Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Mobile ya laptop me 32bit or 64 bit kya hota hai


कई लोग mobile या laptop खरीदते वक्त अक्सर mobile में उसका camera कैसा है या कितने pixel का है उसका price क्या है या फिर उसमे RAM कितने GB की है बस यही देखते हैं।
और जब इन लोगों को लगता है की cemera ज्यादा pixel का है price भी ठीक है तो लोग अक्सर फोन को खरीद लेते है ऐसे लोगो को में यही कहूँगा की आप mobile या laptop को खरीदने से पहले उसका processor जरुर देख लें।

Processor क्या होता है

आप अच्छी तरह से जानते हैं कि androd phone और laptop में अधिक से अधिक app का यूज होता है।
इन्ही application के कारण आपका phone हैंग होने लगता है।
हैंग होने का असली कारण उसका processor होता है।
Processor का काम होता है कि डाटा को तेजी से प्रोसेस करना जिससे आपका phone या laptop तेजी से काम करे।

फोन या लैपटॉप की गति को बढ़ाने के लिए ही प्रोसेसर की जरुरत होती है जिसे bit कहते हैं।

           Bit क्या होता है

mobile या laptop की memory की सबसे छोटी इकाई को बाइट कहते है जब चार byte को मिला दिया जाता है तो उसे एक निब्बल कहते हैं
1 निब्बल = 4 बाइट ऐसे ही 8 बाइट के एक समूह को bit कहते हैं।

यानि 32 bit के मोबाइल या लैपटॉप का प्रोसेसर एक बार में 32 bit data को processor करता है और 64 बिट डाटा का processor एक बार में 64 bit प्रोसेस करता है 
यानि 32 बिट के मुकाबले दोगुना डेटा प्रोसेस करता है 
प्रॉसेसर को यह data process करने में RAM की जरूरत होती है 32 bit के computer में 4 gb तक की रैम saport करती है जबकि 64 bit processr में इससे ज्यादा की रैम की जरुरत होती है


उम्मीद करता हूँ कि आपको 32bit और 64 bit के बारे में अब मालूम हो गया होगा।



This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

Mobile ya laptop me 32bit or 64 bit kya hota hai

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×