Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Google Adsense Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye Jate Hai ?

हेलो दोस्तो, Google Adsense एक ऐसा नाम है जिसे ब्लॉगर ,youtuber, और ऑनलाइन पैसे कमाने वाला हर व्यक्ति बहुत अच्छी तरह से जानता है क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाना वाला हर व्यक्ति ये चाहता है कि उसका Google Adsense पर account बन जाये फिर चाहे वो कोई वेबसाइट/ब्लॉग चलाने वाला ब्लॉगर हो या youtube पर वीडियो बनाकर अपलोड करने वाला कोई youtuber,

इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि google adsense एक ऐसा नेटवर्क है जो सबसे ज़्यादा पैसे देती है और लोग इससे लाखो रुपये महीना तक कमा रहे है. अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो google adsense एक काफी अच्छा विकल्प है लेकिन इसका मतलब ये नही है कि आप कुछ ही दिन में adsense से बहुत से पैसे कमाने लगेंगे इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही होगी क्योंकि बिना मेहनत के कोई भी चीज़ नही मिलती है. तो आज इस आर्टिकल में आपको मैं बताऊंगा की Google Adsense Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye Jate Hai ? Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai ?

इसे भी पढ़े –

Uc News App Se Paise Kaise Kamaye ?

Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye ?

Google Adsense Kya Hai ? Isse Paise Kaise Kamaye ?

Google Adsense एक ऐसा program है जो की ब्लॉगर और यूटूबर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है Adsense google का ही एक Cost Per Click (CPC) advertising network है जो की Publishers को अपनी वेबसाइट/ब्लॉग या फिर यूट्यूब वीडियो पर Ads लगाने के लिए देता है और ये Ads कई तरह के होते है जैसे कि automatic text,video, interactive,etc. सबसे अच्छी बात ये है कि adsense आप की site के topic के हिसाब से ads show करता है मतलब की अगर आप टेक्नोलॉजी से related आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डालते है तो फिर adsense भी आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही ads show करता है जिससे कि आपके visitors भी परेशान नही होते है ।

Read Also —

Free Mai Website/Blog Kaise Bnaye full guide

Free Blog Bnane Ke Bad Kya Karna Chahya

Adsense के ads अपनी site पर show कराने के लिए सबसे पहले तो आपके adsense account के लिए apply करना होगा जब एक बार आपका adsense account पूरी तरह से approve हो जाता है तो फिर आप adsense account को open करके ads अपनी site पर लगाकर पैसे कमा सकते है.

Google Adsense Kaise Work Karta Hai ?

Google Adsense Kya Hai ? ये जानने के बाद अब आपके मन मे ये सवाल होगा कि Google Adsense Kaise Work Karta Hai ? अगर आपने ये अच्छी तरह से समझ लिया तो फिर आपको adsense से पैसे कमाने से कोई नही रोक सकता है ।

सबसे पहले तो आपके लिए ये जानना ज़रूरी है कि Publisher और Advertiser किसे कहते है:

Publisher: Publisher मतलब की आप, जिसके पास कोई वेबसाइट/ब्लॉग या youtube channel हो .

Advertiser: कोई भी कंपनी या person जो अपने प्रोडक्ट,सर्विस को ads के माध्यम से वेबसाइट/ब्लॉग पर show कराना चाहता है.

जब किसी Advertiser को अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस promote करवाना होता है तो वो direct किसी वेबसाइट के पास न जाकर google adsense के through आपकी वेबसाइट पर ads show करवाता है जिसके बदले में वो google adsense को पैसे देता है जिसमें से कुछ पैसे adsense अपने पास रख लेता है और बाकी पैसे वो आप को दे देता है ।
मतलब की अगर किसी advertiser ने google को 100$ दिए है अपने ads show कराने के लिए तो आप कोई भी visitor आपकी site पर आकर उस ads पर click करता है तो google आपको 100$ में से 68% देगा है कि 68$ बनता है और बाकी का 32% google अपने पास रख लेता है । इसी तरीके से google adsense work करता है.

Read– Online Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike

Google Adsense Se Kitne Paise Kamaye Ja Skte Hai ?

Google Adsense से आप कितने पैसे कमा सकते है इसकी कोई एक तय सीमा नही है adsense की earning बहुत सी बातों पर depend करती है जैसे कि आपकी साइट पर traffic कितना है किस Country से कितना traffic आ रहा है किस topic पर आप आर्टिकल लिखते है , अपने अपनी साइट पर कितने ads लगा रखे है । और भी बहुत सी बातों पर depend करता है जितनी ज्यादा आपके ब्लॉग की ट्रैफिक होगी उतनी ज़्यादा अपकी earning बढ़ती जायगी क्योंकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपकी साइट पर आकर ads को देख रहे होते है और क्लिक कर रहे होते है । इन सभी बातों को अगर आप याद रखते है तो फिर आप google adsense से लाखो रुपये भी कमा सकते है बस आपको adsense की अच्छे से जानकारी हासिल करनी है ।

तो दोस्तों, अब आपको समझ आ गया होगा कि Google Adsense Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye Jate Hai ? साथ ही आपको ये भी पता चल गया होगा कि Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai ? लेकिन अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो फिर आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें ।

Read Also —

Top 6 UPI Wallet Apps Paise Send Krne Ke Liye

Media.net Se Paise Kaise Kamaye blog or website par ?

The post Google Adsense Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye Jate Hai ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

Google Adsense Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye Jate Hai ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×