Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best Credit Card for Bill Payment 2024-Freecharge Plus Credit Card

अगर आपका महीने का अधिकतर पैसा Bill चुकाने में ख़र्च होता है. चाहे बिल Broadband का हो या मोबाइल या electricity का। लगभग सभी तरह के बिल पर आपको बचत होने वाली है। आज का  article-Best Credit Card for Bill Payment 2024 खास आपके लिए है  Article पढ़ने के बाद आपकी सोच बदलने वाली है। Bills पर आपको इतनी बचत होगी कि आपको बिलो से प्यार हो जाएगा। एक एक करके पूरी Information में आपको देने वाला हूँ। Article पूरा पढ़े, हो सके तो Share करें। ताकि सभी लोगों को फ़ायदा मिल सके। तो आज में बात करने वाला हूँ – Freecharge Plus Credit Card के बारे में, तो आइये समझते हैं बारीक़ से बारीक़  information के बारे में –

Best Credit Card for Bill Payment-Freecharge Plus Credit Card

आइये अब इस Best Credit Card for Bill पेमेंट 2024 के फ़ीचर के बारे में एक एक detail जानते हैं। जो इसे अपने सेगमेंट का बेस्ट बनता है।


Joining/Annual Fee 

  1. Joining Fee – 350+GST(18%)
  2. Annual Fee – 350+GST(18%)
  3. Joining Fee पहले महीने की Statement में charge कर दी जाएगी। मतलब अगर आपने पहले महीने 100 Spend किये हैं। तो Statement 350+63+100=513 रूपए की आएगी।
  4. कार्ड पर Minimum खर्च की की कोई Condition नहीं है। आप चाहे तो 1 रूपए भी spend कर सकते हैं।
  5. सालाना 50000 खर्च करने पर Annual Fee माफ कर दी जाएगी।
  6. इसे भी पढ़े Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-2024
  7. इसे भी पढ़े Sukanya Samridhi Account – SSA (सुकन्या समृद्धि योज़ना)
  8. इसे भी पढ़े Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र )

मुख्य आकर्षण (Key Benefit)

कार्ड के Key Benefit निम्न हैं –

  • Unlimited Cashback-5% on Freecharge App Spend
  • Unlimited Cashback-2% on local Commute( Bus, Cab, Taxi) 
  • 1%Cashback on all Categories.
  • Fuel surcharge Waiver of Fuel Bills 
  • EasyDiner Axis Bank dining Experience in Partner Restaurant.
  • अगर आप के पास Freecharge app नहीं है। तो मेरे लिंक से Download करे और पाएं आकर्षक OfferClick-Me

Read More….

  • 2023-Post Office Saving Account। Feature। Interest Rate June-2023 
  • Post Office Recurring Deposit Account (RD)
  • National Saving Certificate(NSC) राष्ट्रीय बचत पत्र
  • Post Office Recurring Deposit Account (RD) 

किन पर नहीं मिलेगा Cashback

  • Fuel Spends
  • गिफ्ट कार्ड  खरीदने पर। 
  • EMI पेमेंट पर। 
  • Rent पेमेंट पर।
  • किसी Purchase को EMI में बदलने पर। 
  • वॉलेट को लोड करने पर।
  • सोने की खरीददारी पर। 
  • Cash लेने पर।
  • Outstanding Balance के पेमेंट पर।
  • कार्ड की फीस व कार्ड के कोई भी चार्जेज पर।

    कहाँ से लें, Freecharge Plus Credit Card

    आप दो तरह से इस कार्ड को लें सकते हैं –

    • Freecharge के APP से apply करने पर।
    • Axis बैंक के पुराने कस्टमर Axis बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं
    • अगर आप के पास Freecharge app नहीं है। तो मेरे लिंक से Download करे और पाएं आकर्षक OfferClick-Me
    • इसे भी पढ़े—->>Small Finance Bank FD and Best Interest Rates 2023

      डाक्यूमेंट्स कौन कौन से चाहिए 

      • PAN Card
      • Salary Slip
      • Photo
      • Address Proof

कार्ड को बेस्ट कैशबैक कार्ड बनाने वाली खूबियां 

कुल मिलाकर 4  बातें इस कार्ड को नंबर 1 बनाती हैं –

  1. पहली अनलिमिटेड 5% कैशबैक Forecharge App पर 
  2. Unlimited Cashback-2% on local Commute( Bus, Cab, Taxi)
  3. तीसरी  1% कैशबैक On All Categories 
  4. Real Cashback जो अगले महीने के कुल बिल से Minus हो जाता है।

क्यों लें ये कार्ड 

इस कार्ड को लेने के मुख्य कारण हैं –

  • यदि आप महीने में कई तरह के बिल पेमेंट करते हैं ।(5% cashback)
  • यदि आप Cab में ट्रेवल करते हैं। (2% कैशबैक) तो ये कार्ड आप के लिए है।
  • अन्य Payment (1% Cashback)
  • इसके अलावा Freecharge app पर अन्य ऑफर अलग से मिलते हैं, जिससे सेविंग और अधिक होती है।
  • साल के 50000 रूपए आसानी से खर्च हो जाते है बिल पेमेंट पर। यानि Annual Fee नहीं पड़ती है।
  • अगर आप के पास Freecharge app नहीं है। तो मेरे लिंक से Download करे और पाएं आकर्षक OfferClick-Me

READ MORE…….

  • Sukanya Samridhi Yogna – SSY
  • 2023-Post Office Saving Account। Feature। Interest Rate June-2023 
  • Post Office Recurring Deposit Account (RD)
  • National Saving Certificate(NSC) राष्ट्रीय बचत पत्र

Freecharge App से होने वाले Bill Payment

Best Credit Card for Bill Payment 2023-Freecharge Plus Credit Card को आप Freecharge app में save करके निम्न बिल पेमेंट कर सकते हैं –

  • Mobile Recharge(Prepaid+Postpaid)
  • DTH Recharge
  • Electricity
  • Rent Payment Via Credit Card
  • FASTag Recharge
  • केबल TV
  • Landline Bill
  • Broadband
  • Municipal Tax
  • Water
  • Gas(Piped+Book Cylinder)
  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट 
  • एजुकेशन fee 
  • अपार्टमेंट Fee
  • लोन Payment
  • Club and Association Fee
  • Insurance Etc.

क्या न करें

आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लें, ये बातें आप को हमेशा ध्यान में रखनी हैं-

  • Card का बिल पूरा पेमेंट करें। Minimum पेमेंट न करें। क्योकि Rest Amount पर 3.6% Par Month (52.86% Anually) का ब्याज लिया जाता है। जो कि बहुत-बहुत ज़्यादा है। और बैंक चाहते भी हैं की कस्टमर Minimum पेमेंट ही करें ताकि ज़्यादा लाभ कमाया जा सके।
  • Card से कभी भी कैश न निकालें इसमें भी बैंक फीस वसूलते हैं।
  • Card की लिमिट का 30% से अधिक खर्च न करें। इससे CIBIL स्कोर पर Impact पड़ता है।
  • Card की लिमिट इतनी रखें कि आप 15-20% तक उसे खर्च कर पाएं। उदहारण के तौर पे यदि महीने का खर्च 20000 करते है कार्ड से, तो Card की लिमिट 1 लाख रखें। यदि कार्ड कि लिमिट 2 लाख है तो कस्टमर केयर पर कॉल कर उसे 1 लाख करवाएं।
  • क्रेडिट कार्ड लेना तभी सही है जब आप उसका फायदा उठाना जानते हैं।

Read More …………………………

  • Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-2023
  •  KVP- किसान विकास पत्र
  • Time deposit in Post Office(TD in Post Office) 
  • Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र ) 
  • PPF In Hindi। Feature। Interest Rate। PPF Calculator

Expert Advice

ब हम इस आर्टिकल के सबसे Important पार्ट में आ गए हैं। जिसमे हम जानेंगे कि कैसे बचत को Maximum, करना है ,ये बताने वाले हैं –

  • गाड़ी में फ्यूल Freecharge Plus Credit Card से ही डलायें। 
  • Freecharge app के लिंक से ही Amazon/Flipkart से groceries खरीदते हैं। तो Extra 5% तक का कैशबैक मिलेगा।
  • ऑफलाइन में अगर मूवी, सुपर मार्किट आदि खर्च करते हैं तो कार्ड का ues करे ।
  • कुल खर्च साल का 50000 से अधिक होने पर  annual fee 423 रूपए माफ़ हो जाएगी।
  • बिल पेमेंट के लिए Freecharge app पर इस कार्ड का Use करे।(5% Cashback)
  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए CRED APP का use करें, अगर कार्ड का बिल 5000 हैं तो एक बार में 1000 हैं जमा करें, और 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें और 2-100 तक रोज कमाए। जो अगले बिल पर सीधे काम हो जाएगा। अगर 3 दिनों में 50 रूपए कैशबैक मिला हैं तो अगला बिल 1050 का करें ताकि 1050-50=1000 फिर 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें। और खूब कैशबैक earn करें।
  • लिंक से CRED APP Download करने पर आपको मिलेगा 250 रूपए पहले बिल पर Download
  •  इसे भी पढ़े-KVP। KVP Interest Rate। KVP Calculator। किसान विकास पत्र
  •  इसे भी पढ़े-Best Free Credit Card 2023 – Without Any Fee

आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर करें 

Telegram APP से जुड़े और पायें USEFUL INFORMATION सबसे पहले Clickme

WHATAAPP से जुड़े और पायें USEFUL INFORMATION सबसे पहले Click Me



This post first appeared on Gyanvyan, please read the originial post: here

Share the post

Best Credit Card for Bill Payment 2024-Freecharge Plus Credit Card

×

Subscribe to Gyanvyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×