए आपको किसी Third Party App (Skype,Duo,etc) की मदद लेनी पड़ती है इसके साथ ही आपको Lte फ़ोन में आपको 4G सिस्टम को सपोर्ट करने वाले सभी फीचर्स नही मिलते है .

दोस्तो LTE क्या है और LTE Full Form क्या है ये आप लोगो को पता चल गया होगा आइये अब जानते है कि VOLTE क्या है ?

VOLTE क्या है ? Volte Full Form In Hindi

अगर आपने LTE क्या है इसे अच्छे से समझ लिया है तो फिर आपके लिए VOLTE क्या है इसे समझने में ज़्यादा आसानी होगी क्योंकि असल मे VOLTE को LTE का ही Upgraded System कहा जाता है .

VOLTE Full Form – Voice Over Long Term Evolution या Voice Over LTE है .

Volte में आपको वो सारी कमीया नही मिलती है जिसका सामना आपको एक LTE स्मार्टफोन में करना पड़ता है इसिलये हम इसे Full 4G कहते है क्योंकि ये 4G के सभी फीचर्स को support करता है .

  • Read– Online घर बैठे पैसे कैसे कमाये ?
  • Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ?
  • Paise Kamane Ke 5 Best Apps

इसमे आपको इंटरनेट के साथ-साथ Video Calling का विकल्प भी मिल जाता है जिसके लिए आपको किसी third party app की ज़रूरत नही पड़ती है और calling भी आप HD quality में कर सकते है .

Volte की एक सबसे बड़ी खासियत ये भी है कि आप इसमें इंटरनेट के साथ ही calling की सुविधा का लाभ भी उठा सकते है यानि कि आप एक ही समय मे calling और internet दोनो इस्तेमाल कर सकते है .

LTE और VOLTE में क्या-क्या अंतर है ?

LTE और VOLTE के बीच का अंतर आप नीचे दिये गए POINTS के माध्यम से आसानी से लगा सकते है :

1.LTE को हम Normal 4G कहते है जबकि VOLTE को Full 4G कहा जाता है .

2.LTE को सिर्फ इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ही बनाया गया था जबकि VOLTE से आप इंटरनेट और voice calling दोनो कर सकते है .

3.LTE में इंटरनेट और Calling दोनो एक साथ नही कर सकते है जबकि VOLTE में आप बिना किसी परेशानी के एक ही समय में Calling और Internet दोनो का इस्तेमाल कर सकते है .

4.LTE में आप सिर्फ Normal Call कर सकते है जबकि VOLTE में आप HD Calling भी कर सकते है .

5.LTE में वीडियो कॉल करने के लिए आपको किसी third party app की आवश्यकता पड़ती है जबकि Volte में आप बिना किसी app के directly ही video calling कर कर सकते है .

आपका स्मार्टफोन LTE है या VOLTE ?

अगर आपको ये नही पता है कि आपका फोन LTE सपोर्ट करता है या VOLTE तो इसका पता आप आसानी से लगा सकते है .

आप चाहे तो इंटरनेट पर अपने मोबाइल के फीचर्स देख सकते है या फिर आपका स्मार्टफोन के पैकिंग बॉक्स पर आपको इसकी जानकारी मिल जायेगी .

इसके अलावा आप अपने फ़ोन को एक बार बन्द करके OPEN करे और इंटरनेट की सुविधा चालू करदे तो signals के पास ही आपको VOLTE लिखा हुआ दिख जायेगा अगर आपका स्मार्टफोन VOLTE है तो अगर नही है तो वहा पर 3G,4G लिखकर आयेगा.

दोस्तो मैं तो आपको यही सलाह दूंगा की जब भी आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदे तो VOLTE 4G ही खरीदे जिससे कि आप सभी 4G फीचर्स का लाभ उठा सके और आपको Third party apps का सहारा न लेना पड़े .

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको LTE और VOLTE क्या है ? LTE Full Form क्या है और LTE और VOLTE मैं क्या अंतर है ? इसके बारे के पूरी जानकारी मिल गयी होगी और अब आप कोई भी नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये ज़ुरूर चेक करेंगे कि वो lte है या Volte .

लेकिन अगर आपको अभी भी इसके बारे में कोई सवाल है तो आप बिना किसी झिझक के नीचे comment box में comment करके हमसे पूछ सकते है .

The post LTE और VOLTE क्या है ? LTE Full Form क्या है और LTE और VOLTE मैं क्या अंतर है ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

LTE और VOLTE क्या है ? LTE Full Form क्या है और LTE और VOLTE मैं क्या अंतर है ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×