Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये ? पैसे कमाने की 5 बेस्ट Apps

क्या आप जानते है कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाये जाते है या मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये जाते है ?

हेलो दोस्तो,आज के दौर में android मोबाइल तो हम सभी use करते है और अपने मोबाइल में अलग अलग फीचर्स को use करने के लिए हम कई तरह की Apps भी install करते है लेकिन आज में आपको बताऊंगा की मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये जा सकते है.

Playstore पर आज ऐसी बहुत सी Apps मोजूद है जिससे आप बिना कोई पैसा खर्च किये हज़ारो रुपये तक आसानी से कमा सकते है और इसके लिए आपको किसी महंगे मोबाइल या फिर 4G इंटरनेट की ज़रूरत भी नही है.

बल्कि आप अगर 2G,3G इंटरनेट इस्तेमाल करते है तो भी आप Apps Se Paise Kama सकते है बस आपको उसका तरीका पता करने की ज़रूरत है और आज इस आर्टिकल में आप यही सीखेंगे की मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये जा सकते है.

लेकिन मैं आपको ये बात पहले ही बता देता हूं कि Google playstore पर मोजूद ज़्यादातर Apps fake होती है सिर्फ 10-20% Apps ही ऐसी होती है जो पैसे देती है बाकी Apps आपसे अपना काम तो करवा लेती है लेकिन जब पैसे देने का वक़्त आता तो कोई न कोई बहाना बना देती है इसीलिए किसी भी App को use करने से पहले उसके बारे मे अच्छी तरह से पता करले.

● इसे भी पढ़े –

Uc News App Se Paise Kaise Kamaye ?

पैसे कमाने वाली Apps पैसे क्यो देती है ??

मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये ये तो हर कोई जानना चाहता है लेकिन उससे पहले सभी के मन मे ये सवाल होगा कि आखिर ये Apps आपको पैसे क्यो देती है ? पैसे देने से इनका क्या फायदा होगा ?

इन सभी सवालो का कोई एक जवाब नही है पैसे देने वाली Apps में से कुछ Apps ऐसी होती है जो ये चाहती है कि उनकी Apps ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के पास हो लगभग हर स्मार्टफोन में उनकी Apps Install हो इसी लिए वो अपना reward program शुरू करती है जिसके अंतर्गत आपको उनकी app को अपने दोस्तो से install करवाना होगा जिसके बदले में आपको कमीशन दिया जाता है,

और कुछ Apps ऐसी भी होती है जो सिर्फ पैसे कमाने के लिए बनाई जाती है उन Apps के owner अपनी Apps पर Google के Ads लगा देते है और वो owner हमसे उनकी Apps पर show होने वाले Ads को देखने को कहते है.

या फिर हमें कुछ Apps download करने को कहा जाता है या वीडियो देखने को कहा जाता है जिसके बदले में उन Apps के owner को एक भारी रकम मिलती है जिसमे से कुछ पैसे वो हमें भी दे देते है इस तरह से हम भी Apps Se Paise Kama लेते है .

तो आईये अब बिना देर किये जानते है कि मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये जाते है ..

मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये ? पैसे कमाने वाली 5 बेस्ट Apps :

अगर आप google playstore पर पैसे कमाने वाली Apps देखेंगे तो आपको हज़ारो की तादाद में Apps मिल जायेगी जो आपको पैसे देने का दावा करती है .

लेकिन बाद में वो Apps आपको धोखा दे देती है ऐसे में आपके लिए ये search करना कि कोनसी App real है थोड़ा मुश्किल हो जाता है आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज मैं आपको पैसे कमाने वाली 5 बेस्ट Apps के बारे में बताऊंगा जिन Apps को मैंने खुद भी इस्तेमाल कर रखा है और वो Apps 100% Real है.

1: Earn Talktime

Earn Talktime App मेरा सबसे पसंदीदा App है जिसे मैं सबसे ज़्यादा use करता हो इस App में पैसे कमाने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत नही करनी पड़ती है बस इस App में मोजूद कुछ ऑफर को आपको complete करना होता है.

जिसमे आपको कुछ apps install करनी होती है,अपने कमाये होये पैसे से आप recharge भी कर सकते है या फिर अपने पैसो को आप अपने paytm account में भी ट्रांसफर कर सकते है.

इस app में आपको सबसे ज़्यादा पैसे अपने friends को refer करने के मिलते है अगर आप अपने एक friend को इस app को refer करते है और वो आपके भेजे गए लिंक से इसे install करके 1 ऑफर complete कर लेता है

तो आपको फ़ौरन ही Rs.9 मिल जाते है और उसके बाद भी मिलते रहते है इसी तरह से आप जितना ज्यादा इस app को refer करेगे आप उतना ज्यादा इस app से पैसे कमा सकते है.

Earn Talktime Download

2:4Fun

4Fun App एक बहुत ही अलग तरीके की app है जो आपको video देखने और videos को share करने के पैसे देती है .

जी हाँ दोस्तो सिर्फ वीडियो देखने और daily app को open करने के आपको पैसे मिलते है और इसमे आपको refer करने के भी Rs.7-10 मिल जाते है जितने ज्यादा लोगो को आप इस app को भेजेंगे उतने ही ज़्यादा आपको पैसे मिलते है तो आप इस app को use करके ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाये.

Download

3:Injoy

Injoy App में आपको कुछ ऑफर्स दिए जाते है जैसे की वीडियो देखना, गेम खेलना और posts करना जिसके complete करने पर आपको पैसे मिलते है .

और साथ ही आप इस app में daily आकर कई तरीकों से पैसे कमा सकते है इस app को refer करके भी आप मोबाइल से पैसे कमा सकते है .

App को refer करने के आपको Rs.5-10 तक मिल जाते है जिन्हें आप बाद में अपने paytm account मैं transfer भी कर सकते है.

Download

4: True Balance

True Balance एक ऐसा app है जो आपको फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज earn करने का मौका देता है इस app को install करते ही 1 ऑफर को पूरा करने के बाद आपको Rs.5-10 का bonus मिल जाता है और उसके बाद आप इस app को refer करके अच्छे पैसे कमा सकते है इस app की refer amount बदलती रहती है True Balance app से आप बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है.

True Balance Download

Refer Code – 27YCM8AP ( use this refer Code and earn bonus amount )

5.Whaff

Whaff एक इंटरनेशनल App है जो आपको डॉलर में पैसे देती है इस App में पैसे कमाना कोई ज़्यादा भारी काम नही है बल्कि आप इस app में कई तरीके से पैसे कमा सकते है सबसे पहले तो जैसे ही आप इस app को install करते है आपको 0.300$ बोनस के रूप में मिल जाता है उसके बाद आप यहा दिए गए ऑफर्स को use करके पैसे कमा सकते है जैसे कि कुछ survey करके,गेम खेलकर,app install करके,या फिर अपने मोबाइल को अनलॉक करके भी आप पैसे कमा सकते है,

Read– Online घर बैठे पैसे कैसे कमाये 5 आसान तरीके

इस app में भी आपको बाकी app की तरह refer and earn प्रोग्राम मिल जाता है जिससे आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते है और बाद में अपने कमाये हुए पैसो से अमेज़न,फ्लिपकार्ट,प्लेस्टोर,का gift card खरीद सकते हैं या फिर आप अपने पैसो को अपने PayPal account मैं भी भेज सकते है .

WH AFF Download

Invitation code : [ IQ06620 ] and get $0.300!!!

दोस्तो इन सभी apps का use करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है वो भी सिर्फ अपने मोबाइल से तो दोस्तो आज मैंने आपको इस article में बताया की मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये जाते है ?

  • फ्री में Android Mobile App कैसे बनाये Full Guide

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने मोबाइल से पैसे कमाना शुरू कर देंगे लेकिन अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप नीचे comment box में comment करके मुझसे पूछ सकते है और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी share करे जिससे वो भी सीख सके कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाये …

  • Read Also –
  • Adnow क्या है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
  • Online Internet से पैसे कैसे कमाये – Internet से पैसे कमाने के 20 Best तरीके

The post मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये ? पैसे कमाने की 5 बेस्ट Apps appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये ? पैसे कमाने की 5 बेस्ट Apps

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×