Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

what is Bitcoin? बिटकॉइन क्या है?


यदि आप जानना चाहते हैं कि बिटकॉइन क्या है तो फिर ये आर्टिकल अंत तक पढ़ें


आप लोगो ने हमेशा इस रूपये के कई रूप देखे होंगे  जैसे भारतीय रूपये अमेरिकी डॉलर ब्रिटिश का पोंड जापानी येन और यूरोप का यूरो  इन तमाम करेंसी यों में से ज्यादातर करेंसी कागज या फिर प्लास्टिक की बनी होती है जिन्हें आप अपने आँखों से देख सकते है अपनी जेब में रख सकते हैं और इन्हें छु कर महसूस कर सकते हैं  आप जब भी किसी देश में जाते हैं आपको उसी देश की करेंसी इस्तेमाल करनी पड़ती है लेकिन क्या आप ऐसी करेंसी के बारे मै सुना है जो किसी को दिखाई नहीं देती है लेकिन फिर भी वो दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी बन गयी है 


हम Bitcoin की बात कर रहे हैं ये एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है 
अगर इंटरनेट एक देश होता तो शायद Bitcoin internet की राष्टीय करेंसी होती 
Bitcoin के बारे में आपमें से बहुत सारे लोगो ने नहीं सुना होगा और जिन्होंने सुना भी होगा उसमें से बहुत सारे लोग ये नहीं जानते होंगे की ये कैसे काम करती है और बिटकॉइन होता क्या है इसी लिए आज हम दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी के बारे मई आपको बता रहे हैं 


इसके एक सिक्के की कीमत आज की तारीख में 76000 रूपये है ये बात अलग है की ये सिक्का किसी को दिखाई नहीं देता है  क्यूंकि ये सिक्का डिजिटल सिक्का है 

           Bitcoin क्या है

Bitcoin दुनिया की पहली digital करेंसी है जो खास तौर पर डिजिटल दुनिया के लिए बनायी गयी है Bitcoin का इस्तेमाल पूरी दुनिया मै  कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है  Bitcoin के लिए कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कही भी पैसे भेज सकता है  और सबसे बड़ी बात ये है कि इस रकम के लिए किसी भी बैंक या एजेंसी की मदद नहीं लेनी पड़ती है  यानी आप जो भी पैसा किसी को भी भेजना चाहते हैं उस पैसे को सीधे अपने बिटकॉइन वॉलेट से दूसरे व्यक्ति के बिटकॉइन वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते हैं इस तरह से पैसे ट्रांफर करने पर आपको सिर्फ 2.5 सेंट यानि करीब 1.67 पैसे की फीस देनी होती है जोकि बहुत कम है दुनिया में लोग साधारण करेंसी  की जगह बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहे हैं 
अभी दुनिया में मामूली लेन देन के लिए बैंक का इस्तेमाल करना पड़ता है यहाँ तक कि किसी भी देश मै कितनी करेंसी का सर्कुलेसन होगा ये भी बैंक और वहाँ की सरकारें तय करती है  
लेकिन Bitcoin एक ऐसी व्यवस्था है जिस पर किसी एजेंसी या सरकार का कोई नियंत्रण नही है 
बिटकॉइन के जरिए लेन देन सीधे दो लोगों के बीच होता है ये एक ऐसा लेन देन है जिसमे जोखिम ना के बराबर है 
इस लेन देन में आपके पास नोट नही आते हैं बल्कि कुछ डिजिटल करेंसी कोड आते हैं और यही कोड आप तक पहुँची रकम होती है 


     Bitcoin कैसे काम करता है

2010 तक एक Bitcoin मातर् 6 रूपये का था लेकिन आज एक बिटकॉइन 76000 रूपये का हो चुका है Bitcoin की शुरूवात 3 जनवरी 2009 को संतोषी नाकामोतो ने की थी  लेकिन हम आपको बता दें की संतोषी नाकामोतो कौन है ये आज तक किसी को नही पता है लेकिन अलग अलग समय पर लोग संतोषी नाकामोतो होने का दावा करते रहते हैं लेकिन Bitcoin के असली जनक के बारे मै अभी तक किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नही है संतोषी नाकामोतो ने जब बिटकॉइन की शुरूवात की थी तब उनका मकसद इसे करेंसी में बदलना नही था बल्कि सिर्फ ये साबित करने का था की बिना किसी थर्ड पार्टी के भी लेन देन हो सकता है 
22 मई 2010 को पहली बार एक पिजा के बदले 10,000 बिटकॉइन देने की पेशकर्स की गयी थी यानी तब एक बिटकॉइन की कीमत सिर्फ दस सेंट थी या दस सेंट से भी काम थी लेकिन आज Bitcoin की कीमत कही गुना बढ़ चुकी है बिटकॉइन के प्रचलन में आने के बाद ज्यादातर लोग इसे खरीदने की कोशिश करने लगे हैं और अब बिटकॉइन की कीमत अब लगातार बढ़ती जा रही है 
दोस्तों उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि बिटकॉइन क्या है





This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

what is Bitcoin? बिटकॉइन क्या है?

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×