Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Adsense account approve करने के लिए minimum कितना ट्रैफिक चाहिए

Hello दोस्तों www.hindifire.com पर आप सभी का स्वागत है | आज हर blogger अपने लिए कुछ न कुछ इनकम करना चाहता है | वेसे तो पैसे कमाने के लिए कई सारे option है ; जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, ads लगाना आदि | पर इनमे सबमे Adsense सबसे अच्छा है |

हर एक blogger का सपना होता हे google adsense का approve होना || लेकिन ये इतना आसन तो है नहीं इसके लिए बहुत सारा ट्रैफिक चाहिए |

आपने सभी ब्लोग्स पर पढ़ा होगा की adsense approve करने के लिए आपके per Day  1000+ visitor जरुरी है , या फिर कुछ लोग कहेंगे की 250+ तो होना ही चाहिए | क्या वाखी में इतने visitor होने जरुरी है |

न्यू blogger के मन में ये सवाल हमेशा घूमता रहता है, तो आज मैंने सोचा की एक पोस्ट इस पर लिख दी जाये ताकि कई सारे bloggers के मन का ये सवाल हल हो जाये और वो दुगुने जोश के साथ ब्लॉग्गिंग करने लग जाये ||
तो चलिए शुरू करते है ||

Adsense अकाउंट approve करने के लिए कितना ट्रैफिक चाहिए 

मैंने आपको उपर पहेल ही बताया है की जब भी हम ये चीज सर्च करते है तो हमें पता चलता है की minimum 1000+ या फिर 500+ visitor per day होना चाहिए | पर ये सब गलत है जब मैंने अपना google adsense अकाउंट के लिए applay किया था तो मेरे ब्लॉग पर मात्र 50+ visitor ही थे | इसका कारन ये था की में उस टाइम ब्लॉग्गिंग में बहुत ही नया था लेकिन मेरा adsense account 50 + visitor पर भी approve हो गया था |
तो इससे आप साफ -साफ़ समझ सकते है की google अकाउंट approve करने के लिए कितना ट्रैफिक चाहिए |

तो में नए blogger को एक ही बात कहना चाहूँगा की यदि आप इस बात से परेशान हे की आपका ब्लॉग approve नहीं होगा तो इस बात को दिमाग में से ही हटा दीजिये क्योकि में खुद भी इस बात से बहुत परेशान रहता था, इसके बजाय आप अपने ब्लॉग पर ही ध्यान दीजिये |


adsense अकाउंट approve कैसे करे 

उपर में आपको ये बात बता चूका हु कि इतने कम ट्रैफिक पर भी आप adsense के लिए applay कर सकते है ,
तो अब सवाल ये उठता है की इतने कम ट्रैफिक में सभी का अकाउंट approve हो सकता है ? 
जवाब हे नहीं !

क्योकि इसके कई कारन हो सकते हे, जैसे content, blog designing, importent pages and more.....

content :- 

content is the key of your blog ; जब मेने adsense के लिए applay किया तो बेशक मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ही कम था लेकिन मेरे ब्लॉग का content एक दम fresh था, fresh से मेरा मतलब हे की मेने content कही से भी कॉपी नहीं किया मेने खुद ही लिखा था | और में ये बात दावे के साथ कह सकता हु की अगर आपका content fresh हे तो आपका google adsense अकाउंट कभी भी disapprove नहीं होगा |
आप कभी भी इस बात को न सोचे की में adsense अकाउंट के लिए कब applay करू ? मेरा adsense account approve होगा या नहीं ? आप बस अच्छा और fresh content लिखे यक़ीनन पहली ही बार में आपका adsense अकाउंट approve जरुर होगा |

Blog designing :-

अबतक हम ये तो जान चुके है की content कितना importent हे हमारे ब्लॉग के लिए इसके साथ साथ आपको एक चीज पर ध्यान देना हे वो हे ब्लॉग की डिजाईन का | आपको अपने ब्लॉग की design को simple रखने की कोशिश करनी चाहिए, क्योकि simple design गूगल को ज्यादा पसंद आती है |

तो अब मेने आपके adsense के ट्रैफिक से रिलेटेड कई question हल कर चूका हु अगर कोई प्रॉब्लम या  confusion हो तो कमेंट कर बतावे ||




This post first appeared on Hindifire - Blogging, SEO, please read the originial post: here

Share the post

Adsense account approve करने के लिए minimum कितना ट्रैफिक चाहिए

×

Subscribe to Hindifire - Blogging, Seo

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×