Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

computer tips and tricks

computer में virus का पता कैसे लगाते हैं


दोस्तो आज हम बात करेगें कि Computer में virus होने का पता कैसे लगाते हैं क्यूंकि कई बार जो हमारे कंप्यूटर में antivirus software होता है वो हमारे कंप्यूटर के वायरस की हमें नोटिफिशन नही देता है 

virus kya hai


virus एक ऐसा software है जिससे हमारे computer डेटा डिलिट करने या फिर हमारे computer से जरूरी जानकारी को हाँसिल करने के लिए बनाया जाता है और इस वायरस को हमारे कंप्यूटर में बड़े ही खुफिया तरीके से पहुँचाया जाता है जिसका पता हमें तब चलता है जब हमारे कंप्यूटर में कुछ दिक्क्त आती है 
जहाँ एक तरफ computer के program को कंप्यूटर सही तरीके से चलने के लिए बनाया जाता है ठीक उसी तरह से virus को हमारे computer को बिगाड़ने के लिए बनाया जाता है कंप्यूटर वायरस computer में मौजूद deta को corrupt कर सकता है और हमारे PC की hard disk में store किये गये deta को भी पूरी तरह से खत्म कर सकता है

आज के समय में सबसे तेजी से सायबर क्राईम बढ़ रहा है जो लोग सुरक्षा का ध्यान नही रखते है वो अक्सर सायबर क्राईम के शिकार हो जाते है

computer में वायरस का पता कैसे करें


दोस्तों computer वायरस का पता आपके antivirus से भी लग सकता है परन्तु जब कोई खतरना वायरस हमारे कंप्यूटर आ जाता है तब हमारे कंप्यूटर में मौजूद antivirus हमें इसकी notification नही देता है 
आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरिके से जिससे हमें यह पता चलता है की हमारे computer में वायरस है

जब आप हम अपने PC में कोई software download करते हैं और वह downlod नही होता है या फिर हमारा PC रिस्टार्ट हो जाता है तो इसका मतलब कि हमारे computer में virus आ चुका है

और यदि हमारे computer की स्पीड अचानक स्लो हो जाए तब भी PC में वायरस होने की संभावना रहती है 

यदि आपके PC में आपने कोई अपना अकाउंट खोला है और वह अपने आप बंद हो जाता है तो आप समझ ले कि आपके PC में वायरस आ चुका है 

कभी कभार ऐसा भी होता है कि जो आपके कंप्यूटर में डेटा है उसका साइज बदलने लगता है 

कई बार हमारे PC की स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाता है जिसे हटाने पर वह नही हटता है 
और कई बार हमारे कंप्यूटर में कई सारी फाइल बन जाती है और कंप्यूटर स्लो हो जाता है ऐसा किसी वायरस के कारण होता है 

hamare computer  me virus keise aata hai

आइये जानते हैं कि हमारे कंप्यूटर में वायरस कैसे आता है 
जब हम अपना ईमेल अकाउंट खोलते हैं तब उसमें अनजान ईमेल भी आजाते है जिसे ओपन करने पर हमारे कंप्यूटर में वायरस आ सकता है

और जब हम अपने कंप्यूटर पर किसी CD को लगाकर मूवी देखते है तब भी वायरस आने के चाँस होते हैं

और जब आप अपने मोबाइल या फिर pendrive को पीसी से कनेक्ट करते हैं तब भी हमारे कंप्यूटर में वायरस आ सकता है 

जब आप कोई song, movie, game downlod करते है उस समय वायरस आने की काफी संभावना रहती है 

कभी भी उस ads पर क्लिक न करें जिसमें लालच दिया गया हो

virus se keise bache


कभी भी उस साईट से download ना करें जिसपर आप पहली बार गए हो या फिर जिसके बारे में आपने कभी सुना ना हो 

जब आप अपने PC पर किसी अन्य devise को कनेक्ट करते है तो सबसे पहले उसे antivirus से स्केन करलें 

हमेशा paid antivirus ही यूज करें क्यूंकि free वाला कोई काम नही करता है 

और जब आप अपना ईमेल अकाउंट खोलते है तब उसमे जो अनजान मेल है उसे तुरंत डिलिट कर दें

जब भी आप antyvirus downlod करें Qquick heal, Mcafee, Avast, Norton  इन में से किसी को भी चुन सकते हैं
उम्मीद है की आपको मेरा यह artical पसंद आया होगा 


This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

computer tips and tricks

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×