Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Google Ads क्या और कैसे काम करता है?

The post Sheelu appeared first on HindiHaiHum.com.

जब कोई website या blog बनाता है तो वह उसे Google में rank कराने की सोचता है| लेकिन इसके लिए आपकी website पर बहुत सारा traffic होना चाहिए और website पर traffic लाने का सबसे अच्छा तरीका होता है उसकी advertising करना|

वैसे तो advertising करने के बहुत सारे तरीके है ,लेकिन Google Adwords सबसे अच्छा advertising network है| जिसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है|

तो आइए जानते है कि Google Adwords क्या है? ,कैसे काम करता है और इसका account कैसे create करते है?

Google Adwords क्या है?

(What is google Adwords in hindi)

Google Adwords google द्वारा दी गई online advertising service है जिसकी help से आप अपनी website को ऑनलाइन advertise कर सकते है|

इस पर ads चलाने के लिए आपको google को पैसे देने पड़ते है लेकिन Google को पैसे तब pay करने पड़ते है जब कोई user आपके ads पर click करता है|

Google Adwords के कुछ महत्वपूर्ण terms है जिसके बारे में जानना बहुत जरुरी है| जैसे-

  • Keyword : आपको अपनी website के लिए ऐसे keyword select करने होंगे जिनका use करके आप अपने ads को चला सको| क्योंकि जब कोई उन keyword को google पर search करेगा तो वह आपकी website पर आएगा जिससे आपके पैसे कटेंगे|
  • Ad copy : इसका मतलब होता है कि आपका ad कैसा दिखता है|
  • Landing page : Ad पर click करने के बाद user जिस page पर पहुँचता है वह landing page होता है|
  • Quality Score : आपका ad user की जरूरत से कितना मिलता-जुलता है तो वह quality score होता है|
  • Ad Rank : आपका ad google में जिस position पर दिखाई देता है वह उसका Ad rank होता है|
  • Location : Google Adwords में आपको location पर बहुत ध्यान देना होता है कि आप किस area के लोगों को अपना ad दिखाना चाहते है|

Google Adwords account कैसे बनाए?

(Google Adwords par account kaise banaye?)

Google Adwords का use करने के लिए आपको इसका account create करना पड़ता है| इसके account को बनाने के लिए निम्न step follow करते है जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले Google Adwords पर click करे|
  • Sign in to Adwords का option आएगा तो आप simple पर click करे|
  • इसके बाद अपनी Gmail id को login करे|
  • Login करने के बाद Skip The Guided Setup पर click करे|
  • अब आपके सामने एक form open होगा जिसमे आपको सारी detail fill करना है|
  • इसके बाद save और continue पर click कर दे|
  • इस प्रकार आपका Google Adwords पर account बन जाता है|

Google Adwords कैसे काम करता है?

Google adwords kaise kare?

Google Adwords का use करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे kewords की list बनानी होगी जो आपकी website के लिए बहुत जरुरी हो| इसके लिए आप Google Adwords Keywords Tool या Traffic Estimator Tool की help भी ले सकते है|

यह tool आपकी website से related keyword को select करने में help करते है तथा हर keyword का खर्च भी बताते है| इसके साथ-साथ यह tool बताते है कि कितनी price में कितने click हो जाते है|

जब भी कोई user आपके ads से related keyword का use करके कुछ भी search करता है तो google search की गई website जिसे user ने open किया है उस पर advertiser के ads को show कर देता है| जब show किए गए ads पर कोई user click करके advertiser की website पर आता है| तो उसे google को पैसे pay करना पड़ता है|

Google Adwords use करने के फायदे –

Google adwords ke Fayde in Hindi?

जब भी कोई new website या किसी भी प्रकार के product की advertising करना चाहता है तो वह Google Adwords का use करता है क्योंकि इसका use करने से उन्हें बहुत से फायदे होते है| जैसे –

  • इसका use करके आप अपनी website के traffic को बढ़ा सकते है|
  • यह traffic बढ़ाने का SEO से भी अच्छा तरीका है|
  • यह किसी भी प्रकार के brand को promote करने का सबसे अच्छा तरीका होता है|
  • इसकी help से आप online तथा offline दोनों प्रकार के business को promote कर सकते है|
  • यह product buy करने की सबसे ज्यादा सम्भावना होती है क्योंकि यह पर product की picture ,price ,store का नाम आदि दिखाया जाता है|

तो दोस्तों अगर आप new blogger है और अपने blog या website पर traffic बढ़ाना चाहते है या फिर कम time में ही अपने product को बेचना चाहते है तो Google Adwords का use जरुर करे| क्योंकि Google Adwords आपके ad को उन लोगों को दिखाता है जो आपके product के बारे में जानना चाहते है|

जरूर देखे –

गूगल एडवर्ड्स (Google Adwords) और गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) क्या है?

The post Google Ads क्या और कैसे काम करता है? appeared first on HindiHaiHum.com.



This post first appeared on HindiHaiHum.com - Best And Unique Information In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Google Ads क्या और कैसे काम करता है?

×

Subscribe to Hindihaihum.com - Best And Unique Information In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×