Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How to make money on youtube? Q A youtube se peise keise kamate hain?

hello friends hindidot में आपका स्वागत है आज में आपको बताऊंगा की youtube से पैसे कैसे कमाते हैं

youtube क्या है

दोस्तो youtube एक google की वेबसाइट है जहाँ पर आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसके बदले youtube आपको पैसे देता है youtube दुनिया की सबसे popular site में से एक है जिसमे फेक होने का कोई चाँस नही है बस आपको इसकी शर्तों का पालन करना है

youtube से पैसे कैसे कमाते हैं

youtube से पैसे कैसे कमाते हैं आज में आपको इससे सम्बब्धित सवालो का जबाब दूँगा क्यूँकि इस विषय पर सबसे ज्यादा सवाल पुछे जाते हैं  क्या हैं वो सवाल आईए जानते है उनके जवाब जो आपको जानना जरूरी हैं

सवाल नम्बर . 1  

कई लोग सोचते हैं क्या ये सच है क्या इसमें कोई स्केम तो नहीं

ऊत्तर

जी हाँ youtube से पैसे कमाए जाते है और ये बिल्कुल लीगल है और हर महीने youtube partner इससे लाखों पैसे काम रहे हैं

सवाल नंबर . 2

कितने विडियो बनाने होंगे जिससे youtube पर अच्छी इन्कम हो जाये

ऊत्तर

ऐसी कोई tricks नहि है जिससे आप लाखो कमालें कुछ लोग एक ही विडियो से सुपर स्टार बन जाते हैं और कुछ लोगों को कही साल लग जाते हैं अगर आप youtube से लगातार कमाई या इन्कम करना चाहते हैं  तो लगातार विडियो बनाकर अप्लोड करते रहें और धीरे धीरे आपके ब्यू Subscribe और पैसे भी बढ़ जाएंगे

सवाल नंबर .3

मुझे पेमेंट डॉलर में मिलेगी क्या

ऊत्तर

youtube पर डिफाल्ट करेन्सि डॉलर है जब आप अपने अनलटिक्स देखते हैं तो उसमें सब डॉलर में ही दिखाई देता है लेकिन जब आपको पेमेंट मिलता है तो वह कन्वर्ट करके लोकल करेन्सि में ही मिलती है जैसे आप इंडिया में रहते हैं तो आपको इंडिया का पैसा मिलेगा और जो किसी अन्य देश का व्यक्ति है उसे उसी के देश का पैसा मिलता हैं

सवाल नंबर .4

पैसे कब मिलते हैं

ऊत्तर

अगर आपके इस महीने 100 डॉलर से ज्यादा जमा हो चुके हैं तो फिर अगले महीने की 22 तारीख को आपको पेमेंट मिल जाना चाहिए 

सवाल नंबर .5

मुझे पेमेंट कैसे मिलेगी 

ऊत्तर

कुछ समय पहले तक तो youtube चेक से पेमेंट करता था परन्तु आजकल पेमेंट डायरेक्टली लिंकड़ बैंक अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक रुप में ट्रांसफर की जाती है कुछ देशों में वेस्टन यूनियन की सुबिधा भी उप्लब्ध है 

सवाल नंबर.6

बैंक अकाउंट को ऐडसेन्स कैसे जोडते हैं

ऊत्तर

आप ऐडसेन्स की पेमेंट सेटिंग में जाकर के बैंक अकाउंट की डिटेल डाल सकते हैं  चलिए आपको थोडा इसके बारे में  समझा देते हैं 
सबसे पहले गुगल में  जाकर adsense.google.com लिख कर सर्च करें और साइट खुलने के बाद sign in पर  क्लिक करें और यदि आपके पास एडसेन्स का अकाउंट नही है तो फिर आप उसे create कर लें  sign in पर क्लिक करने के  बाद  आपको  बायी तरफ setting के निशान पर  क्लिक करना है उसके बाद एक छोटी सी विन्डो  खुलेगी और फिर उसमें आपको पेमेन्ट पर  क्लिक करना  है  अब आपके सामने Transaction history खुलेगी उसके बायी तरफ payments setting का option है उस पर क्लिक करें  सेटिंग खुलने के बाद add payment method पर क्लिक करके यहाँ पर अपने बैंक का पूरा कोड़ याने कि बैंक का जो स्विफ्ट कोड ब्रांच कोड और अकाउंट नंबर डालना होगा और यदि आपको नहीं मालूम है तो फिर आप अपने बैंक में जाकर मालूम कर सकते हैं या फिर अपने बैंक के कस्टमर केयर मे फोन कर के पता कर सकते हैं 

जब आप ऐडसेन्स पर अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लेते हैं तब ऐडसेन्स आपके बैंक अकाउंट में कुछ सेन्ट की एमाउंट भेजते है यह पता करने के लिए की आपके अकाउंट मैं सही से पेमेंट जा रही है या नहि और यदि transaction सही हुआ तो फिर आपको दोबारा या बार बार बैंक डिटेल डालने की जरूरत नही होती है
फिर हर महिने ऑटोमेटिक आपकी पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में पहुँच जाती है

सवाल नंबर.7

मेरी उम्र 18 साल से कम है तो फिर क्या मै youtube से पैसे कमा सकता हूँ

ऊत्तर

पैसे तो आप कमा सकते हैं लेकिन आपको पैसे नही मिल सकते हैं इसके लिए आपको आपने माँ या पापा की बैंक डिटेल्स देनी होगी और पैसे उनके बैंक अकाउंट मे आ जाएंगे

सवाल नंबर.8

क्या में facebook पर अपने video शेयर कर सकता हूँ

ऊत्तर

हाँ आप facebook पर शेयर कर सकते हैं इसके अलावा भी आप अन्य सोशियल साईट पर भी अपना विडियो शेयर कर सकते हैं

सवाल नंबर . 9

मैने सबकुछ सही किया परन्तु फिर भी मेरा एडसेंस अकाउंट approval नहीं हो रहा है ऐसा क्यों

ऊत्तर

ऐसा हो सकता की आपका वीडियो कॉपीराइट हो क्यूँकि कुछ लोग जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में वह दूसरो के वीडियो अपलोड कर लेते है या किसी टीवी के आगे कैमरा लगा कर उसका वीडियो बना कर अपलोड कर लेते हैं इस लिए उनका अकाउंट approval नहीं हो पाता है
आपको हमेशा अपने वीडियो अपलोड करने है जो आपने खुद बनाये है 

अंत मै आपको चार स्टेप बता रहा हूँ आपको ये चारों स्टेप पूरा करना है तभी आप youtube पैसे कमा सकते हैं 
  1.  आपका youtube channel verify होना चाहिये
  2. आपके चैनल पर मोनिटाइजेशन एनेबल होना चाहिए
  3. आपके youtube चैनल से एडसेंस अकाउंट जुडा होना चाहिए
  4. आपके विडियो भी मोनटाइजेशन होने चाहिए



This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

How to make money on youtube? Q A youtube se peise keise kamate hain?

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×