Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

how to root my android phone


hello friends आप लोगो ने phone Root के बारे में बहुत बार सुना होगा आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और ये भी बताएंगे की android phone root करने पर आपके phone को कितना फायदा और नुकसान हो सकता है 


android phone को दो तरह से root किया जाता है पहला PC और दूसरा मोबाइल app से जहाँ pc से root करना डिफिकल्ट होता है वही मोबाइल app से दो चार क्लिक से ही phone root हो जाता है यदि आप पहली बार फोन रुट करने जा रहे है तो बेहतर होगा की आप अपने फोन को किसी app के जरिये root करें


phone root करके आप उस app को भी download कर सकते है जो गूगल पर सिर्फ root फोन के लिए होती है और ये काफी काम की भी होती है फोन root होने के बाद आपके मोबाइल आप अपने फोन को फुल कंट्रोल कर सकते हैं 

Root karne ke fayde

मान लो कि आपको अपने फोन के system की किसी app को Delete करना है  जो कि बिना root के पॉसिबल नही है ram को बढ़ा सकते हैं 

किसी भी फोन में कम्पनी की तरफ से एक या दो बार ही अपडेट दिया जाता है और root होने के बाद आप कभी भी अपडेट कर सकते है

Root करने से पहले की सावधानियाँ

phone को root करने से पहले अपने फोन का बैकअप ले लें

फोन में से मैमोरी कार्ड को निकल लें

फोन की बैटरी को 60% या इससे इससे भी ज्यादा रखें क्यूँकि फोन root होने के बाद अपने आप से Restart होता है इस दौरान बैटरी यदि discharge हो जाती है तो फिर इसका बुरा असर फोन पर पड़ता है 

अपने फोन की सेटिंग में जाएं और फिर security पर क्लिक करें उसके बाद unknown sources पर क्लिक करके उसे चालू कर लें


App के द्वारा रूट करना 

जहाँ पहले एंड्रॉइड फोन को पीसी से ही root किया जाता था अब वही काम आप अपने ही मोबाइल से कर सकते हैं आप नीचे दिए गए app से आसानी से अपने फोन को root कर सकते हैं

1: kingoroot - ये app फोन को root करने के लिए सबसे अच्छा है और हर मोबाइल पर यह अच्छे से काम करता है मैने अपना फोन इसी app की मदद से root किया था

2: Root genius - ये app भी kingoroot की तरह ही आसानी से root कर देता है इसकी मदद से आप अपने फोन को कभी भी unroot कर सकते हैं 

3: V root - इस app से भी आप अपने फोन को root कर सकते हैं इस app की मदद से आप एक ही क्लिक करके अपने फोन को root कर सकते हैं

4: Temporary root - ये app फोन को temporary root करता है और जब आप अपने फोन को रिस्टार्ट करते हैं तब आपका फोन वापस unroot हो जाता है इस app से आप आसानी से अपने फोन को root कर सकते हैं और जब आप चाहे unroot कर सकते हैं बस आपको फोन रिस्टार्ट या बूट करना होगा 

Root करने के नुकसान


यदि आपने नया फोन लिया और आप उसे root कर लेते हैं तो फिर आपके फोन की वारंटी उसी समय खत्म हो जाती है जब आप फोन को roor करते हैं और इसके साथ ही कम्पनी आपको कोई भी अपडेट नहीं देती है अगर ज्यादा जरुरी हो तभी root करें 

root फोन को unroot कैसे करते हैं

हर कोई अपने फोन को root कर लेता है परन्तु जब फोन में root करने के बाद दिक्कत आनी सुरू होती है तो फिर हर कोई इसे unroot कर लेता है

unroo करने के लिए आपको  सबसे पहले super su app को install कर लें अब आप app को open करके setting में जाएं और वहाँ पर आपको full unroot का option दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आप अपने फोन को आसानी से unroot कर सकते हैं 





This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

how to root my android phone

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×