Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Goverment Of India - Very Usefull Apps Details (Hindi)

》भारत में Digital करेंसी को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. Digital India के तहत Goverment ने कई ऐसे App लांच किये है जो आम लोगों की इससे जुड़ी Problems को दूर कर सकते हैं.
》साथ ही आम जनता बड़ी ही आसानी और सुरक्षित ढंग से Digital Transaction कर सकती है. इन Mobile App से सुरक्षित Tax भी भर सकती है साथ ही PANCARD बनवाने और GST फाइल करने में भी सरकार द्वारा launch की गई ये App आपकी मदद करेंगी. तो आइए जानते हैं ऐसी ही  App जो आपके लिए बहुत usefull साबित हो सकती हैं.




1.  Bhim App



》Bhim App के जरिए अब आपको विदेशी Payment गेटवे से छुटकारा मिल जाएगा. इस प्रक्रिया से आपकी जानकारी सुरक्षित रहेगी. Bhim App में सभी भुगतान NPCI अर्थात भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के जरिए सुरक्षित नेटवर्क में होंगे. Bhim App से आप सीधे Account में पैसे Transfer कर सकते हैं. इसके अलावा App के जरिए QR Code के जरिए Scan करके भी पैसे भेज सकते हैं.

👉🏻Download Now:- BHIM APP

2. UMANG APP




》Unified Mobile Application for New Age Governers  (UMANG)
》सेंट्रल, स्‍टेट और नगर पालिकाओं के काम करने की सुविधा प्रदान करता है. अगर आप indian citizen हैं और आप के पास Smartphone k साथ-साथ internet service भी है तो अपने फोन में UMANG App डाउनलोड कर सकते हैं.
》यह App English के अलावा सभी क्षेत्रीय भाषाओ में भी उपलब्‍ध है.
》इस App के माध्‍यम से users  Digital दस्‍तावेज और Certificate सरकारी कामों के लिए भेज सकते हैं और अपने Account में सुरक्षित रख भी सकते हैं.
》UMANG App को श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है जिसके जरिए आप अपने PF Account से पैसे भी निकाल सकते हैं.
》इस स्‍कीम के माध्‍यम से देश के 4 करोड़ से ज्‍यादा लोग लांभांवित होंगे. UMANG के जरिए केंद्रीय, राज्‍य और लोकल स्‍तर के 100 से अधिक सरकारी काम किए जा सकते हैं जैसे PAN और ADHAR के लिए आवेदन करना आदि.

Download Now :-UMANG APP


3. CBEC GST App



》इस App को वित्‍त मंत्रालय, केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क और सीमा शुल्‍क मंत्रालय के द्वारा बनाया गया है.
》यह App करदाताओं को GST और TAX से परिचित कराने के लिए बनाया गया है. यह करदाताओं को आसानी से GST से संबंधित सूचनाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है – GST, GST कानूनों और नियमों, नवीनतम अपडेट, पूछे जाने वाले प्रश्न आदि के लिए माइग्रेशन.
》User APA के माध्यम से CBEC Helpdesk से भी संपर्क कर सकते हैं.

👉🏻Download Now:- CBEC GST App

👉🏻

4. Ayakar Setu App



》यह App भारत Goverment ने आयकर रिटर्न फाइल करने की सुविधा के लिए बनाया है.
 》Aykar Setu App करदाताओं और आयकरदाताओं के बीच एक सेतु का कार्य करेगा. साथ ही App से आप PANCARD बनवाने के लिए Apply कर सकते हैं और यहीं पर आप Adharcard को PAN से जोड़ भी सकते हैं.
》इसके अलावा य‍ह Income Tax Returne भरने के भी काम आएगा. यहां पर आप TDS कैल्‍कुलेसन भी कर सकते हैं.
👉🏻
Download Now:- Aayakar Setu App

Share.....this...information....Other.....People....and....help...other...people


This post first appeared on Maheshwaptricks, please read the originial post: here

Share the post

Goverment Of India - Very Usefull Apps Details (Hindi)

×

Subscribe to Maheshwaptricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×