Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

how to change photo background android mobile app



Android mobile se photo ki background keise chang karte hain


हैलो दोस्तो आज हम जानेंगे की फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करते हैं 
आपने अक्सर सोशल  मीडिया पर देखा होगा लोग अपनी फोटो के पीछे से दुसरी जगह की फोटो लगा देते हैं जिसके बाद फोटो देखने में काफी अच्छी लगती है
ऐसी फोटो बनाने के लिए दो तीन फोटो की जरुरत पड़ती है जिन्हें आप आसानी से जोड़कर एक अच्छी फोटो तैयार कर सकते हैं  यदि आप अपने फोटो की बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले गूगल पर सर्च करके एक अच्छा सा फोटो खोजे जो कि आपके फोटो की बैकग्राउंड में अच्छा लगे और इसके बाद आप अपना एक ऐसा फोटो खींचे जिसके पीछे का कलर सफेद काला नीला या कोई और कलर

एक ही कलर की बैकग्राउंड की फोटो कैसे खींचे


आप ऐसी फोटो खीचने के लिए किसी दीवार के सामने खडे होकर ऐसी फोटो ले सकते है या फिर दीवार पर एक सिंगल कलर के परदे को लगा कर भी आप सिंगल कलर की फोटो को खींच सकते हैं 

फोटो खींचते वक्त किन बातों का ध्यान देना पड़ता है

 फोटो को खींचते वक्त हमेशा जहाँ से रोशनी आ रही हो उर ओर अपना चेहरा करें ताकि फोकस सीधे आपके चेहरे पर पड़े 
यदि आप फोटो को घर के बाहर खींच रहे हैं तो इसके लिए हमेशा ध्यान रखें बाहर तेज धुप ना हो फोटो  खींचने का सही समय सुबह और शाम का है क्यूँकि सुबह और शाम को तेज धुप नहीं रहती है

photo ka background change karein ke liye kon see app achhi hai

फोटो का background चेंज करने के लिए google play store पर आपको बहुत सारी app मिल जायेगी 
परन्तु हर किसी में photo के background को हटाने के लिए हर app में एक eraser tool दिया होता है इस्तेमाल करने में काफी समय लग जाता है और अच्छे से photo का background change नही हो पता है
फोटो की background चेंज करने के लिए सबसे अच्छी app adobe photoshop touch है जिसमें आप एक ही क्लिक से फोटो का background चेंज कर सकते हैं

photoshop touch app se photo ka background keise change karte hain

यदि आपके पास फोटोशॉप का app नहीं है तो पहले आप इसे google play store से डाउनलोड कर लें
downlod हो जाने के बाद app को open करलें
app के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

जब आप app को open करेंगे तो सबसे पहले आपको  1 No पर क्लिक करना है  उसके बाद आपको 2 No पर क्लिक करना  है अब आपके सामने आपके फोन की गैलरी खुल जायेगी वहाँ से आप उस image को सलेक्ट करें जिसका आप background चेंज करना चाहते हैं

  1 इसे देर तक दबाने से इसमें कुछ और आप्शन खुल जाएँगे उसके बाद
2 इस पर जाए 
3 अब quick selection tool पर जाये 
अब आपका टूल स्लेक्ट हो चूका है 
इसके बाद आपको उस कलर पर क्लिक करना है जिसे आप हटाना चाहते है
क्लिक करने के बाद वो एक सेलेक्शन बनाएगा ऐसे ही पूरी फोटो की background को selection कर लें

1 यहाँ पर क्लिक करें अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जैसा कि आपको फोटो में दिखाई दे रहा है
2 अब आप यहाँ पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने से ये विंडो हट जाएगी उसके बाद फिर आपको 1 पर क्लिक करना है और इस बार extract को स्लेक्ट करें अब आप देखेंगे कि आपकी ईमेज की background हट चुकी है
1 अब यहाँ पर क्लिक करें
2 यहाँ पर क्लिक करने पर आपके फोन की गैलरी खुल जाएगी वहाँ से आप वो फोटो चुन सकते हैं जिसे आप background बनाना चाहते हैं
1 यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको दोने फोटो साइड में दिखाई देगी
2 अब आप उस फोटो को देर तक दबाएँ और ऊपर की तरफ ले जाएं अब आपकी फोटो दिखाई देगी

इसके बाद आपको ऊपर दायीं तरफ & पर क्लिक करना है और उसके बाद transform पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपनी फोटो को कही भी सेट कर सकते है या छोटा बड़ा कर सकते हैं






This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

how to change photo background android mobile app

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×