Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मोनिका ने WhatsApp Bug Bounty Program से $1500 जीते

The post Rajavat appeared first on HindiHaiHum.com.

WhatsApp Bug Bounty Program – अगर आप प्रोग्रामिंग सीख रहे है या आप इसमें इंटरेस्ट रखते है तो ये जानकारी आपके लिए है। जैसा की आप जानते है। ज्यादातर कंपनियां अपने वेबसाइट या ऐप में खामी खोजने वाले को इनाम देती रहती हैं. इसके लिए कंपनी का Bug Bounty Program होता है.

ये इनाम WhatsApp में एक छोटी सी कमजोरी का पता लगाने पर दिया गया है. यह इनाम मिला है मोनिका अग्रवाल को। मोनिका एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और इससे पहले वह Swiggy और Traveloka जैसी बड़ी कंपनियों में काम भी कर चुकी है। उन्होंने NIT जमशेदपुर से B.Tech की डिग्री पूरी की है और वह फिलहाल Uber में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर काम कर रही है। वे जयपुर राजस्थान की रहने वाली है, और उन्होंने WhatsApp में Bug (कमी) निकालकर कमाई की है। कंपनी ने उन्हें इनाम के रूप में 1,500 डॉलर दिए है।

WhatsApp के LAST SEEN फीचर में कमी थी. जिस वजह से My Contacts Except के लिए लास्ट सीन प्राइवेसी सेट होने के बाद भी यूजर का लास्ट सीन किसी भी Receiver को दिखाई देता था. इस कमी को मोनिका ने Meta Whitehat के जरिए Meta कंपनी को रिपोर्ट किया. जिसके बाद कंपनी ने WhatsApp की उस कमी को ठीक कर दिया।

इस WhatsApp Bug की जानकारी जयपुर की रहने वाली मोनिका अग्रवाल ने आज तक से बातचीत करते हुए दी खुद दी है

Bug Bounty Program के द्वारा कई और भारतीयों को इससे पहले भी इस प्रकार के इनाम मिल चुके है। माइक्रोसॉफ्ट, Google, Apple आदि दूसरी बड़ी टेक कंपनियों ने भी इस प्रकार के इनाम अपने इन Bug Bounty Hunters को दिए है।

ऐसे ही अन्य Bug Bounty Hunters की कहानियाँ यहाँ से देखे। You can also report WhatsApp bugs and get reward.

FAQs –

How to report bug in WhatsApp and earn money?

Open WhatsApp then click on the 3 dot menu at the top right corner. Now You can see Help at the last. Click on it. Click Contact Us. Post your bug. You can also report to the metaverse.

The post मोनिका ने Whatsapp Bug Bounty Program से $1500 जीते appeared first on HindiHaiHum.com.



This post first appeared on HindiHaiHum.com - Best And Unique Information In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

मोनिका ने WhatsApp Bug Bounty Program से $1500 जीते

×

Subscribe to Hindihaihum.com - Best And Unique Information In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×