Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Online Internet Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke 20 Aasan Tarike

पैसे कमाना तो हर कोई चाहता है लेकिन बेरोज़गारी के इस बढ़ते हुए माहौल में जहाँ job मिल पाना आज बहुत मुश्किल काम हो गया है पैसे कमाने का सही स्रोत ढूढ़ पाना भी कोई आसान नही है .

वैसे तो पैसे कमाने के इतने ज़्यादा तरीके मोजूद है की उन्हें गिना भी नही जा सकता है लेकिन अगर सही तरीका आपको मिल जाता है तो फिर आपको पैसे कमाने से कोई नही रोक सकता है.

आज में आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताऊंगा जो आप अपने घर बैठे भी कर सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है.

बहुत से लोग google पर सर्च करते रहते है कि Internet Se Paise Kaise Kamaye Jate hai , Online Ghar Betha Internet Se Paise Kaise Kamaye , Internet Se Paise Kamane Ke Tarike , Net Se Paise Kaise Kamaye, Website Se Paise Kaise Kamaye , Youtube Se Paise Kaise Kamaye , Computer Se Paise Kaise Kamaye , etc .

कुछ लोगो को तो Internet Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में सही जानकारी मिल जाती है लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जिन्हें पूरी जानकारी नही मिल पाती है.

तो दोस्तो आज मैं आपको Internet Se Paise Kaise Kamaye 20 Tarike के बारे में बताऊंगा .

आप अपनी सहूलियत और पसंद के हिसाब से कोई भी तरीका चुन कर उससे पैसे कमा सकते है.

Internet से पैसे कितने दिन में कमाये जा सकते है ?

Internet Se Paise Kaise Kamaye ये जानने से पहले आपके मन मे ये सवाल ज़रूर होगा.

आप पैसे कितने दिन में कमा सकते है इसकी कोई तय सीमा नही है ये आपके ऊपर और आप जो काम कर रहे है उसके ऊपर निर्भर करता है .

क्योंकि कुछ online work ऐसे होते है जिससे आप फ़ौरन ही पैसे कमाना शुरू कर देंगे लेकिन कुछ ऐसे भी है जिसमे आपको थोड़ा time या ज़्यादा time भी लग सकता है .

आज Internet Se Paise Kamane वाले ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने कुछ ही दिनों में अच्छे पैसे कमाना शुरू कर दिया है ,लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो काफी समय के बावजूद भी पैसे नही कमा पाये.

Online Internet Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke 20 Aasan Trike :

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये – ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के 20 आसान तरीके, दोस्तो जितने भी तरीक़े आज में आपको बताने जा रहा हू वो सभी एकदम safe है कोई भी तरीका illegal नही है.

आप अपने interest के हिसाब से ही अपने लिए पैसे कमाने का सही तरीका चुने क्योंकि जिस चीज़ में आपका ज़्यादा interest होगा उसमे आप ज़्यादा पैसे भी कमा पाएंगे .

तो चलिये दोस्तो अब बिना किसी देरी के अब मैं आपको घर बैठे पैसे कमाने के 20 आसान तरीके बताता हूं .

1. Blogging Se Paise Kaise Kamaye :

Blogging एक बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का अगर आपको लिखने का शौक है तो आप अपने interest के हिसाब से एक ब्लॉग बनाकर उसपर लिख सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है.

Read Also —

Free Mai Website/Blog Kaise Bnaye full guide

Free Blog Bnane Ke Bad Kya Karna Chahya

अपना blog बनाने के लिए आपको कुछ भी पैसे खर्च करने की ज़रूरत नही है आप फ्री में भी ब्लॉग बना सकते है और इससे Ghar Baithe Online Paise Kamaye जा सकते है.

Blogging Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai ?

Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने ब्लॉग का traffic बढ़ाना होगा और जब आपका traffic बढ़ने लगे तो आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से connect करदे.

Read Also – Google Adsense क्या है और Adsense कैसे काम करता है ?

जिससे कि आपके ब्लॉग पर Adsense के ads show होने लगेंगे और जब कोई भी visitor आकर उन ads पर click करेगे तो उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे .

Adsense approve होना थोड़ा मुश्किल काम है अगर आपका adsense account approve नही होता है तो फिर आप adsense के alternative का इस्तेमाल करके ads लगाकर पैसे कमा सकते है.

Read–

Google Adsense Account Approve कैसे कराये – 10 Tips

इसके अलावा आप blogging करके अपने ब्लॉग से affiliate marketing, sponsorship,paid review,etc के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है .

2. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye :

जैसे जैसे ऑनलाइन shopping का क्रेज़ लोगो मे बढ़ता जा रहा है उसकी के साथ अब लोग दुकानों पर जाकर shopping करने के बजाय ऑनलाइन shopping करना ज़्यादा पसन्द कर रहे है क्योंकि ये बहुत ही आसान तरीका है जिससे समय की बचत के साथ-साथ आप घर बैठे कुछ भी खरीद सकते है .

लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है कि आप इन shopping sites के ज़रये भी पैसे कमा सकते है ?

आज ज़्यादातर सभी shopping sites आपको पैसे कमाने का मौका दे रही है .

आपको बस उस shopping site के affiliate program को join करना है उसके बाद कंपनी के products को sell करवाना होगा जिसके बदले में आपको भी commission दिया जायेगा.

Read Also — Affiliate Marketing Kya Hai Aur Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?

Affiliate program join करने के बाद आपको उस शॉपिंग site का एक अलग से dashboard मिलेगा जहाँ जाकर आप कंपनी के किसी भी product का एक affiliate link बना पाएंगे और उस link को आपको share करना है .

जैसे ही कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से उस product को खरीद लेगा उसके बदले भी आपको भी कुछ commission मिल जायेगा.

3.Youtube Se Paise Kaise Kamaye :

आप youtube पर videos तो देखते ही होंगे लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि आप भी youtube पर videos upload करके उससे पैसे कमा सकते है.

ऑनलाइन पैसे कमाने का youtube भी काफी अच्छा विकल्प है जिससे कोई भी पैसे कमा सकता है चाहे वो कोई normal user हो या फिर किसी field में expert.

ब्लॉग की तरह ही आप youtube पर भी adsense के ads को लगा सकता है और अपनी videos से पैसे कमा सकते है .

इसे भी पढ़े — Youtube Se Paise Kaise Kamaye Video Post Karke

अगर आपका आपकी videos viral हो जाती है तो आप इससे घर बैठे हज़ारो लाखो तक कमा सकते है. बस आपको अच्छी videos बनाकर youtube पर upload करनी है और आप भी youtube se paise कमाना शुरू कर देंगे .

4.Ebook Se Paise Kaise Kamaye:

अगर आप किसी विषय या किसी field के बारे में अच्छी जानकारी रहते है और आप उसके बारे में लिख भी सकते है तो फिर आप उस topic पर अपने घर बैठे ही Laptop, Computer के माध्यम से एक EBook लिख सकते है और उसे अपने मनचाहे दाम में बेच भी सकते है.

अपनी EBook लिखने के बाद आपको उसे ऐसी sites के ऊपर upload कर देना है जो कि EBook बेचती है जैसे कि Amazon Kindle एक मशहूर site है जिसपर जाकर आप अपनी Ebook को बेच कर उससे पैसे कमा सकते है .

5. Old Products Sell Karke Paise Kaise Kamaye :

आपके पास यकीनन ऐसी बहुत सी चीज़े होंगी जिनके इस्तेमाल करना अपने बन्द कर दिया होगा जैसे कि – Mobile, Laptop, Books,etc. बस आपको अपने पुराने समान को निकालना है जिसे आप बेच सकते है.

आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से उनका पुराना समान लेकर भी बेच सकते है . आज OLX, Quiker जैसी बहुत सी sites मोजूद है जहाँ आप अपना पुराना समान काफी अच्छे पैसो में बेच सकते है.

6.Photos Sell Karke Paise Kaise Kamaye :

अगर आपको Photos खीचने का शौक है और आप कुछ ज़बरदस्त photos खीच सकते है तो फिर आप अपने photos को बेचकर भी पैसे कमा सकते है.

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी sites मोजूद है जो आपके photos को खरीदने के लिए हमेशा तैयार रहती है जैसे की shutterstock,istockphoto,reativemarket,etc .
इनमें से किसी भी साइट पर जाकर आप अपने खींचे हुए photos को sell करके उससे पैसे कमा सकते है .

7. Mobile App Banakar Usse Paise Kaise Kamaye :

अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो फिर आप उसके लिए एक अलग से मोबाइल App बनाकर App Se Paise कमा सकते है.

लेकिन अगर आपके पास कोई वेबसाइट नही है तो भी आप एक App बनाकर पैसे कमा सकते है बस आपके पास App बनाने की जानकारी होनी चाहये .

जब एक बार आपका App बनकर तैयार हो जाये तो फिर आप उसे Google Play Store पर जाकर online कर सकते है और साथ ही आप windows,iPhone,iPad के लिए भी App बना सकते है.

8.Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye :

अगर आप एक teacher है या फिर किसी field के बारे में लोगो को teaching दे सकते है तो आप online teaching से पैसे कमा सकते है .

क्योंकि ज़्यादातर लोग आजकल offline course करने के बजाय घर बैठे online course करना ज़्यादा पसन्द कर रहे है. आप अपनी knowledge और interest के हिसाब से लोगो को teaching दे सकते है और पैसे भी कमा सकते है .

Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye Hai ?

Online Teaching देने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सी sites मिल जायेगी जहाँ पर आकर लोग online course सीखते है. जैसे कि Skillshare या फिर Udemy.

यहा पर रजिस्टर करके आप अपने online course को video या documents के ज़रये upload कर सकते है और अपने उस course की price भी set कर सकते है.

अब अगर किसी को भी वो course लेना होगा तो वो इन sites पर जाकर पैसे देकर उसे खरीद लेगा जिसके बाद ये sites अपना कुछ commission काटकर आपको बाकी पैसे दे देती है .

9.Freelancing Se Paise Kaise Kamaye :

अगर आपके पास कोई skill है जैसे कि Writing, Designing,Coding, Digital Marketing,SEO,Logo Designing,Link Building,etc तो फिर आप अपनी skills को बेचकर भी उससे पैसे कमा सकते है.

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग है जो अपना काम करवाने के लिये दूसरो को ढूंढते रहते है जो पैसे लेकर उनका काम करदे. अगर आप भी किसी काम मे माहिर है तो आप भी online अपनी skill को बेचकर उससे पैसे कमा सकते है .

ऐसी कई sites है जो आपको अपनी skills के ज़रये पैसे कमाने का मौका देती है जैसे कि Fiverr,Upwork,etc.

10. Domain Name Buy or Sell Karke Paise Kaise Kamaye :

आप domain name buy ओर sell करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है बस आपको unique domain name buy करना है और इसे sell कर देना है.

अगर मेरे ही domain name की बात करे तो मैने इसे जिस कीमत में खरीदा था आज में उससे ज़्यादा में बेच कर इससे पैसे कमा सकता हूं.

आप domain sell करने के लिए कुछ websites की भी मदद ले सकते है जैसे कि Flippa,Actions Godaddy,snapnames,etc यहा पर आप आसानी से आने domain को sell कर सकते है.

11. Article Sell Karke Paise Kaise Kamaye :

अगर आपकी writing skills अच्छी है तो आप online articles लिखकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है .

बहुत सी ऐसी websites मोजूद है जो अपनी website के लिए articles लिखवाने के पैसे देती है.

Online Article लिखकर sell करने के लिये आप iwriter,hirewriter जैसी वेबसाइट्स की मदद ले सकते है.

इन sites पर आपको एक बार अपना account बनाना होता है और उसके बाद आप जिस category पर article लिखना चाहते उसे select करे और अपने article को sell करके पैसे कमाये.

12.Social Networking Sites Se Paise Kaise Kamaye :

Facebook, WhatsApp,etc जैसी Social Networking Sites का इस्तेमाल तो हम रोज़ ही करते है लेकिन क्या आपको पता है कि आप इनसे भी पैसे कमा सकते है .

इंटरनेट पर ऐसी कई sites मोजूद है जो हमे अपने ads,products को promote करने के पैसे देती है.

इसके लिए हमें कंपनी की तरफ से अलग से एक referral link दिया जाता है जिसे हम share करना होता है.

Read — WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye Full Guide 5 Best Tarike

जब इस referral link को हम फेसबुक,whatsapp पर शेयर करते है और हमारे इस लिंक से कोई व्यक्ति कंपनी की website पर जाकर ads देखता है या कोई product खरीदता है तो हमे भी पैसे मिलते है .

13.Website Ko Buy or Sell Karke Paise Kaise Kamaye :

अगर आपके पास कोई popular website है जिसपर ज़्यादा traffic आता है तो आप अपनी उस वेबसाइट को बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है .

इसी तरह आप दूसरी वेबसाइट को भी खरीद सकते है और उससे भी पैसे कमा सकते है .

कई ऐसी websites है जिसकी मदद से आप online वेबसाइट buy or sell कर सकते है जैसे कि – Flippa,Website Acquire,Site Point Market,etc.

14.Voice Se Text Convert Karke Paise Kaise Kamaye :

अगर आपकी typing speed अच्छी है तो फिर ये तरीके आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है इसमें आपको voice को text में convert करके लिखना होता है जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है .

ये एक काफी simple तरीका है जिससे कोई भी पैसे कमा सकते है इसमे आपको एक voice clip दी जाती है जिसे आपको सुनना है और clip में बोले गये शब्दो को text में लिखना है .

Upwork,Elance360 जैसी कई sites है जहाँ पर आपको इस तरीके का काम करना को मिल जायेगा.

15.Link Short Karke Paise Kaise Kamaye :

इस तरीके में आपको अपने link को link shortner की मदद से short करना है और उस short link को आपको share करना है अब आपके उस link पर जितने ज्यादा click होंगे उतने ही ज़्यादा आपको पैसे मिलेंगे.

बहुत सी वेबसाइट मोजूद है जो link short करके पैसे कमाने का मौका देती है बस आपको एक बार रजिस्टर करना है और उसके बाद आप अपने जिस लिंक को short करना चाहते है उसे short करके copy कर लीजिए.

Adfly, LinkShrink, Linkbucks, etc जैसी popular वेबसाइट से आप अपने लिंक को short करके पैसे कमा सकते है.

16. Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye :

Online ऐसी बहुत सी sites मोजूद है जो आपको online survey complete करने और ads देखने के पैसे देती है.

सबसे पहले तो आपको online survey करवाने वाली trusted website को ढूढना है क्योंकि बहुत सी वेबसाइट fake होती है जो आपसे काम तो करवा लेती है लेकिन payment के time पर धोखा दे देती है .

जब आप ऐसी किसी site में sign up करते है तो उस site मैं आपको daily या weakly survey मिलते है जिसे आपको अच्छी तरह से complete करना है.
Survey complete होने के बाद आपको पैसे मिप जाते है.

16.Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye :

इस तरीके से कोई भी पैसे कमा सकता है क्योंकि मोबाइल तो हम सभी इस्तेमाल करते है और अपने मोबाइल में हम अलग अलग तरह की Apps भी install करते है.

आप अपने mobile से apps को install करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको इनमें से किसी App को install करना होगा.

Best Apps Mobile Se Paise Kamane Ke Liye :

1.Slide
2.Cashboss
3.TaskBucks

आपको इन apps को install करना है इन Apps में आपको कुछ offers दिए जाते है जिनके complete करने पर आपको पैसे मिलते है.

17. Data Entry Job Se Paise Kaise Kamaye :

Data Entry Job ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है इसमे किसी बात की कोई झंझट नही है अपना काम पूरा करते ही आपको payment मिल जाती है.

इस तरह के काम के लिये आपकी typing speed अच्छी होनी चाहये अगर नही है तो आप अभी से अपनी typing speed सुधार लीजिये.

Data Entry Job का काम करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे कि इस field मैं ज़्यादातर सभी वेबसाइट fake होती है इसलिए आपको काम करने से पहले website को चेक करना है कि website trusted है या नही .

18.Online Coding Jobs Se Paise Kaise Kamaye :

अगर आपकी coding अच्छी है और आप एक programmer है तो आप coding jobs से भी घर बैठे पैसे कमा सकते है.

Freelancer और fiverr जैसी websites से आप coding job आसानी से ढूंढ सकते है जहाँ आपको coding करने के बदले में पैसे मिलते है.

19.Template Design Karke Paise Kaise Kamaye :

अगर आपको template designing की अच्छो जानकारी है तो आप इससे भी अच्छे पैसे कमा सकते है.

हर एक ब्लॉग में लिए template की ज़रूरत तो पड़ती ही है लेकिन जो अच्छी themes होती है वो free नही मिलती है उनके लिये पैसे देने पड़ते है.

आप भी इसी तरह की कोई theme बनाकर उसे अच्छे दाम में बेचकर उससे पैसे कमा सकते है.

20. Logo Design Karke Paise Kaise Kamaye :

आजकल ये काम भी बहुत चल रहा है क्योंकि कंपनी अपने ब्रांड या वेबसाइट के लिये unique logo बनवाना चाहती है जिसके बदले में वो पैसे देने को भी तैयार रहते है.

Fiverr और Upwork वेबसाइट पर आपको logo design करना का बहुत सा काम मिल जायेगा जहा पर नये youtube channels और website अपने लिये logo बनवाने को कहती है.

आपको इसके अलावा भी Internet Se Paise Kamane के बहुत से तरीके मिल जायेंगे . अब आपको google पर और ज़्यादा search करने की ज़रूरत नही पड़ेगी की Internet Se Paise Kaise Kamaye .

मुझे उम्मीद है कि आपको Online Internet Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल गयी होगी और अब आप भी Ghar Baithe Paise Kamana शुरू कर देंगे.

मैंने इस पोस्ट में आपको यही कोशिश करी है कि इन Internet Se Paise Kamane Ke 20 Tarike मैं से आपको बहुत से तरीके मिल जायेंगे और आप भी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी share करे जिससे वो भी जान सके कि online ghar baithe internet se paise kaise kamaye जाते है.

लेकिन अगर आपको कोई बात समझ मे नही आई है तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते है.

Read– Online Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike

Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ? Paise Kamane Ke 5 Best Apps

The post Online Internet Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke 20 Aasan Tarike appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

Online Internet Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke 20 Aasan Tarike

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×